“Social Reformation by Women Empowerment” Event in Panipat

Panipat ( Haryana ): The Brahma Kumaris of Gyan Mansarovar Centre in Panipat, Haryana, arranged a program on the “Social Reformation by Women Empowerment” to celebrate International Women’s Day at Dadi Chandramani Universal Peace Auditorium.

The program was very special due to the elite presence of BK Jayanti, Director of UK and European Countries; BK Charlie, National Coordinator of Australia and London, and BK Jasmine from Oxford. It was also attended by Mr. Mahendra Singhi, CMD of Dalmia Bharat Cement, and Mrs. Chanda Singhi as Chief Guests; and Mrs. Anju Bhatia, wife of Mr. Sanjay Bhatia, MP of Karnal, as Special Guests. The celebration was commenced by lighting the lamps by all these Guests.

Rajyogini BK Jayanti, addressing the audience, said that India is a Great Nation where Goddesses are worshipped every day in the temples. But today, man is not paying due regard to God-given Goddess like Mothers at home. “Woman” is getting neglected. To create a new Better World, she must be kept ahead and fully honoured. Only then will the World be benefited with the Welfare of the Mankind.

Mr. Mahendra Singhi said that he could feel the “Dreams of Brahma Baba to transform this Earth, as Heaven is getting accomplished.”

Mrs. Anju Bhatia also paid her ovation to Motherly Power by pronouncing “Vande Mataram.”

BK Bharat Bhushan, Director of Gyan Mansarovar and Panipat Circle, paid high regard to women, stating, “However rich man may become but, for the wealth, he is worshipping mother Sri Laxmi; however powerful he might have become but for the power he is praying to Mother Sri Durga. He may be a great intellectual in life, but it is due to the Grace of Goddess of Wisdom Mother Saraswati. This proves that ‘Woman’ is in God’s creation most powerful and She must be highly respected.”

BK Charlie extended his hearty greetings in sweet words while BK Jasmine shared her experiences after she became associated with the Brahma Kumaris Organization.

BK Sarla, Panipat Circle in Charge, greeted everyone with her best wishes and conducted Rajayoga Meditation.

BK Sunita, Senior Rajayog Teacher, presided over the function.

A 3D Film Show Seminar Hall, built in memory of Rajyogini Brij Pushpa Dadi, was then inaugurated by BK Jayanti from London and all others.

News in Hindi:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी जी, डायरेक्टर, ब्रह्माकुमारीज़, यूरोप के पधारने पर ज्ञान मानसरोवर परिसर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस आडोटोरियम में “महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन” विषय पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 1500 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया। भ्राता महेंद्र सिंघी, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डालमिआ भारत सीमेंट एवं श्रीमती चंदा सिंघी बतौर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। श्रीमती अंजू भाटिया धर्मपत्नी भ्राता संजय भाटिया, M P करनाल अतिथि विशेष के रूप में पधारी। ब्रह्माकुमार चार्ली, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारीज़ ऑस्ट्रेलिया एवं लंदन, ओक्सफोर्ट से आई ब्रह्माकुमारी जास्मिन ने भी इस कार्यक्रम में अपनी शिरकत दी ।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी .जयंती दीदी, लन्दन ने सभी को कहा कि भारत देश एक महान देश है जिसमे हर दिन देवियों की पूजा होती है लेकिन आज का मनुष्य मंदिरो में तो देवियो की पूजा करता है लेकिन घर में रहने वाली मातृ शक्ति जो भगवान ने देवियो के रूप में हमारे घरों में दी है उनका सम्मान नहीं करता है एक बेहतर विश्व के नव निर्माण के लिए हमें मातृ शक्ति को आगे रखना होगा तथा उनका सम्मान करना होगा तभी इस विश्व का कल्याण होगा। भ्राता महेंद्र सिंघी, मैनेजिंग डायरेक्टर, डालमिआ भारत सीमेंट ने कहा की आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि ब्रह्मा बाबा ने इस धरती पर स्वर्ग का जो सपना देखा था वह कही न कही साकार होता नजर आ रहा है। श्री मती अंजू भाटिया ने भी वन्दे मातरम कह करके मातृ शक्ति की वंदना की।
राजयोगी बी. के. भारत भूषण, निर्देशक, ज्ञान मानसरोवर एवम पानीपत सर्कल ने कहा कि पुरुष चाहे कितना भी धनवान बन जाये लेकिन धन की प्राप्ति के लिए आराधना करता है माँ लक्ष्मी की, पुरुष चाहे कितना भी बलवान बन जाये लेकिन बल की प्राप्ति के लिए आराधना करता है माँ दुर्गा,पुरुष चाहे कितना भी विद्वान बन जाये लेकिन विद्या की प्राप्ति के लिए आराधना करता है माँ सरस्वती की, इसलिए नारी शक्ति महान है हमें सदैव उसका सम्मान करना चाहिए। ब्रह्माकुमार चार्ली, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारीज़ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मधुर वाणी से सुभकामनाएँ प्रदान की तथा ब्रह्माकुमारी जास्मिन, लंदन ने ब्रह्माकुमारीज़ में आने के बाद का अनुभव सुनाया।
राजयोगिनी बी. के. सरला, सर्कल इंचार्ज , पानीपत ने सभी को आज के दिन मुबारक दी तथा राजयोग का अभ्यास कराया। बी. के.सुनीता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका, पानीपत ने कुशल मंच का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी .जयंती दीदी एवं सभी ने मिलकर आदरणीय ब्रिज पुष्पा दादी की स्मृति में बना 3 D फ़िल्म शो सेमिनार हॉल का उद्धघाटन किया।

Subscribe Newsletter