“Solutions to Problems at Doorstep” by Brahma Kumaris Lashkar

Lashkar (Madhya Pradesh ) : The local centre of the Brahma Kumaris of Lashkar in Gwalior launched a new initiative in which the message of the descension of Supreme Soul God Shiva on this earth was delivered at every doorstep by travelling to different villages across the Gwalior District. During the course of the campaign, BK Adarsh discussed important problems of the locals, commonly responsible for their sorrow — peacelessness, domestic violence, bitterness in relationships, and stress — and explained to them how an individual’s entire life is engrossed around these troubles, while more than half of those troubles connected to our life are our own making. She shared with all that by forgetting our true identity, we have forgotten our innate qualities, lost our connection with the Supreme, and confined ourselves to our bodily existence. We can regain our lost virtues and energies through Rajayoga Meditation, which empowers to overcome the trivial issues of life to become companion of the Supreme Soul in the formation of the Golden Aged world. Sharing the true identity of the Supreme Soul and the relationship of the soul with Him, BK Adarsh conducted practical sessions of Rajayoga Meditation for all. BK Jyoti was also present during the campaign.

News In Hindi:

विशेष गाँव-गाँव जाकर घर-घर में व्याप्त समस्याओं पर ग्रामवासियों से चर्चा और उनका समाधान

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ग्वालियर लश्कर सेवाकेंद्र संचालिका आदरणीय बी. के. आदर्श बहन के द्वारा विशेष गाँव-गाँव जाकर जन-जन को परमपिता परमात्मा शिव के इस धरा पर आगमन का सन्देश दिया गया| उन्होंने ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गाँव जैसे करई, पाठई, आरोन, नया गाँव मोहना, ककेटा आदि जगहों पर जाकर शिव-संदेश दिया| उन्होंने वर्तमान समय की महत्वपूर्ण समस्या घर-घर में व्याप्त दुःख, अशांति, गृह कलेश, संबंध संपर्क में असंतुष्टता, तनाव आदि विषय पर ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए बताया कि एक व्यक्ति का सम्पूर्ण जीवन इन्ही समस्याओं के इर्द-गिर्द निकल जाताहै और जीवन के अंतिम पड़ाव तक भी हम संतुष्ट नहीं होते उन्होंने बताया कि अपने जीवन की आधी से ज्यादा परेशानियों के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं और यह सब अपने वास्तविक स्वरुप को भूलने और परमपिता परमात्मा के साथ संबंध टूट जाने के कारण हुआ है अपने वास्तविक गुणों को भूलने के कारण हम स्वयं तक ही सीमित होकर रह गये हैं| उन्होंने बताया कि किस प्रकार राजयोग मैडिटेशन के द्वारा हम वापस से अपने गुण और शक्तियों को इमर्ज कर सकते हैं और जीवन में इन छोटी- छोटी परेशानियों से ऊपर उठकर परमात्मा के इस स्वर्णिम युग के कार्य में सहयोगी बन अपना और सभी का कल्याण कर सकते हैं|

उन्होंने सभी को बताया कि किस प्रकार यह समय विशेष परमात्म मिलन का समय चल रहा है| तो हम सभी को भी अपने वास्तविक स्वरुप को पहचान परमात्मा के साथ मिलन मनाने वाले इस विशेष संगमयुग को पहचान कर अपने जीवन को श्रेष्ठ व दिव्य बनाना चाहिए| उन्होंने सभी को परमात्मा के नाम, रूप, देश, काल और कर्तव्य के बारे में बताया और सभी को अवगत कराया कि इंसान का वास्तविक स्वरुप आत्मिक स्वरुप है जो कि अविनाशी है| उन्होंने आत्मा के गुण व शक्तियों को सभी को स्पष्ट किया| साथ ही सभी को राजयोग मैडिटेशन के विषय में बताया और अभ्यास कराया | इस अवसर पर बी. के. ज्योति बहन भी उपस्थित थीं|

Subscribe Newsletter