Spiritual Gathering by Brahma Kumaris Sarguja

Sarguja (Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Mainpat Village in the Sarguja District of Chhatisgarh held a spiritual gathering at the newly constructed Samyak Bhawan Ski Garden Restaurant by Saroj Gaekwad. On this occasion,  Rajendra Gaekwad, Jail Superintendent of the area, Saroj Gaekwad, BK Vidya and other members of the local Brahma Kumaris fraternity were present.

BK Vidya, while speaking on this occasion said that in today’s time of fear and stress, spirituality is very relevant to keep oneself happy.  We can always control our mental environment,  even when we cannot do anything about the external situations.  Through Rajayoga,  we can harness the latent powers of our mind. We can easily face any situation with these enhanced capabilities.

Mr. Gaekwad said that to keep oneself peaceful,  spirituality is very important.  He got rid of stress within himself by listening to spiritual discourse.  Now, every task becomes easy when he does it after dedicating it to God.

News in Hindi:

ओम शांति। मैनपाट में सरोज गायकवाड जी के नवनिर्मित *सम्यक भवन स्काई गार्डन रैस्टोरेंट मेनपाट में एक आध्यात्मिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड जी ,सरोज गायकवाड जी के अलावा स्थानीय उपासक गण उपस्थित थे। इस अवसर पर बी के विद्या दीदी ने कहा- कि* वर्तमान समय *जहां भय और तनाव का वातावरण है ऐसी परिस्थिति में स्वयं को खुश रखने के लिए आध्यात्मिकता बहुत जरूरी है *क्योंकि हम परिस्थिति को तो ठीक नहीं कर सकते लेकिन मन की स्थिति को ठीक कर सकते हैं और हमारे मन में अद्भुत शक्तियां हैं अगर हम अंतर्मन में जाकर स्व चिंतन करें तो अंतर की शक्तियां जागृत होती हैं राजयोग के द्वारा स्वयं को पहचान कर पिता परमात्मा से संबंध जोड़ने से हमारे अंदर अद्भुत शक्ति शक्तियां जागृत होती है और विभिन्न परिस्थितियों में हम इन शक्तियों के द्वारा सामना कर सकते हैं तथा हर परिस्थिति में स्वयं को खुश रख सकते हैं गायकवाड़ जी ने कहा स्वयं को शांत रखने के लिए आध्यात्मिकता बहुत जरूरी है मेरे भी मन में तनाव था लेकिन थोड़ी देर ही आध्यात्मिक बातों को सुनकर मेरा मन भी शांत हो गया और जब हम कोई भी कार्य परमात्मा को सौंपकर करते हैं तो हर कार्य हमारे लिए सरल हो जाता है ।

Subscribe Newsletter