‘Shanta Didi Garden’ inaugurated in Bhandara

Bhandara – Nagpur ( Maharashtra ):  A Shanta Didi Udyan (Garden) was inaugurated by Rajyogini Brahma Kumari Munni, the Joint Administrator of Brahma Kumaris.

While congratulating everyone, Munni didi, while expressing the memories of Prakash Mani Dadi, said in her blessings that we should take inspiration and imbibe the qualities of Dadi in one’s life. She shared four things, special qualities from Dadi, to become an all rounder. Stay attentive. Every task needs to be done perfectly. Never bring any laziness in life. She shared the experiences how Dadi used to be light while doing everything. Dadi used to say that Baba is responsible, so why should I be in tension.

The special attraction of Udyan was Shanti Stambh (Tower of Peace) and Baba’s Kutiya (Hut).

News In Hindi

शांता दीदी उद्यान का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज संस्था की संयुक्त प्रशासिका राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी मुन्नी दीदी जी ने किया। ब्रह्माकुमारीज संस्था की¿? बागडोर संभालने की व्यस्तता के बावजूद समय निकाल कर ईश्वरीय कार्य हेतू भंडारा (नागपूर) मे पधारे। भंडारा के ब्रह्माकुमारी भाई बहनों का संकल्प था की परमश्रध्देय आदरणीय मुन्नी दीदी जी के हाथ से शांता दीदी उदयान का उद्घाटन होना चाहिए और संकल्प पूरा करने के लिये दीदी पहूचे। सभी उपस्थित भाई बहने बहुत दिल से उनके आगमन के इंतजार में थे और उन सबकी दिल की इच्छा पूरी हुई।

मुन्नी दीदी जी उदयान का उद्घाटन फित काटकर किया और सभी को बधाईयाँ दी। | मुन्नी दीदी जी ने कहा की इसके पहले भी मैं भंडारा आयी थी तब शांता बहन थी, पुराना सेंटर था। उन्होंने कहा की मैं जब यज्ञ में आयी थी तब मैं बहोत छोटी थी १६ साल की मैने दादी प्रकाशमणी और दीदी मनमोहिनी से बहुत सारी बातें सीखी है। भंडारा का सेंटर पहला विदर्भ का सेंटर है। मैने साकार बाबा की पालना ली है। आबू में ५३ साल से रह रही हूँ।

मुन्नी दीदी जी ने सभी को शुभकामनाए देते हुए प्रकाश मणी दादी के स्मृतीयों को उजागर करते हुए अपने आर्शिवचन में कहा की दादी के गुणों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरणाए दी। दादी से विशेष गुणों को धारण करने वाली चार बाते मुन्नी दीदी जी ने बताई ऑल रॉउंड रहना है। अटेंशन से रहना है। हर कार्य परफेक्ट हो करना है। कभी जीवन में अलबेलापण नहीं लाना है। मुन्नी दीदी ने अनुभवों में कहा दादी हर कार्य करते हल्की रहती थी। दादी कहती थी की बाबा जिम्मेवार है तो मै क्यो टेंशन में रहूँ। अनेक बातों पर प्रकाश डाला। उदयान का विशेष आकर्षण शांती स्तंभ और बाबा की कुटीया है।

 

Subscribe Newsletter