‘Simplicity and Truthfulness of Brahma Kumaris are appreciated’ : Program on National Simplicity Day

Mandla ( Madhya Pradesh ): National Simplicity Day was celebrated by Brahma Kumaris Mandla under the project “75 years of Independence, Towards Golden India”  in the auditorium of Vishwa Shanti Bhavan.
 Local citizens including BK Omlata, BK Shivkumari, BK Priya, senior social worker Archana Jain, and Geeta Shakya were present in this program.
 BK Omlata said that there should be balance in life with simplicity.  Simplicity is the beauty of life.  Simplicity leads to the development of social, spiritual life.
Archana Jain said that simplicity is the biggest power in life.  Simplicity should be in our behavior.
Gita Shakya praised the simplicity and honesty of the Brahma Kumaris.
News in Hindi:
“आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, मण्डला के तत्वाधान में राष्ट्रीय सादगी दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम बस स्टैंड के पीछे,”विश्व शांति भवन” के सभागृह में किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन, वरिष्ठ समाजसेविका अर्चना जैन, गीता शाक्य एवं ब्रह्माकुमार भाई बहन सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर और गुलदस्ते देकर स्वागत किया।ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सादगी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सादगी हमारे व्यवहार में, सादगी हमारे बोल में होनी चाहिये। जीवन में सादगी के साथ संतुलन भी होना चाहिए।
सादगी ही जीवन का श्रृंगार है। सादगी से सामाजिक, आध्यात्मिक जीवन का विकास होता है।इस कार्यक्रम में अर्चना जैन ने कहा कि जीवन में सादगी ही बहुत बड़ी शक्ति है। सादगी हमारे व्यवहार में होना चाहिए।

गीता शाक्य ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की सादगी और सच्चाई की तारीफ की। ब्रह्माकुमारी प्रिया ने बताया कि जहाँ सादगी है वहाँ  शांति है। सादगी से जीवन मे सच्चाई और सफाई आती है।

इसके बाद मंचासीन अतिथि को ईश्वरीय सौगात दी। सभी इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और ऐसे और भी कार्यक्रम करने का आग्रह किया।आभार प्रदर्शन ब्रह्माकुमार प्रिंस भाई ने किया।

Subscribe Newsletter