Speaker of Chhattisgarh Vidhan Sabha Pay Tribute To Former Head Of Indore Zone Of Brahma Kumaris

Raipur( Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Shanti Sarovar Retreat Center in Raipur,  held a tribute meet for BK Kamla, Former Incharge of Indore Zone of Brahma Kumaris.  Speaker of Vidhan Sabha,  along with many other prominent citizens paid homage to her on this occasion.

Dr. Charan Das Mahant, Speaker of Chhattisgarh Legislative Assembly,  said that the services of BK Kamla will inspire society for centuries.  Leaving this world is law of nature, but people remember us by the way we have lived. BK Kamla was a great personality.  She nurtured everyone like a mother.

BK Jayanti, Additional Chief of Brahma Kumaris, said that BK Kamla was a special soul. She has served the people of Chhattisgarh with great devotion. Her friendly and sweet behavior attracted all. Anyone coming in contact with her definitely learnt something.

Aruna Dev Gautam, IAS and Home Secretary, said that BK Kamla could not bear to see others in pain. She never took pride in her position.  She was detached from worldly things. He has learnt a lot from her. The highest tribute to her would be to adopt her teachings in our own lives.

BK Manorama, Head of Religious services Wing of RERF from Prayagraj, said that BK Kamla knew the art of taking everyone along in every situation.  She respected everyone.  She connected many people with spirituality.  She always tried for spiritual advancement of tribal people of Jagdalpur.

Rajesh Moonat, Former Minister, said that one felt great warmth on meeting BK Kamla. She inspired everyone towards a life of service.

Dr. Keshari Lal Verma, Vice Chancellor of Pandit Ravishankar University, said that she taught everyone to be benevolent.  Her life will forever inspire us to imbibe all divine qualities.

BK Hema, Chief Zonal Coordinator, said that BK Kamla lived her life for others. Everyone remained satisfied with her. She made lakhs of people’s life divine.

Prof. Baldev Sharma,  VC of Khushabhau Thakare University of Journalism and Mass Communications, said that the atmosphere used to vibrate with the presence of BK Kamla. She had a giant personality.  Her life was full of Purity, Divine love and peace.

Ujjawal Porwal, Additional Collector, said that the making of Shanti Sarovar Retreat Center,  was a result of her ceaseless efforts.  She had the power to turn thoughts to reality.

Kuldeep Juneja, MLA from Raipur City North, Chandrashekhar Sahu, Former Minister,  Gurmukh Singh Hora, Former MLA, Ashok Aggrawal, Information Commissioner,  Dr. Devendra Nayak, BK Asha from Bhillai, R.S. Vishwakarma, IAS and Former Head of Public Service Commission,  Shatabdi Pandey, Social Worker,  Shrichand Sunderrani BJP leader, Sanjay Shrivastava and Manish Tyagi, Former Policy Advisor of CM, also shared their views.

News in Hindi:

रायपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की याद में शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में श्रद्घाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जहाँ पर उन्हें श्रद्घापूर्वक याद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिकों ने उन्हें श्रद्घासुमन अर्पित किए।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महन्त ने कहा कि कमला दीदी की सेवाएं सदियों तक समाज को प्रेरणा देती रहेंगी। यह तो सृष्टि का क्रम है कि जो भी व्यक्ति यहाँ जन्म लेता है उन सभी को एक न एक दिन तो जाना ही पड़ता है लेकिन जाने वालों के कार्योंके आधार पर लोग उन्हें याद करते और उनसे प्रेरणाएं लेते हैं। कमला दीदी महान हस्ती थीं। वह सबको माँ की तरह स्नेह देती थीं। भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं किन्तु उनके कार्य सदैव उनकी याद दिलाते रहेंगे।

ब्रह्माकुमारी$ज की एडीशनल चीफ ब्रह्माकुमारी जयन्ती दीदी ने अपने सन्देश में कहा कि कमला दीदी विशेष आत्मा थीं। उन्होने छत्तीसगढ़ में लोगों की बहुत सेवा की है। उनका मिलनसार और मधुर व्यवहार सबको आकर्षित करता था। उनके सम्पर्क में आने वालों को कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिलता था।

पूर्व लोकायुक्त एवं विधि आयोग के सचिव रहे न्यायमूर्ति लालचन्द भादू ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सेवाओं को छत्तीसगढ़ में विस्तारित करने में कमला दीदी की प्रमुख भूमिका थी।  पिछले दिनों प्रशासकीय सम्मेलन करके उन्होंने कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका को एक मंच पर एकत्रित करके दिखाया था।

गृह सचिव (आईपीएस) अरूण देव गौतम ने कहा कि कमला दीदी दूसरों के दु:ख से द्रवित होने वाली महिला थीं। उन्होंने कभी अपने पद का अभिमान नहीं किया। वह इस भौतिक दुनिया में रहते हुए भी सबसे निर्लिप्त रहीं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके जाने से जो शून्य उभरा है उसे भर पाना मुश्किल होगा। उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारना ही उन्हें सच्ची श्रद्घाजंलि होगी।

प्रयागराज से पधारी धार्मिक सेवा प्रभाग की अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने कहा कि कमला दीदी में सबको साथ लेकर चलने की कला थी। वह सबका सम्मान करती थीं। उन्होंने अनेक आत्माओं को अध्यात्म से जोड़ा। जगदलपुर में पैसठ ग्रामों में आदिवासियों के आध्यात्मिक उन्नति के लिए वह प्रयासरत रहीं।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कमला दीदी से मिलकर बेहद अपनापन महसूस होता था। उनसे सेवा करने की प्रेरणाएं मिला करती थी। उनके अधूरे कार्यों को हम पूरा करें तो यही उनको सच्ची श्रद्घाजंलि होगी।

पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा ने कहा कि उन्होंने हमें परोपकार की भावना के साथ जीवन पथ पर चलना सिखलाया। उनका जीवन सद्गुणों को धारण करने के लिए सदैव ही प्रेरित करता रहेगा। शान्ति सरोवर की पवित्र भूमि पर आने मात्र से सकारात्मक प्रेरणा मिलती थी। उन्होंने जो छ.ग. में सेवा की वह स्तुत्य है।

मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमा दीदी ने कहा कि कमला दीदी ने अपना जीवन दूसरों के लिए जिया। उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि सभी उनसे सन्तुष्ट रहते थे। वह लाखों लोगों का जीवन दिव्य बनाने में सफल रहीं। वह उम्र और पद में बड़ी होते हुए भी सबको सम्मान देती थीं। इसलिए वह सभी के सम्मान का पात्र बन सकी।

कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार वि.वि. के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि कमला दीदी की उपस्थिति मात्र से वातावरण आल्हादित हो जाता था। उनका व्यक्तित्व विराट था। उनका जीवन पवित्रता, प्रेम और शान्ति से भरपूर था। उनका जीवन व्यक्ति से मनुष्य बनने की प्रेरणा देता था। वह समाज के लिए कीर्तिस्तम्भ बन गई।

एडीशनल कलेक्टर उज्जवल पोरवाल ने कहा कि माउण्ट आबू के बाहर संस्थान का प्रथम रिट्रीट सेन्टर के रूप में शान्ति सरोवर का निर्माण कमला दीदी के ही अथक परिश्रम से सम्भव हो सका। उनके अन्दर संकल्पों को सिद्घ करने की जबर्दस्त जीजीविषा थी।

श्रद्घाजंलि समारोह में नगर विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल,डॉ. देवेन्द्र नायक, भिलाई की बीके आशा दीदी, लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष (आईएएस) आर. एस. विश्वकर्मा,  समाजसेविका शताब्दि पाण्डे, भाजपा नेता श्रीचन्द सुन्दरानी और संजय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के पूर्व विधि सलाहकार मनीष त्यागी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Subscribe Newsletter