Spiritual Gathering And Inauguration Ceremony By Brahma Kumaris Sadabad

Sadabad ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Sadabad inaugurated upgradation of its Satsang Hall and Meditation Chamber with great fanfare. Brahma Kumaris sisters from Agra, Hathras, Bharatpur,  Kosikalan, Khurja, Dauji and Mursan, joined in the inauguration ceremony.

Rajyogini BK Sheela, Chief Speaker and Incharge of Agra Zone of Brahma Kumaris,  said that we must aim to give happiness to all. This way we can never remain unhappy.  This Hall and chamber will give Godly message and love to many.

Shweta Diwakar, Wife of Former Parliamentarian,  said that the power of Divinity and Purity is supreme. These can get rid of negative tendencies and addictions.  We feel bliss in the company of Brahma Kumaris sisters.

A lamp lighting ceremony was also held.

BK Seeta, Incharge of Brahma Kumaris in Hathras said that Brahma Kumaris have been providing spiritual education in this area for the past 55 years.  Brahma Kumaris is serving the society on spiritual level irrespective of caste or creed.

BK Kavita, Joint Incharge of Brahma Kumaris in Agra Zone and Incharge of Brahma Kumaris in Bharatpur,  congratulated everyone on this auspicious occasion.  Godly services and Remembrance are the best way to accumulate good deeds. For this, one should come to the center everyday and assimilate Godly knowledge in their lives.

Giriraj Kishore Sharma, Former Chairman of Mursan, said that today everyone is affected by stress. To get rid of stress, we should transform from within.

BK Bhavna, Incharge of the local Brahma Kumaris,  welcomed everyone to this occasion.  BK Jyotsana from Kosikalan,  BK Raj from Trans Yamuna, BK Manjari from Baipur Road Agra, BK Neelam from Khurja and BK Seema, also expressed their good wishes.

People from the Brahma Kumaris fraternity in Sadabad and its adjoining areas attended this program.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में सत्संग हाल व ध्यान कक्ष के नवीनीकरण का मंगलमय उद्घाटन बड़े धूमधाम से हुआ जहां आगरा, हाथरस, भरतपुर,कोसीकलां,खुर्जा,दाऊजी, मुरसान आदि से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीदीयो  ने रिबन काटकर ध्यान कक्ष व सत्संग हाँल  के नवीनीकरण का विधिवत रूप से उद्घाटन किया ।
 इस अवसर पर सर्वप्रथम दूरदराज से आयी राजयोगिनी दीदियों द्वारा परमपिता शिव परमात्मा को भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आगरा जोनल प्रभारी राजयोगिनी शीला दीदी ने कहां कि सर्व को सुख देने का लक्ष्य पूरा करना है खुश रहना है और एक दूसरे को खुशी का दान देना है खुशी का दान देने वाला कभी दुखी नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि इस सत्संग हाँल के माध्यम से अनेक भाई बहनों को परमात्म संदेश प्यार व स्नेह की प्राप्ति होगी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पत्नी बहन श्वेता दिवाकर जी ने कहा दिव्यता और पवित्रता की ताकत सबसे बड़ी है। जहाँ यह शक्तियाँ है वहाँ सारे व्यसन व बूराइया समाप्त हो जाती है। यहाँ पर हम सभी को पवित्रता की दैवीय दीदीयों के सानिध्य में आकर बहुत आनंद का अनुभव होता है।
कार्यक्रम में शुभ संकल्पों का दीप प्रज्वलन किया गया ।
समारोह में हाथरस जनपद प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी ने कहा कि सादाबाद की इस पावन भूमि पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा लगभग पिछले 55 वर्षो से आध्यात्मिकता की शिक्षा नित रोज दी जा रही है।  उन्होंने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था जाति धर्म से ऊपर उठकर एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में समाज की सेवा कर रही हैं।
कार्यक्रम में आगरा सह प्रभारी व भरतपुर जनपद प्रभारी राजयोगिनी कविता दीदी ने सभी को इस मंगलमय समारोह की शुभकामना देते हुए कहा सदा पुण्य की पूंजी जमा करने के लिए सबसे अच्छा साधन ईश्वरीय सेवा और परमात्मा की याद है। यह पूंजी जमा करने के लिए नित रोज इस ईश्वरीय विश्व विधालय में आकर ईश्वरीय शिक्षाओं को जीवन में धारण कर अपना यह मानव जीवन श्रेष्ठ बनाना है।
मुरसान के पूर्व चैयरमैन भ्राता गिर्राज किशोर शर्मा जी ने कहा आज हर व्यक्ति तनाव से पीड़ित है। तनावमुक्त होने के लिए हमे अपने आंतरिक जगत को परिवर्तन करना होगा,तभी बाह्य जगत परिवर्तन होगा।
स्थानीय प्रभारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहिन जी ने मंचासीन सभी राजयोगिनी दीदीयो का स्वागत एवं सभी को बहुत बहुत बधाई व शुभकानाएं व्यक्त की।
कार्यक्रम में ब्रहाकुमारी ज्योत्स्ना बहनजी कोसीकलां, राज बहिन जी ट्रांस यमुना आगरा, मंजरी बहिनजी बाईपुर रोड़ आगरा, नीलम बहिन जी खुर्जा,सीमा बहन जी आदि सभी ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की।

 ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े आसपास के अनेको भाई बहनो ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Subscribe Newsletter