Shiv Bhajan Competition By Brahma Kumaris Seoni

Seoni ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris organized a Shiva Bhajan(songs) competition which merged everyone in the remembrance of Lord Shiva on the auspicious occasion of Shravan month at Lonia Road Shanti Shikhar Bhaironganj Seoni Center. Many groups of  Seoni district took part in this and the melodious voice of Shiva hymns, engrossed in the gathering God Shiva’s devotion.

In this program, Neeta Pateria, Former MP, Rani Baghel, BJP district minister,  BK Jyoti district in-charge were present as a guest.

Ritu Srivastava, Pushpa Mendiratta and Honey Gupta participated as Judges, Jwala Bhajan Mandal Kalbodi got first place, Pragati Mahila Mandal Seoni got second place and Shri Bal Roop Hanuman Mandir Bhajan Mandali got third place.

BK Gita, while expressing her best wishes, made everyone realize that our penance has to be  like the penance of Mata Parvati so that Lord Shiva is pleased with us.

Brahma Kumaris District in-charge, Brahma Kumari Jyoti, while expressing her best wishes, we are worshiping God Shiva and his duty is of making a human being deity by incarnating on the earth. Simultaneously, there is a need to connect the strings of our mind and intellect with Him, this is called meditation, and this is taught by the Brahma Kumaris.

News in Hindi:

सिवनी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा लोनिया रोड शांति शिखर भैरोगंज सिवनी सेवा केंद्र मे श्रावण मास के पावन अवसर पर शिव परमात्मा की याद में मग्न कर देने वाले शिव भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सिवनी जिले के अनेक मंडलों ने भाग लेकर अपनी रुचि अभिव्यक्त कीl शिव भजनों के मधुर स्वर से सारी सभा शिव स्नेह में मगन हो गईl

इस कार्यक्रम में माननीय बहन नीता पटेरिया जी पूर्व सांसद, रानी बघेल जी भाजपा जिला मंत्री, परम आदरणीय ब्रह्मा कुमारी ज्योति दीदी जी जिला प्रभारी अतिथि रूप में उपस्थित रहेl

माननीय बहन रितु श्रीवास्तव जी, बहन पुष्पा मेंदीरत्ता जी एवं बहन हनी गुप्ता जी के द्वारा निर्णायक पद पर आसीन होकर प्रतियोगिता का कुशल निर्णय किया गया, ज्वाला भजन मंडल कलबोडी ने प्रथम स्थान, प्रगति महिला मंडल सिवनी ने द्वितीय स्थान एवं श्री बाल रूप हनुमान मंदिर भजन मंडली ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl

ब्रम्हाकुमारी गीता दीदी जी ने अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए सभी को यह बोध कराया कि हमारी तपस्या पार्वती माता की तपस्या जैसी नहीं है कुछ कमी है जिस दिन हो जाएगी उस दिन परमात्मा शिव हम पर प्रसन्न हो जाएंगे l

ब्रह्मा कुमारीज जिला प्रभारी परम आदरणीय ब्रह्मा कुमारी ज्योति दीदी जी ने अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए बताया कि हम जिस परमात्मा शिव की आराधना कर रहे हैं वह परमात्मा धरा पर अवतरित होकर मानव को देव बनाने का कर्तव्य कर रहे हैंl अतः हम सभी को भगवान शिव के पूजन के साथ साथ उनसे अपने मन बुद्धि के तार जोड़ने की आवश्यकता है इसे ही मेडिटेशन कहा जाता है यही ब्रह्माकुमारी संस्थान में सिखाया जाता है जिसके लिए आप सभी आमंत्रित हैंl अंत में ब्रह्मा कुमारी ज्योति दीदी जी एवं भ्राता अंकित मालू जी के द्वारा सभी मंडलों को सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया l

Subscribe Newsletter