Seven Days Spiritual Summer Camp of Parents and Children in Agra

Agra ( Uttar Pradesh ) : A summer camp was organized by the service center of Brahma Kumaris Agra Museum. In this 7-days summer camp, the family members of the children also took a Rajyoga meditation course.

BK Savitri explained the main objective of the summer camp that how children can concentrate on studies through Rajyoga meditation. She said, if children practice meditation from the beginning, then they can come first in their studies in future.

BK Sangeeta from Sports Wing said that through sports, one can concentrate ones mind to face any situation. Children were told about moral values, how one should respect ones elders and younger ones.

BK Geeta , through Rajyoga meditation commentary, gave the practice of concentrating the mind, how one can make ones body and mind concentrated and energetic by taking powers from the divine.

At the end of the summer camp, everyone shared their experience that our power of concentration increases through meditation.

News In Hindi

ब्रह्माकुमारी आगरा म्यूजियम के सेवा केंद्र द्वारा समर कैंप का आयोजन हुआ। 7 दिन के इस समर कैंप में बच्चों के परिवार वालों ने भी राजयोग मेडिटेशन का कोर्स किया। समर कैंप में बच्चों के माता-पिता तथा बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

बी. के सावित्री बहन ने समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बताया कि कैसे बच्चे राजयोग मेडिटेशन के द्वारा पढ़ाई में मन एकाग्र कर सकते हैं। बच्चें अगर शुरू से मेडिटेशन का अभ्यास करे तो भविष्य में अपने पढ़ाई में अव्वल आ सकते हैं।

बी.के. संगीता बहन (स्पोर्ट्स विंग) ने खेलों के माध्यम के द्वारा किसी भी परिस्थिति का सामना कर अपने मन को एकाग्र कर सकते हैं। बच्चों को नैतिक संस्कारों के बारे में बताया गया कि कैसे हमें अपने बड़ों और छोटो का सम्मान करना चाहिए।

बी.के गीता बहन ने राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री के द्वारा मन को एकाग्र करने का अभ्यास कराया कि कैसे परमात्मा से हम शक्तियां लेकर अपने तन और मन को एकाग्र और स्फूर्ति दायक बना सकते हैं।

समर कैंप के अंत में सभी ने अपना अनुभव बताया कि हमे मैफिटेशन से एकाग्रता की शक्ति बढ़ती है।

Subscribe Newsletter