Social Harmony ceremony in Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University

Chhatarpur ( Madhya Pradesh ): Azadi Ka Amrit Mahotsav Committee  in collaboration with Brahma Kumaris organized a program on social harmony in Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University in the presence of of Prof. T.R Thapak and Registrar Dr S.D Chaturvedi.

The program was presided by Vice-Chancellor Dr D.P Shukla and BK Shailja was the Chief-Guest. The program was attended by BK Rama, BK Reena, BK Suman and BK Ram along with Devendra Kumar Prajapati as special guest and large number of students.

Dr J.P Shakya, convenor of Azadi Ka Amrit Mahotsav Samiti, promoting the topic said that element of social harmony is embedded in the core of India’s cultural consciousness. Social harmony has been hurt due to social disparity over time. Efforts are being intensified for social harmony at national level so that India can be made a world master.

Main speaker BK Shailaja said that India is a vast country in which people of different languages, colours, religions and cultures live. Vasudhaiva Kutumbkam is our culture, social harmony our heritage and the whole world is our family. Everyone’s blood is the same, so there is no room for disparity. The upliftment of the nation is possible through social harmony. Our life values can save our families, state, nation and the world. Remember, harmony is possible with a kind attitude towards everyone.

In his presidential address, Dr D.P. Shukla said that the development of the society is possible only through social harmony which is the need of the hour today. We have to awaken the sense of equality towards all human beings. In the end, Dr J.P. Shakya proposed a vote of thanks to everyone.

News in Hindi:

छतरपुर : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में कुलगुरु प्रोफेसर टीआर थापक के निर्देशन और कुलसचिव डॉ एस डी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव समिति के द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से सामाजिक समरसता समारोह गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ डीपी शुक्ला  ने की। मुख्यातिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी बहन शैलजा उपस्थित रही। इस अवसर पर बीके रमा बहन,रीना बहन, सुमन बहन,और बीके राम भाई तथा श्री देवेंद्र कुमार प्रजापति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। समिति के सदस्यों एवं छात्राओं ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पों के द्वारा स्वागत किया।
आजादी के अमृत महोत्सव समिति के संयोजक डॉक्टर जेपी शाक्य ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक चेतना के मूल में ही सामाजिक समरसता का तत्व समाया हुआ है। कालांतर में सामाजिक विषमता के कारण सामाजिक समरसता को आघात पहुंचा है। ऊंच-नीच,गरीब-अमीर जाति भेद आदि के कारण समाज विखंडित हुआ है। वर्तमान में फिर से सामाजिक समरसता के प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे है जिससे भारत को विश्वगुरु बनाया जा सके।
मुख्यवक्ता बहन शैलजा ने कहा कि भारत एक विशाल देश है। जिसमें विभिन्न भाषा,रंग,धर्म एवं संस्कृति के लोग रहते है। हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की संस्कृति है। सम्पूर्ण विश्व हमारा परिवार है। सामाजिक समरसता हमारी सांस्कृतिक विरासत है।सभी का रक्त एक है तो विषमता के लिए स्थान शेष नहीं है।हमारी परंपराये सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाती हैं। सामाजिक समरसता से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। हमें परिवारों को तोड़ना नही बल्कि जोड़ना है।हमारे जीवन मूल्य हमारे परिवार, हमारे  राज्य,हमारे राष्ट्र एवं विश्व को बचाकर रख सकते है। ये जीवन मूल्य हमारे अंदर हैं जरूरत हैं इन्हें निखारने को। सभी के प्रति आत्मीय व्यवहार से समरसता संभव है।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ डी पी शुक्ला ने कहा कि समाज का विकास सामाजिक समरसता से ही संभव है। हमें सभी मनुष्यों के प्रति समानता का भाव जागृत करना होगा। सामाजिक समरसता आज की महती आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सभी को ईश्वरीय साहित्य भेंट स्वरूप प्रदान किया। गया आध्यात्मिक साहित्य का वितरण भी बहनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ जे पी शाक्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Subscribe Newsletter