‘Solution-Oriented Media for A Prosperous Bharat’ Media Conference in Dabra

Dabra ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Anand Sarovar,  Jawaharganj in Dabra, in collaboration with the Media Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation (RERF), held a media conference.  The topic of the day was ‘Solution-Oriented Media for A Prosperous Bharat‘.

BK Dr. Reena, In-charge of the Brahma Kumaris service center in Gulmohar, Bhopal, while addressing this program,  said that telling solutions to problems is also one of the functions of media. It is not wrong to expect a media devoted to good human values.  Some 99 percent of media personnel work with honesty.  They did great work during the coronavirus pandemic.  Media played a vital role during the freedom struggle of India. We should endeavor to stay happy in every situation.

Vivek Sharma, Sub Divisional Police Officer of Dabra, said that one learns the art of living from the creations of Kabir Das and Tulsi Das. The public welfare activities of Brahma Kumaris are highly appreciable.

Manoj Modi, Secretary of Sewa Bharati Vanvasi Aawasiya Vidyalya and Chief Guest, said that this initiative by the Brahma Kumaris for media personnel is highly appreciable.

BK Sudha, In-charge of Brahma Kumaris in Tansen Nagar, warmly greeted all the media personnel.

BK Ravendra, Senior Rajyogi from Bhopal,  said that if the media personnel are strong from within, the work done by them will have greater value.

BK Sita, In-charge of Brahma Kumaris in Dabra, gave the Vote of Thanks.  Child artists Gauri and Muskaan gave beautiful dance performances.

Media personnel were felicitated. BK Anjali coordinated this program well. Many media personnel from Dabra and Gwalior attended this conference.

News in Hindi:

मीडिया समाज को समाधान भी बताए – बी. के. डॉ. रीना

ब्रह्माकुमारीज डबरा द्वारा मीडिया सम्मेलन सम्पन्न

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन

डबरा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के डबरा सेवाकेन्द्र एवं ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग द्वारा आनंद सरोवर, जवाहरगंज, डबरा मे आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘समाधान परक मीडिया से समृद्ध भारत की ओर’ विषय पर मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ गुलमोहर, भोपाल सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. डॉ. रीना दीदी ने कहा कि मीडिया का काम समस्या का समाधान बताना भी है | पत्रकारिता से  मूल्यनिष्ठा  की अपेक्षा करना गलत नहीं है | पत्रकारिता मे 99 पर्सेन्ट लोग बड़ी ईमानदारी से कार्य करते हैं | इसलिए अच्छे कार्य करिए । कोरोना के समय मे मीडिया कर्मियों ने बहुत अच्छा कार्य किया। दीदी ने कहा कि  मीडिया ने देश की आज़ादी में बहुत अहम रोल अदा किया। अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार थे।  कुछ रोचक किस्से सुनाते हुए दीदी ने कहा कि हमे हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डबरा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  विवेक शर्मा जी ने कहा कि कबीर दास जी एवं तुलसीदास जी की रचनाओं के माध्यम से जीवन जीने की कला सीखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मानव कल्याण हेतु किया जा रहा कार्य सराहनीय है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज मोदी (सचिव सेवा भारती वनवासी आवासीय विद्यालय) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम पत्रकार नारद मुनि थे जो कि तीनों लोकों में संदेश पहुंचाने का कार्य करते थे । मैं यहां पर उपस्थित नारद रूपी पत्रकारों का बहुत-बहुत अभिवादन करता हूं । उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा मीडिया के लिए डबरा में की गई पहल सराहनीय है ।

उपस्थित मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ तानसेन नगर सेवा केंद्र प्रभारी बीके राजयोगिनी सुधा दीदी ने सभी मीडिया कर्मियों का अभिवादन किया ।

भोपाल से पधारे वरिष्ठ राजयोगी बी. के. रावेंद्र भाई जी ने कहा कि यदि मीडिया कर्मी आंतरिक रूप से सशक्त होंगे तो उनके द्वारा किये गए कार्यों में भी गुणवत्ता होगी।

ब्रह्माकुमारीज़ डबरा सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. सीता बहन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे कुमारी  गौरी एवं कुमारी मुस्कान ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए | कार्यक्रम के पश्चात मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया एवं ब्रह्माभोजन कराया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के अंजलि बहन ने किया | कार्यक्रम मे डबरा एवं ग्वालियर के अनेक मीडियाकर्मी उपस्थित थे |

 

Subscribe Newsletter