“Shrimad Bhagwad Gita”, the foundation of Golden India

Sonipat ( Haryana ): The knowledge of Gita is infinite and eternal – Professor Rajendra Kumar Anayat, Vice Chancellor, DCRUST, Murthal, Sonipat. At the end of Iron Age, God comes again and establishes a golden India with the knowledge of Gita – Bk Veena , Gita Expert

“Shrimad Bhagwat Gita”, the foundation of Golden India, was organized under the Geeta Jayanti Mahotsav spiritual programme by Brahmakumaris, Vishwa Kalyan Sarovar, Nangal Khurd, Sonipat.

Chief Guest Col Condt Professor Dr. Rajendra Kumar Anayat, Vice Chancellor, Deen Bandhu Chhoturam University of Science and Technology (DCRUST), Murthal, Sonipat, described the current new education system as a suitable step for the all round development of the students. The Vice Chancellor said that He has come to listen to sister Veena. He described the greatness of the Gita, the usefulness of the knowledge of the Gita is proved by the Brahmakumaris for the peace of the world, the society and the self.

Gita expert Bk Veena from Karnataka threw light on Gita Jayanti as the main speaker. In the present circumstances, the characteristics of the Mahabharata period and the knowledge of the Gita were described as relevant for the welfare of humanity. Supreme Soul Shiva, the incorporeal form of light himself, gives the knowledge of the Gita by taking the divine support of an ordinary human body. Bk Veena said, India will become golden only by bringing Gita knowledge in life. Consider Gita as a breath for us. India has to be made golden on the basis of truth, non-violence and religion and not on the basis of money. When we are situated in our own religion then only we will be able to understand the Gita. Gita is the constitution of man. If we adopt the Gita which we swear in court, then there will be no need to go to court. Life is a work philosophy, as you see, so will happen to you, you should do your work by thinking this.

Sri Sri 1008 Dr. Swami Dayanand Saraswati Maharaj (Yati) came from Ram Krishna Sadhna Kendra, Murthal Sonipat and said that Gita is the song of life, Gita is not just for worship. If Gita descends in life, then the welfare of human beings will happen. Brahma Kumari is taking this knowledge of God to the masses by bringing it into life. Maharaj further said that the solution to all the problems of the world is in the Gita. Geeta alone can save the young generation from disorientation.

Mahendra Ranga (IRS) Principal Commissioner GST, Government of India, New Delhi while giving his good wishes said that Gita is the first voice of God, its message has to be spread in the whole society. It should be our endeavor that the true meaning of Gita reaches the people and people get benefited from it.

Expressing his good wishes, Dr. Prakash Mishra, Founder Mathrubhumi Seva Mission, Kurukshetra said that the center of Sanatan is Gita. Geeta Jayanti is not only for Haryana but for the whole world. Gita gives the message of soul, gives the message of fearlessness and fearlessness. We are proud that we have the Gita.

Manchasin Manish Bajpai, Consulting Editor, DD News, New Delhi expressed his good wishes and said that restraint and patience in the form of Kurukshetra of life is found only through the teachings of Gita. Giving his best wishes, Rajpal Chahal DDPO & Executive Magistrate, Sonipat said that Gita knowledge is needed in every field. BK Sushant, National Media Coordinator, Delhi said that Shrimat Shrestha Mat Geeta is the teachings of God, Geeta which saves human life from troubles. The more you imbibe this knowledge, the more you will move forward in life.

The program was successfully conducted by Bk Lata, who came from Shakti Nagar Seva Kendra, New Delhi and the organization was introduced by bk Sushil, Sonipat. Expressing thanks, BK Satish, manager of Vishwa Kalyan Sarovar Sonipat, said that your presence is indicating that the message of Gita is about to spread everywhere. Bk Vijay, who came from Karnal enthralled the gathering with his songs and Kanya(girl) with her dance.

News In Hindi

गीता का ज्ञान शाश्वत एवं सनातन हैप्रोफेसर राजेन्द्र कुमार अनायत कुलपति ,DCRUST,मुरथल, सोनीपत
कलियुग के अंत में परमात्मा पुनः आकर करते हैं गीता ज्ञान से स्वर्णिम भारत की स्थापनाब्रह्माकुमारी वीणा दीदी,  गीता विशेषज्ञ

ब्रह्माकुमारीज, विश्व कल्याण सरोवर, नांगल खुर्द, सोनीपत, दिनांक 3 दिसंबर 2022- स्वर्णिम भारत का आधार श्रीमद्भागवत गीता “,का आयोजन, गीता जयन्ती महोत्सव आध्यात्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि Col Condt प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र कुमार अनायत, कुलपति, दीन बन्धु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DCRUST), मुरथल, सोनीपत ने वर्तमान नयी शिक्षा प्रणाली को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त कदम बताया। गीता का आध्यात्मिक ज्ञान मानव जीवन को सकारात्मक, सुदृढ, सुरुचिपूर्ण तथा संतुलित बनाता है। कुलपति जी ने कहा कि वह वीणा दीदी जी को सुनने आये हैं। उन्होंने गीता के माहात्म्य का वर्णन किया  ब्रह्माकुमारीज द्वारा विश्व, समाज तथा स्वयं की शांति के लिए गीता ज्ञान की उपयोगिता सिद्ध है।

कर्नाटक से पधारी गीता विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी वीणा दीदी ने मुख्य वक्ता के रूप में गीता जयन्ती पर प्रकाश डाला। वर्तमान परिस्तिथियों में महाभारत काल के लक्षण तथा गीता ज्ञान को मानवता के कल्याण के लिए प्रासंगिक बताया। स्वयं निराकार ज्योति स्वरूप परमात्मा शिव , साधारण मानवीय तन का दिव्य आधार लेकर गीता ज्ञान देते हैं। वीणा दीदीजी ने कहा ,गीता ज्ञान को जीवन में लाने से ही भारत स्वर्णिम बनेगा lगीता मानों कि हमारे लिए श्वांस है। सत्य अहिंसा और धर्म के आधार पर भारत को स्वर्णिम बनाना है न कि धन के आधार पर। जब हम स्वधर्म में स्थित होंगे तब ही गीता को समझ सकेंगे। गीता मानव का संविधान है। कोर्ट में जिस गीता की हम शपथ लेते हैं अगर उसे जीवन में अपना लें तो कोर्ट जाने की नौबत ही न आए। जीवन एक कर्म फिलॉसफी है, जैसा देखोगे करोगे वैसा ही तुम्हारे साथ होगा, इस बात को सोचकर ही कर्म करना चाहिए।

राम कृष्ण साधना केंद्र, मुरथल सोनीपत से पधारे श्री श्री 1008 डा. स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज (यति) जी ने कहा कि गीता जीवन का गीत है, गीता मात्र पूजन के लिए नहीं है। गीता अगर जीवन में उतर जाए तो मानव का कल्याण हो जाए।  और ब्रह्मा कुमारी भगवान के इस ज्ञान को जीवन में उतार कर जन जन तक पहुँचा रही है। महाराज जी ने आगे कहा कि संसार की समस्त समस्याओं का हल गीता में है। गीता ही युवा पीढ़ी को भटकाव से बचा सकती है।

श्री महेन्द्र रंगा (IRS) प्रिंसिपल कमिश्नर GST भारत सरकार, नई दिल्ली ने अपनी शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि गीता खुदा की पहली आवाज है, पूरे समाज में इसके संदेश को फैलाना होगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि गीता का सही भाव लोगों तक पहुँचे और लोग इससे लाभान्वित हों।

अपनी शुभ कामनाएँ व्यक्त  करते हुए डा. श्रीप्रकाश मिश्र,  संस्थापक मातृभूमि सेवा मिशन, कुरुक्षेत्र जी ने कहा कि सनातन का केन्द्र गीता है। गीता जयन्ती केवल हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए है। गीता आत्मा का संदेश देती है, निर्भयता और निडरता का संदेश देती है। हम गौरवशाली हैं कि हमारे पास गीता है।

मंचासीन श्री मनीष बाजपेई ,परामर्श सम्पादक, डीडी न्यूज, नई दिल्ली जी ने अपनी शुभ कामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन रूपी कुरुक्षेत्र में संयम धैर्य की लगाम गीता के उपदेशों से ही मिलता है। अपनी शुभ कामनाएँ  देते हुए श्री राजपाल चहल DDPO & एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, सोनीपत जी ने कहा कि हर क्षेत्र में गीता ज्ञान की  आवश्यकता है। बी के सुशांत भाई, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर, दिल्ली ने कहा कि श्रीमत श्रेष्ठ मत गीता भगवान का उपदेश गीता,  मनुष्य जीवन को परेशानियों से बचाने वाली गीता है। इस ज्ञान को जितना धारण करेंगे जीवन में उतना आगे बढ़ेंगे।

कार्यक्रम का सफल संचालन शक्ति नगर सेवाकेन्द्र, नई दिल्ली से पधारीं ब्रह्मा कुमारी लता दीदी ने किया तथा संस्था का परिचय ब्रम्हा कुमारी सुशील बहन, सोनीपत ने दिया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्व कल्याण सरोवर सोनीपत के प्रबंधक ब्रह्मा कुमार सतीश भाई जी ने कहा कि आप सबकी उपस्थिति इंगित कर रही है कि गीता का संदेश सब ओर फैलने वाला ही है। करनाल से पधारे ब्रह्मा कुमार विजय भाई जी ने अपने गीतों से और कन्या ने अपने नृत्य से सभा का मन मोह लिया।

Subscribe Newsletter