Spiritual Exhibition And Free Medical Camp By Brahma Kumaris Dhigawa Mandi

Bhiwani ( Haryana ): The Brahma Kumaris of Dhigawa Mandi in Bhiwani, held a spiritual exhibition and drug de addiction exhibition at Pahadi Mata Temple on Navratri Festival.  On this occasion,  a free medical camp was also held, where free medicines were distributed to hundreds of people.

Dr. Ramkumar from Panipat, speaking on this occasion said that by strengthening the will power with Rajayoga,  any addiction can be overcome.  He made available electro herbal Homeopathic medicine for patients at this camp.

BK Shakuntala, Incharge of Bahal and Dhigawa Zone of Brahma Kumaris,  said that we must find time for self reflection. Introspection to change our inner tendencies is called spirituality. Pure thoughts are the required diet for our mind and intellect.

BK Poonam, Incharge of Dhigawa Mandi service center said that when we connect with Supreme Soul,  we receive the power to do impossible work, to face and survive difficult situations and decision making power.

Thousands of devotees from different parts of India caught a glimpse of the spiritual exhibition.  It inspired people to live a simple and drug addiction free life.

News in Hindi:

आज पहाड़ी माता मंदिर में नवरात्र मेले में चरित्र निर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवम नशा मुक्ति प्रदर्शनी के दौरान लगाए गए निशुल्क मेडिसन कैम्प में सैकड़ों लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई । पानीपत से पधारे हुए बी के डॉक्टर रामकुमार ने इस अवसर पर बोलते हुए बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति के आधार पर और राजयोग के अभ्यास से कड़े से  कड़ी नशे की आदत से मुक्त हुआ जा सकता है।  डॉ रामकुमार ने माता के दर्शन के लिए आए हुए श्रद्धालुओं की निशुल्क सेवा करते हुए इलेक्ट्रो हर्बल होम्योपैथिक दवा उIपलब्ध कराई ।  नशे के अलावा उन्होंने खाँसी, जुकाम ,बुखार ,एड़ी का दर्द ,एलर्जी और नसों के दर्द की दवा भी निशुल्क वितरित की।  बहल और ढिगावा क्षेत्र की संचालिका बीके शकुंतला ने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समय निकालकर माता के दर्शनों के लिए आए हैं ऐसे ही हमें अपने स्वयं के भीतर भी जाने के लिए समय निकालना चाहिए अपने स्वयं के सूक्ष्म चेकिंग अपने संस्कारों का परिवर्तन ही आध्यात्मिकता कहलाता है । जैसे शरीर के लिए भोजन आवश्यक है ऐसे ही हमारे मन बुद्धि के लिए शुद्ध विचार, श्रेष्ठ विचार और पवित्र विचार ही शक्तिशाली टॉनिक है । ढिगावा मंडी केंद्र संचालिका बीके पूनम ने कहा कि जब हम अपने को आत्मा समझ कर के उस सुप्रीम पावर परमात्मा के साथ  बुद्धि योग  जोड़ते हैं तो हमारे में उस परमात्मा की  शक्ति स्वता ही उतरने लगती हैं और हमारे में असंभव कार्य करने की शक्ति भी आ जाती है जिसके फलस्वरूप जीवन में सहन करने की, सामना करने की और समय पर निर्णय करने की शक्ति जागृत हो जाती है । नव निर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए  हजारोंश्रद्धालुओं ने लाभ लिया । इस कैम्प के द्वारा सैंकड़ों लोगों को सरल और नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा  मिली।  कार्यक्रम में बजरंग ,रिछपाल,महिपाल, सुमित्रा, ग्यारसी,सोमबीर,बी के अशोक,बी के मीनू ने भाग लिया ।

Subscribe Newsletter