Shiv Jayanti Celebrations in Gadag

Gadag ( Karnataka ) : Shiv jayanti festival was celebrated at Brahma Kumaris center in Gadag, Karnataka. In-charge BK Jayanti and the guests took oath and hoisted the flag. A 60 feet big attractive shiv ling was dispalyed for the devotees.

BK Jayanti said that the incarnation of Shiva took place in the land of Bharat. If one listens to knowledge of Shiva everyday then every day is Shivratri.

Shivkumar Swami of Nandiveri Mutt, Gadag was also present. He said that in this busy life we ​​definitely have to make time for Shivdhyan. There was a spiritual picture exhibition and an appeal was made at the Brahma Kumaris center in Gadag to take the 7 days course.

News In Hindi:

कर्नाटक के गदग के ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में शिवजयंती  उत्सव मनाया गया। मुख्य प्रभारी ब्रह्मकुमारी जयंती बहन और अतिथियौ ने दृढ प्रतिज्ञा किया और झंडा फहराया I साथी 60 feet का बड़ा आकर्षक शिवलिंग भक्तों के लिए रखा गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ब्रह्मकुमारी जयंती बहन ने कहा की शिव का अवतरण भारत भूमि  में ही हुआ है । शिवज्ञान रोज सुनेंगे तो हर दिन शिवरात्रि है। गदग के नंदीवेरी मठ के श्री शिवकुमार स्वामी भी उपस्थित रहे I उन्होने कहा की इस व्यस्त जीवन में हमें शिवध्यान के लिए निश्चित रूप से समय देना होगा । और आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी थी और 7 दिन तक course भी लेने के लिए गदग के ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र पर आव्हान किया गया ।

Subscribe Newsletter