Significant Contributions of Mateshwari Jagadamba Saraswati Remembered

Bharatpur ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Bharatpur commemorated the 56th Ascension Anniversary of Mateshwari Jagadamba Saraswati, the First Administrative Head of Brahma Kumaris. The commemorative program was held at Vishwa Shanti Bhawan, in the presence of Dr. Prof. Rajesh Dhakarey, Vice-Chancellor of Maharaja Surajmal Brij University; Guest of honor Maharaj Dr. Kaushal Kishor Das; Peethadishwar Siddha Peeth Khori, Bharatpur; special guest Dr. Deshraj Singh, Deputy Director of the Agricultural Department in Bharatpur; BK Kavita, Co-Incharge Agra Subzone and District Incharge Bharatpur; BK Babita, Senior Raja Yoga Teacher; and BK Praveena.

The program commenced with remembering God through divine song. BK Geeta gave an introductory note about the Brahma Kumaris organization.

Reverend Mateshwari Jagadamba Saraswati was heartily dedicated to God’s service. It is due to her inspirations that today 9,000 Brahma Kumaris centers are established in 140 countries, where more than 50,000 dedicated Raja Yoga Teachers and around 2 million families are selflessly doing Godly services by all methods.

Speaking as the Chief Guest, Dr. Prof. Rajesh Dhakarey, Vice-Chancellor of Maharaja Surajmal Brij University, said, “Mateshwari still resides in the heart of every human soul. After coming here, I felt immense peace and strength. I wish, this service center of Brahma Kumaris continues to work for the character-building of society.”

Paying tributes, BK Kavita, Co-Incharge Agra Subzone, shared: “Mateshwari Jagadamba Saraswati was the first Administrative Head of Brahma Kumaris, who led everyone with her motherly sustenance and spiritual knowledge received from God Shiva. With Godly inspiration, until 24 June 1965, she created the spiritual group of 400 sisters, based on which the organization today is reviving the eternal values and working to protect the Indian culture by spreading divine teachings to 140 countries across the world. Her thoughts, words, and deeds were in harmony. It is due to her inspirations that million of brothers and sisters adopted a spiritual lifestyle. Her two main slogans were  1) God is our guiding light and we are leading our lives in His direction. 2) Every moment is the last moment.”

As a special guest, Dr. Deshraj Singh Deputy Director of Agricultural Department in Bharatpur expressed, “Truth is knowledge, Truth is science, Truth is God. Like Mateshwari Jagadamba Saraswati, we should also dedicate our life to society, the country, and the world. Only then are we adding meaning to our precious lives and paying tribute to Mateshwari in the true sense.”

Describing the significance of Raja Yoga Education, BK Babita said, “Ruling our senses by establishing the beautiful bond between soul and Supreme Soul is Raja Yoga.”

Also, Jai, Bhagwan Singh, Suresh, Ramesh, Jagdish Joshi, Khushira, Tulsiram, Ranvir, Pawan, Yogita, Jagriti, Sanskriti, Indu, and many others gathered together to pay reverence and contemplated the great teachings of Mateshwari Jagadamba Saraswati.

As a heartfelt tribute, BK Praveena sang a divine song ‘O beloved Mother Jagadamba, when we remember your love ….’ All guests and BKs offered floral tributes to Mateshwari Jagadamba Saraswati.

Holy sweets and literature were presented as Godly gifts to all guests.

BK Jugal Kishore Saini expressed gratitude to all dignitaries and everyone present.

——————————————————————————————————————————————————————–

News in HINDI:

भरतपुर- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र भरतपुर पर संस्था की प्रथम मुख्य प्रषाशिका मातेश्वरी मां जगदंबा सरस्वती जी की 56 वी पुण्य स्मृति दिवस का कार्यक्रम विश्व शांति भवन के अंतर्गत भ्राता डॉ. राजेश धाकरे , उपकुलपति, महाराजा सूरजमल  बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, सम्मानित अतिथि महाराज डॉ. कौशल किशोर दास, पीठाधिश्वर सिद्ध पीठ खोरी, भरतपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ.देशराज सिंह   उपनिदेशक,कृषि विभाग, भरतपुर, अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी कविता दीदी, जिला प्रभारी भरतपुर, संयुक्त प्रभारी आगरा उपक्षेत्र, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी बबीता दीदी, ब्र. कु. प्रवीणा बहन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ l

कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति  के गीत के साथ “प्रभु चिंतन करो प्रभु प्यारों,  दो घड़ी मन प्रभु से लगा लो ” से की गई,

आदरणीय मातेश्वरी जी के जीवन में समर्पण भाव बहुत अधिक था उनकी प्रेरणा से आज 9000 शाखाएं  140 देशों में 50, 000 से अधिक समर्पित राजयोग शिक्षिकाये,20लाख से अधिक परिवार आज ईश्वरीय सेवा में तन मन धन से सेवाएं दे रहे हैं l

मातेश्वरी जी अपनी त्याग तपस्या से हर मनुष्य आत्मा के दिल में आज भी  बसती  हैं , यहाँ आकर मुझे बहुत ही शांति का एवं शक्ति का अनुभव हुआ ये सेवाकेंद्र ऐसे ही समाज में चरित्र निर्माण के कार्य करता रहे  इन शब्दों के माध्यम  डॉ. प्रो.राजेश धाकरे ने  मुख्य अतिथि के रूप में अपना विचार  व्यक्त किये  l

अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने कहा मातेश्वरी जगदम्बा  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रषाशिका थी तथा इस यज्ञ की प्रथम  यज्ञ माता स्थापित हुई l सन 1936 में मातेश्वरी 18 वर्ष की आयु में यज्ञ में आई और नारी जाति की आध्यात्मिक प्रेरणा स्रोत बनी, उन्होंने यज्ञ को सर्व देहिक  बंधनों से मुक्त कराया l 24जून सन 1965 तक उन्होंने ईश्वरीय  आज्ञा पर चलकर लगभग 400 कन्या माताओं का ऐसा संगठन तैयार किया जिसके आधार पर यह  संगठन विश्व भर में 140 देशों परमात्म शिक्षाओं को देकर भारत की संस्कृति की रक्षा कर सनातन मूल्य पुनर्जीवित कर रहा हैं lमातेश्वरी जी की संकल्प बोल और कर्म  एक समान थे उनकी प्रेरणा से लाखों भाई-बहन आध्यात्मिकता से जुड़े और अपना जीवन मानवसे देवतुल्य  बनाया l उनके मुख्य दो स्लोगन हर  घड़ी अंतिम घड़ी, हुकमी  हुकम चला रहा है l इन वक्तव्य के साथ कविता दीदी  ने माँ को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की l

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. देशराज सिंह, संयुक्त निदेशक क़ृषि, भरतपुर  ने कहा सत्य ही ज्ञान है,  सत्य ही विज्ञान,  और सत्य ही ईश्वर है, हम समाज के लिए देश के लिए दुनिया के लिए अपना जीवन मातेश्वरी जी की भांति समर्पित करें तो ही जीवन की सार्थकता है तभी मातेश्वरी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी l

राजयोग  की शिक्षा का महत्व बताते हुए बबीता दीदी, सह प्रभारी भरतपुर ने आत्मा और परमात्मा का मिलन ही राजयोग है,अपनी इंद्रियों और कर्मेंद्रियों पर शासन करना ही राजयोग है  अंत में राजयोग का व्यवहारिक अभ्यास भी कराया l

ब्रह्मा कुमार  जुगल किशोर सैनी,द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया l

सभी अतिथियों एवं उपस्थित भाई बहिनो द्वारा मातेश्वरी जी को पुष्प भेंट कर पुष्पांजलि अर्पित की सभी अतिथियों को साहित्य, टोली प्रसाद तथा ईश्वरीय सौगात प्रदान की गई l ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहन द्वारा ईश्वरीय स्मृति  का गीत प्रस्तुत किया गया, ओ प्यारी मां जगदंबे,  तेरे प्यार को जब हम याद करें……ब्र. कु. गीता बहन द्वारा संस्था का परिचय दिया l भ्राता जयसिंह, भगवान सिंह,  सुरेश भाई,  रमेश भाई, जगदीश जोशी खुशीराम, तुलसीराम, रणवीर,पावन, योगिता, जागृति, संस्कृति, इंदु  आदि प्रातः 6.00बजे से दोपहर 12.00बजे तक सैकड़ो की संख्या में भाई बहनो ने एकत्रित होकर मातेश्वरी जी की शिक्षाओ का मनन चिंतन स्व में आत्मअवलोकन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये l ओमशांति l

Subscribe Newsletter