“Spiritual Empowerment Day” at Om Shanti Auditorium, Bhilwara

Bhilwara ( Rajasthan ): “Spiritual Empowerment Day” was celebrated in commemoration of Brahma Baba’s 143rd Birthday by the Brahma Kumaris in Om Shanti Auditorium, Bhilwara, located in Vijay Singh Pathik Nagar.

Assembly of all Religious Heads were cordially called for on his 143rd Birthday to discuss specially on the “Creation of Golden Era by God’s Power.”

Swamy Anupananda of Sanatana Dharma from Brindavan Dham, Satnam Gambhir from the Sikh faith, Mrs. Annu Kapur of the Heartfulness Foundation, Father Paster from Christianity, Mahaveer Pokharna of Jainism, Nasir Hussain from the Muslim faith and Mahitosh Ozha of Akhil Vishwa Gayatri Pariwar graced the occasion on invitation from BK Indra, Centre in Charge.

Satnam Gambhir said, “We must respect all Religions. Parents are to teach ethical behavior to their children. He asked everyone to remember, “Nanak Naam Chadhti Kala, Tere Bhane Sabka Bhala,” it means Guru Nanakji says, “May you be blessed and prosperous by chanting God’s Name.”

Annu Kapur advised everyone to practice Meditation regularly and said that Creation of hte Golden Era is possible only through Spirituality. She stressed the Youth to remain safe from wandering and wasting their precious time aimlessly, through Spiritual Knowledge, as because Youth are the foundation of a Good Society.

Swamy Anupananda in his oration said that Ego is the root cause of sorrows. He asked everyone to pledge that they would neither see the faults of others nor put blame on them. He asked to find God through Devotion, Action, Wisdom and Chanting His Name because those are the only paths to Him.

Mahaveer Pokharna suggested that Non-violence, Truth and Pure Celibacy consist the solutions to all the problems and hence asked everyone to treat other’s feelings with regard and to give respect.

Father Paster mentioned that we human beings have erected various barriers amongst us, that must be dismantled first in order to make this earth into Paradise. This is possible only when we develop mutual Love.

Mahitosh Ozha said that it is the time for transformation of this Era. For the bright future we all must come together and work like a single force. She said that the 21st Century is Women’s Era. She said that by chanting Gayatri Mantra, Sub Conscious Mind (Antaratma) gets purified.

BK Indra, Centre in Charge, said that “Creation of Golden Age” has to be done by all of us collectively. Everyone must cooperate. God is our Guide. By uniting our Intellect with Him, we have to change our character by His Divine Powers. Our Sacramental transformation only can change the World.

BK Taruna from Shastry Nagar Centre managed the program. BK Anita welcomed all the guests and audience while BK Rashmi highlighted Brahma Baba’s Life. The auditorium was filled with more than 300 participants. At the end of the function BK Amolak gave the Vote of Thanks to all.

News In Hindi:

ब्रह्माकुमारीज संस्था के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 143 वीं जयंती पर आयोजित सर्व धर्म स्नेह मिलन में स्वर्णिम युग लेने के लिए सभी धर्मों का चला मंथन |
भारत को स्वर्णिम बनाने के लिए सभी की उंगली का सहयोग जरुरी- बी. के. इंद्रा दीदी
15/12/2019 भीलवाड़ा-15 दिसंबर 1876 में जन्मे पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 143 वीं जयंती आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाई गयी व् संस्था द्वारा पथिक नगर सेवाकेंद्र के ओम शांति सभागार में सर्व धर्म स्नेह मिलन का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘परमात्म शक्ति से स्वर्णिम युग की स्थापना’ था | आमंत्रित सभी वक्ता व् श्रोतागण नें कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया | भीलवाड़ा की धर्म प्रेमी समुदाय को मार्गदर्शन देने हेतु सनातन धर्म से ब्रिन्दाबन धाम के स्वामी अनूपानंद जी, सिख धर्म से सतनाम जी गंभीर, भगिनी अनु कपूर जी हार्टफुलनेस फाउंडेशन, फादर पास्टर जी- ईसाई धर्म, महावीर जी पोखरना-जैन धर्म, नासीर हुसैन जी- मुस्लिम धर्म, महितोश ओझा जी-अखिल विश्व गायत्री परिवार, ब्रह्माकुमारी इंद्रा दीदी-ब्रह्माकुमारीज से नें स्वर्णिम युग लाने हेतु विशेष इशारे दिए जो इस प्रकार हैं |
सिख धर्म से सतनाम जी गंभीर ने कहा कि हम सभी धर्मों का आदर करें, माता पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें | आपनें मन्त्र दिया कि नानक नाम चढ़ती कला, तेरे भाने सर्व का भला |
हार्टफुलनेस फाउंडेशन की बहन अन्नू कपूर ने सभी को ध्यान करने की सलाह दी | आपने कहा कि स्वर्णिम युग की स्थापना आध्यात्मिकता के द्वारा ही संभव है | आपने युवा जो कि समाज की नींव है, को भटकाव से बचने पर बल दिया |
सनातन धर्म के ब्रिन्दाबन धाम से स्वामी अनूपानंद जी ने कहा की अहंकार सभी दुखों की जड़ है | आपनें सभी से प्राण लेने को कहा कि हमें किसी की भी निंदा नहीं करनी हैं, दोष नहीं देखना है | आपनें कहा कि परमात्म प्राप्ति का मार्ग भक्ति, कर्म, ज्ञान व् उनका नाम है |
जैन धर्म के महावीर जी पोखरना नें कहा कि अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य में विश्व की सभी समस्याओं का हल निहित हैं | आपने सभी से आदरभाव, सम्मानभाव से व्यवहार करने को कहा |
इसाई धर्म के फादर पास्टर जी ने कहा की हम इंसानों नें अलग अलग दीवारें खड़ी कर दी हैं जिन्हें तोडना होगा | आपसी प्रेम से ही यह धरती स्वर्ग बनेगी |
मुस्लिम धर्म के नासीर हुसैन जी नें कुरान का सन्देश देते हुए कहा की हमें सभी प्रकार के भेद मिटाकर इंसानियत की खिदमत करनी होगी | किसी को दुःख तखलीफ़ देना भी गुनाह है | आपनें सभी वक्ताओं को कुरानकी प्रति भेंट की |
गायत्री परिवार से महितोश ओझा जी नें कहा कि यह युग परिवर्तन का समय है, विश्व के उज्जवल भविष्य के लिए एक जुट हो मेहनत करनी होगी | 21 वीं सदी नारी की सदी है \ आपनें कहा की गायत्री मन्त्र से अंतरमन की सफाई हो जाती है |
ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्रों की मुख्य संचालिका इंद्रा दीदी नें कहा कि स्वर्णिम युग की स्थापना हम सभी को मिल कर करनी होगी, हर एक की उंगली का सहयोग आवश्यक है | परमात्मा हमारा गाइड है, उनसे बुद्धि का कनेक्शन जोड़ कर ईश्वरीय शक्ति ले अपने संस्कार बदलने होंगे | संस्कार परिवर्तन से ही संसार परिवर्तन होगा |
कार्यक्रम का सञ्चालन शास्त्री नगर सेवा केंद्र की ब्रह्मा कुमारी तरुणा बहन नें किया | बी के अनीता बहन नें सभी अतिथियों का स्वागत किया | बी के रश्मि बहन ने ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला | अमोलक भाई नें सभी का धन्यवाद अर्पित किया | खचाखच भरे हॉल में 300 लोगों दुधिजीवी लोगों ने भाग लिया |

Subscribe Newsletter