Silver Jubilee Celebrations of Brahma Kumaris Rajyoga Bhawan

Jaipur ( Rajasthan ): International spiritual and motivational speaker BK Shivani opined that today in the fast paced life, people are attempting to win over the world but they don’t have control over their minds. The outer environment is affecting their inner self and this is the cause of their sorrows. Bk Shivani said that every house has an energy which can be made positive or negative by the thought, actions and behaviour of the inhabitants. If the inhabitants of a house are worried, angry or stressed, the energy will be negative that will affect the children, pets or the plants. She said that we are helping the creation of the Iron age (Kaliyug) through vibrations of fear, worry and anger. Bk Shivani called upon the people to improve the state of their minds and spread positive vibrations that will assist the environment to be positive, full of pure energy and free of fear.

Bk Shivani shared simple formulas for life transformation with 2000 people gathered in the grounds of Tagore Public School at Vaishali Nagar during the silver jubilee celebrations of the Rajyoga Bhawan. She said that two years of Corona period have lead to lowering of the vibrations of the world to the lowest ebb which need to be raised. The vibrations of the whole family can be raised by positive vibrations of a single person. Positive energy vibrations of few people will influence the vibrations of the nature. She advised to daily practise the Rajyoga meditation to make the soul more powerful. Good feelings towards each other in every situation will fill your mind with positive energy that is creation of the Golden age (Satyug).

To raise our vibrations we have to be careful about what we think, read, see, eat and drink as whatever we consume will decide our situation. So there is need to empower the mind in the first hour of the day through knowledge and meditation instead of seeing the mobile phone or the television.

Every thought is affecting the mind, the body, the people and the nature.

Bk Shivani said This is the final stage when the nature is not ready to compromise. This is the time for the world transformation, therefore very fast changes are happening. The time has come when the dark night will quickly shift to the bright morning. Now  people have only two alternatives, either they remain worried or be the bearer of the great transformation of the world. If they stay worried, they will make the vibrations more negative which is not desirable.

Bk Shivani emphasised that crores of people were affected with the serious ailment and the energy of the universe had rapidly depleted during the Corona period. Had the people stayed at home to take care of their minds and done meditation, the vibrations and energy of the universe might have been raised to a great extent. But the fear and anxiety during the period has acted otherwise. Research from four big Indian cities has shown that mental illnesses, divorces and suicides have increased by 30, 40 and 17 percent, respectively which were related to vibrations and not the Covid in anyway.

The vibrations of the whole family can be changed if only a single person of the family keeps high vibrations. If only few people raise their energy levels, the vibrations of the world can be changed for which 700 crores of people need not to participate. Iron age (Kalyug) can be converted to Golden age (Satyug) with the change of world vibrations, where every soul will be fully charged and the nature will be cooperative. So one needs to change his thoughts and actions that will change the world.

Only India has the knowledge for transformation of the sanskars. The science of inner knowledge is called spirituality that prevails in India. We the Indians have to work together to make India the world leader and the world teacher.

Bk Shivani advised to keep the mobile phones and the television switched off while taking meals. Food should be cooked with pure thoughts and in peace as it is said that “as is the thought, so will be the food”. People prefer to eat food outside which has been cooked with business in mind. So our thoughts remain busy in how to earn more. Food cooked in remembrance of God will always bring positive effects.

Jaipur sub-zone incharge Rajyogini BK Sushma said that power of silence has the solution to every problem. Today it is chaos all around, there is unrest and unpleasant incidents are happening. Silence in this situation will bring change in the world. Therefore, one should practice to keep silent for at least four hours in a day and a month in a year to be cured of many diseases.

Vaishali Nagar service centre in-charge BK Chandrakala informed about the services being provided at Rajyoga Bhawan. She told that first museum of the Brahma Kumaris World University was established at Kishanpol Bazar from where the Godly services in Jaipur and other parts of the state were provided. Later in the series, Rajyoga Bhawan was established in 1997 at Vaishali Nagar that stays as the inspirational centre.

In the evening on Sunday, Bk Shivani spoke on the topic “Returning to the source of divinity” to the renowned persons of the city at B R Dangaych auditorium of Khandelwal Girls College.

Rajyoga Bhawan has completed 25 years of its existence and is the biggest centre for social and spiritual services by the Brahma Kumaris organization. Brahma Kumaris is the only organization whose administrative control is in the hands of women. Besides nook and corners of the country, it has service centres in 140 countries where millions are being benefitted in terms of changing their lives.

News In Hindi: 

ब्रह्माकुमारीज के राजयोग भवन की सिल्वर जुबली में बीके शिवानी का संदेश -* लोग मन से हार कर संसार को जीतने में लगे है और बाहर के मौसम से लोगो के अंदर का मौसम प्रभावित हो रहा है

* कोरोना काल कै दो सालो में सृष्टि का वाइब्रेशन बहुत नीच चले गए है जिसे ऊपर उठाने की जरुरत है अगर घर का एक व्यक्ति भी  घर के वाइब्रेशन को सही रखे तो पूरे घर के लोगो के वाइब्रेशन बदले जा सकते है।

*हर संकल्प का मन ,शरीर,लोगो और प्रकर्ति पर असर हो रहा है यह लास्ट स्टेज है जब प्रकर्ति भी जवाब दे चुकी है।

*सृष्टि चक्र में दुनिया को ठीक नहीं बल्कि नया बनाने का समय आ गया है रात से सुबह के परिवर्तन का समय बहुत तेज़ी से बदलता है यह वो समय आया है अभी सृर्ष्टि पर सुबह से दोपहर  और दोपहर से शाम नहीं बल्कि घोर रात्रि से सवेरा होने का समय है

रविवार, 4 दिसंबर , जयपुर

अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी का कहना है की तेज़ी से भागती  दौड़ती जिंदगी में लोग मन से हार कर संसार को जीतने में लगे है और बाहर के मौसम से लोगो के अंदर का मौसम प्रभावित हो रहा है और यही उनके दुखो का कारण है. शिवानी बहन का कहना है की हर घर  की एक ऊर्जा होती है  इस घर में रहने वाले लोगो के  विचार ,संस्कार और व्यवहार से यह  वाइब्रेशन या ऊर्जा पॉजिटिव भी हो सकती है और नेगेटिव भी। घर में रहने वाले लोग अगर परेशां है , गुस्सा करते है और तनाव में रहते है तो उस घर की ऊर्जा नकारात्मक होगी  जिसका असर बच्चो, घर में रहने वाले पेट्स और पौधो पर भी पड़ता है। शिवानी ने कहा की हम सब मिलकर डर  , चिंता , नफरत , गुस्से के वाइब्रेशन  को पैदा करके कलियुग बनाने में योगदान दे रहे है जिसे रोकना होगा। शिवानी ने लोगो से आह्वान किया की वो अपनने मन की  स्थिति श्रेष्ठ बनाकर वातावरण में सकारात्मक वाइब्रेशन फैलाने में सहयोग करें। इन सकारात्मक वाइब्रेशन से वातावरण सकारात्मक, शुद्ध एवं पवित्र ऊर्जा से भरपूर व भयमुक्त बनेगा।

वैशाली  नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में राजयोग भवन सेवाकेंद्र की सिल्वर जुबली कार्यक्रम में मौके बोल रही थी और उन्हें सुन ने के लिए  करीब शहर के कोने कोने से दो हज़ार लोग लोग आये थे  करीब डेढ़ घंटे  शिवानी बहन ने उन्हें सहजता  से जीवन प्रबंधन के सूत्र सुनाये ।बी के शिवानी का कहना है की कोरोना काल कै दो सालो में सृष्टि का वाइब्रेशन बहुत नीच चले गए है जिसे ऊपर उठाने की जरुरत है अगर घर का एक व्यक्ति भी  घर के वाइब्रेशन को सही रखे तो पूरे घर के लोगो के वाइब्रेशन बदले जा सकते है। अगर कुछ लोग भी अपनी ऊर्जा वाइब्रेशन को ऊपर उठाते है तो उसका असर भी पूरी सृष्टि के वाइब्रेशन पर पड़ता है  क्योंकि संस्कार से संस्कृति और संस्कृति से ही संसार बदलेगा।शिवानी दीदी ने कहा की आत्मा को शक्तिशाली बनाने के लिए रोज राजयोग का अभ्यास करना है। हर परिस्थिति में एक दूसरे के प्रति शुभ भावनाओं के संकल्प रख अपने मन को श्रेष्ठ ऊर्जा से भरपूर करना है अर्थात मन को सतयुग बनाना है।

शिवानी बहन ने कहा  की अपने वाइब्रेशन को बढ़ने के लिए हमें पांच चीजों का ध्यान रखना है  जो हम सोचते है ,पढ़ते है देखते  है पीते है और  खाते है।  क्योंकि जो पांच चीजे अंदर  जाएँगी वो ही हमारी स्थिति बनाती है। इसलिए सुबह सुबह को एक घंटा ज्ञान और मेडिटेशन के जरिये मन की स्तिथि मजबूत करने की जरुरत है  न की मोबाइल और टीवी देखने की। राजयोग मेडिटेशन शरीर का और मन का मालिक बनाता है।

शिवानी बहन ने कहा की हर संकल्प का मन ,शरीर,लोगो और प्रकर्ति पर असर हो रहा है यह लास्ट स्टेज है जब प्रकर्ति भी जवाब दे चुकी है।  जिस से सृष्टि के वाइब्रेशन भी बहुत नीचे जा चुके है। सृष्टि परिवर्तन का समय चल रहा है इसलिए समय बहुत तेज़ी से बदल रहा है सृष्टि चक्र में दुनिया को ठीक नहीं बल्कि नया बनाने का समय आ गया है रात से सुबह के परिवर्तन का समय बहुत तेज़ी से बदलता है यह वो समय आया है अभी सृर्ष्टि पर सुबह से दोपहर  और दोपहर से शाम नहीं बल्कि घोर रात्रि से सवेरा होने का समय है  है जिसे देख कर लोग परेशान  और निराश हो रहे है कैसे समाज और देश चलेगा। अभी लोगो के पास दो ही विकल्प है या तो वो सब देख कर परेशान हो या फिर खुद को परिवर्तित कर सृष्टि के महापरिवर्तन के वाहक बन जाये

और अगर वो सब देख कर खुद परेशान होंगे तो सृष्टि के वाइब्रेशन  को ओर  ज्यादा नकारात्मक बनाएँगे जो ठीक नहीं है

शिवानी का कहना है की दो साल के कोरोना काल में करोडो लोग इस गंभीर बीमारी से इस से इस कदर प्रभावित हुए जिस से सृष्टि की ऊर्जा काफी तेज़ी से कम हुई है इस दौरान लोग अगर मन का ध्यान रखते , घर में बैठ कर ध्यान करते , मन का ध्यान रखते  इन दो सालो में अपने वाइब्रेशन  को और ऊपर ले जा सकते थे जिस से सृष्टि की ऊर्जा को बहुत ऊपर ले जा सकते थे लेकिन उस दौरान बहुत डर , चिंता क्रिएट किया है जिस से सृष्टि का वाइब्रेशन बहुत नीच चले गए है। भारत के चार बड़े शहरो की  रिसर्च में सामने आया है की लोगो की मानसिक बीमारिया तीस प्रतिशत , डिवोर्स चालीस प्रतिशत और आत्महत्या सत्रह प्रतिशत बढ़ा जिसका covid से कोई कनेक्शन नहीं था वाइब्रेशन से था जिसका मतलब दो साल में सृष्टि की वाइब्रेशन बहुत निचे गयी जिसमे हमारा योगदान था।

“अगर घर का एक व्यक्ति भी  घर के वाइब्रेशन को सही रखे तो पूरे घर के लोगो के वाइब्रेशन बदले जा सकते है।  अगर कुछ लोग भी अपनी ऊर्जा को ऊपर उठाते है तो भी पूरी सृष्टि में परिवर्तन लाया जा सकता है इसके लिए 700 करोड़ लोगो को को वाइब्रेशन बदलने की आवश्यकता नहीं है।  सृष्टि की वाइब्रेशन बदलेगी तो कलियुग से दुनिया सतयुग बन जायेगी। जहाँ हर आत्मा की बैटरी चार्ज होगी। प्रकर्ति सतोप्रधान और सहयोगी होगी आज प्रकर्ति उछाल खा रही है आत्मा के संकल्प से व्यक्ति की सृष्टि बनती है और उनकी  की सृष्टि से परिवार की सृष्टि बनेगी जिसका प्रभाव पूरी पृथ्वी के वाइब्रेशन बढ़ेंगे।  संस्कार सही संसार बाद सकते है सिर्फ अपने संस्कारो को बदलने की जरुरत है। ”

“केवल भारत के पास ही संस्कार परिवर्तन की शिक्षा है और आंतरिक जगत का ज्ञान  विज्ञान है जिसे  अध्यात्म कहते है और वो भारत में है  इसलिए आने वाले समय में भारत की दुनिया में अहम् भूमिका होगी इसलिए ुनिया कहती है की भारत विश्व गुरु बनेगा और वो बनेगा। वो काम यहाँ के लोगो को मिलकर करना है

और देश की हर आत्मा इस काम में योगदान दे सकती है सिर्फ अपनी वाइब्रेशन यानि ऊर्जा  को बढ़ा कर यह योगदान दिया जा सकता है संस्कृति का मतलब है की हम सोचते कैसे है।  संस्कार से संस्कृति और संस्कृति से ही संसार बदलेगा।  ”

शिवानी ने कहा की खाना खाने के समय टीवी और फ़ोन को बंद रखे  क्योंकि खाना मैजिक से कम नहीं है मन की शुद्धता और शांति से खाना बनाया जाना चाहिए  इसलिए कहते है कि जैसा अन्न वैसा मन लेकिन आज लोग  लोग घर से बाहर  पैसे की याद में बना खाना खा रहे है इसलिए उनकी सोच में सिर्फ पैसा कैसे कमाया जाए वही चलता है। हिंसा और मृत्यु से उत्पन  में दर्द के वाइब्रेशन होते है उसका मन पर नकारातमक प्रभाव पड़ता है सात्विक और परमात्मा की याद में बना अन्न श्रेष्ठ प्रभाव पैदा करता है

जयपुर म्यूजियम सब जॉन इंचार्ज राजयोगिनी सुषमा दीदी ने कहा कि साइलेंस की शक्ति से हर समस्या का समाधान किया जा सकता है।  मौन का महिमा का महत्व बताते हुए कहा की  दुनिया में हर तरफ हाहाकार मचा है  क्योंकि ज्यादातर लोगो का मन अशांत है।  इसलिए घर घर में अप्रिय  घटनाए हो रही है इसके लिए मौन में रहने का अभ्यास करे तो वातावरण बदल जायेगा। हम शांत रहेंगे तो शांति के वाइब्रेशन दुनिया में फैलेंगे। हर व्यक्ति को रोज़ चार घंटे  मौन में रहना चाहिए।  साल में एक महीने  , पंद्रह दिन अपने हिसाब से मौन में रहने का अभ्यास करना चाहिए इस से कई बीमारियों से भी निजात पाया जा सकता है।

वैशाली नगर सेवा केंद्र की इंचार्ज  बी के चंद्र कला  ने राजयोग भवन की सेवाओं के बारे में बताते हुए कहा की 1965 में ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय का पहला म्यूजियम जयपुर के किशनपोल बाजार में बना और वहां से जयपुर सहित प्रदेश के अनेक स्थानों पर ईश्वरीय ज्ञान का प्रचार प्रसार हुआ और उसी श्रंखला में 1997 में वैशाली नगर का राजयोग भवन आज हजारों व्यक्तियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बना है।

रविवार को सांयकालीन “रिटर्निंग टू द सोर्स ऑफ़ डिविनिटी” विषय पर बी के शिवानी ने शहर के गणमान्य जनो के लिए वैशाली नगर स्थित खंडेलवाल गर्ल्स कॉलेज के आर बी डंगायच ऑडिटोरियम में वक्तव्य दिया  अंतराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान ब्रम्हाकुमारीज के  वैशाली नगर स्थित ज़ोनल सेवाकेंद्र “राजयोग भवन ” ने अपनी सामाजिक आध्यात्मिक सेवाओं के सफल 25 वर्ष पूर्ण किये हैं। राजयोग भवन जयपुर में संस्थान की आध्यात्मिक और सामजिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र है। इसके 25  साल की सफलता के सफर का जश्न के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी  के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए थे   जयपुर वासियों को एक अनोखी सौगात मिल रही है। ब्रम्हाकुमारी संसथान दुनिया की एक मात्र आध्यत्मिक संसथान है जिसके संचालन महिलाओ के हाथ में है और देश के कोने कोने के अलावा 140 देशो में सस्थान  के सेवा केंद्र है  और  करीब 10 लाख परिवार इस से जुड़ अपना जीवन बदल रहे है।

 

 

Subscribe Newsletter