Shiv Jayanti Program for temple representatives in Mohali

Mohali ( Punjab ) : Shiv Jayanti programs were organized in Mohali, including a get together for temple representatives (principal, trustees, secretary, workers) and priests which took place at Sukh Shanti Bhawan, Mohali.

Around 70 people from 25 temples in Mohali joined the program. All were welcomed with tilak and flowers.

BK Rama, in-charge Rupnagar service center shared the spiritual secret of Shivratri and gave the identity of Supreme Father to all.

BK Prem, Director, Rupnagar Mohali circle said that black night of darkness in the world is brought by the deeds of the humans and not by the nature or the animals and the birds. Together we all have to carry across the sunken fleet of the world. By holding the hand of the Supreme Father Supreme Soul who is the boatman, we have to save not just ourselves but the whole world. The life of Gods and Goddesses is ideal in front of us. We have to become like them. She encouraged all to learn Rajyoga meditation.

Sunita Narula, President, Mahila Kirtan Mandli, Sanatan Dharm Mandir, Phase 7 while sharing her life experience said that the knowledge and Rajyoga has given her life a lot of strength and selfless love. BK sisters helped her to cross the ups and downs in her life. She urged everyone to associate with the Brahma Kumaris.

BK Karm Chand extended vote of thanks to all.

News In Hindi:

मोहाली में शिव जयंती के कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ जिसमे आज सुख शांति भवन , मोहाली में मंदिर के  प्रतिनिधियों ( प्रधान, ट्रस्टीज, सचिव,कार्यकर्ता ) एवं पुजारियों का स्नेह मिलन का कार्यक्रम हुआ।
इसमें  मोहाली के 25 मंदिरों से लगभग 70 भाई और बहनें शामिल हुए।  सबका तिलक और फूलों के साथ स्वागत किया गया। बीके रमा दीदी, प्रभारी रूपनगर सेवा केंद्र ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया एवम परमात्मा पिता की पहचान सभी को दी।  बीके प्रेम दीदी, निर्देशिका, मोहाली रूपनगर सर्किल, ने कहा की संसार में अंधकार की काली रात्रि प्रकृति ने नही लाई, पशु पक्षियों ने नही  लाई, लेकिन हम मनुष्यों के कर्मों से ही ऐसा हुआ है,  अब हम सब को ही मिलकर इस संसार के डूबे हुए बेड़े को पार लगाना है , परमात्मा पिता जो खिवैया है उसका हाथ पकड़ कर हमें न सिर्फ अपना लेकिन सारे संसार का भी उद्धार करना है।देवी देवताओं का जीवन हमारे सामने आदर्श है, हमें केवल उनकी महिमा नहीं करनी है लेकिन उन जैसा बनना है। उन्होंने सबको राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए प्रेरित किया।
बहन सुनीता नरूला, प्रधान महिला कीर्तन मंडली, सनातन धर्म मंदिर ,फेस 7 ने अपने जीवन का अनुभव सांझा करते हुए कहा की इस राजयोग और ज्ञान से उन्हें जीवन में बहुत बल मिला  है और बीके बहनों के निस्वार्थ प्रेम से उन्हें जीवन के उतार चढ़ाव को पार करने में बहुत मदद मिली है। उन्होंने सभी को इस विद्यालय से जुड़ने का आग्रह किया । बीके करमचंद भाई ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद सबने ब्रह्मा  भोजन स्वीकार किया।

Subscribe Newsletter