‘Solution Oriented Journalism For Prosperous Bharat’: Media Seminar in Faridabad

Faridabad ( Haryana ): On the occasion of the 75th year of Indian Independence,  the Brahma Kumaris of Sector 46, Faridabad,  held a seminar under the ‘Amrit Mahotsav’ series of programs being held all over the country.  The topic of this Seminar was ‘Solution Oriented Journalism For Prosperous Bharat’.

Manohar Singh, Senior Journalist and Deputy Editor of Yunivarta, in his address said that a person who has a rigid mentality cannot become a journalist.  The kind of journalism one practices is more important than the level. Today, in the digital world,  anyone can make a National News from anywhere,  provided they work with their heart.

BK Sushant, National Media Coordinator,  said that one should know how to evaluate their inner powers. He urged journalists to evaluate their positive and negative tendencies.  Journalism should be done fairly, with purpose to create a conscious society.

Prof. Suresh Verma of Media Department of Jamia Milia gave tips on handling  current challenges to journalists.

Rakesh Gautam, PRO of Faridabad,  also attended this program and advised journalists to follow positive journalism.

BK Madhu, Incharge of the local Brahma Kumaris,  talked about the effect of Rajyoga on people.  She said that it helps get rid of negative tendencies.

BK Harish wished success to all the attending journalists and apprised them of the powers of Supreme Soul.

BK Jyoti, Incharge of Sector 21C of Faridabad,  apprised the audience about the activities of the Organization.

A beautiful welcome dance was performed by a child artist.  BK Naveen, Lifetime Member of Media Wing of Brahma Kumaris,  gave the Vote of Thanks.  He advised journalists to get rid of inner and outer tensions with spirituality and Rajyoga.

News in Hindi:

फरीदाबाद: भारत की आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर मनाये जा रहे श्रंखलागत अमृत उत्सव की कड़ी में फरीदाबाद के सैक्टर 46 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में, ‘ समाधान युक्त पत्रकारिता- उन्नत भारत” विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आज आयोजन किया गया |
उक्त गोष्ठी में जिन विद्वानों ने अपने अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए उनमें सर्वप्रथम वरिष्ठ, अनुभवी व ख्याति प्राप्त विद्वान पत्रकारों में शुमार रखने वाले यूनिवार्ता के डेप्युटी एडिटर मनोहर सिंह ने अपने वक्तव्य में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति की सोच संकीर्ण हो वह पत्रकार नहीं बन सकता | उन्होंने कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस स्तर पर पत्रकारिता कर हैं। लेकिन कैसी पत्रकारिता कर रहे हैं इस बात से फर्क ज़रूर पड़ सकता है| आज डिजिटल वर्ल्ड में एक स्थानीय पत्रकार भी राष्ट्रीय स्तर की ख़बर बना सकता है बशर्ते उसकी सोच में अहंकार न हो और उसका समर्पण अपने कार्य के प्रति दिल से हो|
वहीं दिल्ली से आये संस्था के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक बी के राजयोगी सुशांत ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य को अपनी आंतरिक शक्तियों का आकलन करने की क्षमता होनी चाहिए| इस बात पर बल देते हुए उपस्थित पत्रकारों से कहा कि वे अपने भीतर की सकारात्मक व नकारात्मक शक्तियां पहचाने और निर्भिक -निष्पक्ष , उद्देश्य पूर्ण और एक बेहतर -सात्विक और सजग समाज में सहायक बन सकने वाली पत्रकारिता करें|
 इस अवसर पर जामिया मिलिया से मीडिया डिपार्टमेंट के प्रो. सुरेश वर्मा ने भी पत्रकारों को वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के गुरु सिखाये जबकि फरीदाबाद के लोक संपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और पत्रकारों को सही और सार्थक पत्रकारिता करने का मशवरा दिया |
वहीं इस केंद्र की संचालिका बी के दीदी मधु ने अपने स्वागत संबोधन में ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग का मनुष्य पर पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा करते हुए बताया कि यह राजयोग मनुष्य को बुराईयों से दूर रखता है |राजयोगनी बी के हरीश दीदी ने उक्त गोष्ठी में उपस्थित सभी वक्ताओं और पत्रकारों को शिव परमात्मा की महिमा और शक्तियों से अवगत कराया और सफलता का आशीर्वाद दिया |

कार्यक्रम के प्रारम्भ में  स्थानीय सैक्टर 21C प्रभारी ब्रह्मा कुमारी बहन ज्योति ने उपस्थित सभी पत्रकारों को संस्था की परिचय से अवगत कराया। साथ ही, एक ब्रह्मा कुमारी बच्ची ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सबकी मन मोह लिया। अंत में, दिल्ली से पधारे ब्रह्मा कुमारी संस्था मीडिया विंग के आजीवन सदस्य बी के नवीन वाही ने सबका आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारों को आध्यात्मिकता और राजयोग मेडिटेशन द्वारा अंदर और बाहर की टैंशन व समस्याओं को सुलझाने की सुझाव दिया।

Subscribe Newsletter