Seven Day Shrimad Bhagwad Gita Gyan Yagya Program

Khariar Road ( Odisha ) : The Shrimad Bhagwad Gita is the crown jewel of all the scriptures. It is not only the scripture of Hindu religion but it is the scripture of the entire human race. That’s why it should be followed by people of every religion.

Gita is the only scripture which has been translated into most languages. It is a sweet song sung by the Lord Himself, the key to wisdom, the tonic for the weak. Immense wealth is hidden in it. Therein lies the secret of living a spiritual and happy life. These secrets will be inaugurated in this Gita Gyan Yagya. These words were said by BK Shashiprabha in the seven-day Shrimad Bhagwat Gita Gyan Yagya program organized by Agarwal Mahila Mandal and Brahma Kumaris at the local Agrasen Bhavan.

She told that do not take inspiration of violence from Geeta. This teaches us to fight the war of negative and positive thoughts in the mind and take the right decision i.e. in favor of religion. Like a mother, Gita creates the best values ​​in us. Gita teaches man the art of living happily.  Revelation of spiritual secrets in the holy company of storyteller BK Shashiprabha on topics including Gyanyog, Understanding of Karma and Akarma, Prahlad event, Karmayog, Realization of Supreme Truth, Virat Swaroop Darshan, Vibhuti Yoga, Eternal truth of creation, Kalpataru story, Rajyoga, Bhakti Yoga, Suvma Charitra etc. were part of the program.

The method to live life fully was also shared.  On the occasion of the month of Shravan, a captivating tableau of Dwadash Jyotirlinga was also put up at Kathaprangan Agrasen Bhavan.

News In Hindi

खरियार रोड( नईदुनिया न्यूज ) । श्रीमद् भागवत गीता सर्व शास्त्रों में शिरोमणि है। यह केवल हिन्दू धर्म का शास्त्र नहीं अपितु समस्त मानव जाति की शास्त्र है। इसलिए इसका अनुसरण हर धर्म के लोगों को करना चाहिए। गीता ही एकमात्र शास्त्र है जिसका सबसे अधिक भाषाओं में अनुवाद हुआ है। यह स्वयं भगवान का गाया हुआ मधुर गीत है, बुद्धिमता की कुंजी है, कमजोर लोगों के लिए टानिक है। इसमें अपार संपत्ति छिपी हुई हैं। आध्यात्मिक व खुशहाल जीवन जीने के रहस्य छिपे हुए है। इस गीता ज्ञान यज्ञ में इन रहस्यों का उद्घाटन किया गया ।

यह बातें स्थानीय अग्रसेन भवन में अग्रवाल महिला मंडल व ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित सत दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शशिप्रभा दीदी ने कही है। उन्होंने बताया कि गीता से हिंसा की प्रेरणा न लें। इससे तो मन के नकारात्मक व सकारात्मक विचारों के युद्ध और उसमें सही निर्णय अर्थात धर्म के पक्ष में निर्णय लेने को शिक्षा मिलती है। गीता मां की तरह हमारे अंदर श्रेष्ठ संस्कारों का सृजन करती है।

गीता मनुष्य को खुशहाल जीने की कला सिखाती है। जीवन तीन जुलाई से शुरू हुआ यह कार्यक्रम नै जुलाई तक चलेगा। कथावाचिका राजयोगिनी तपस्विनी ब्रम्हाकुमारी शशिप्रभा दीदी के पावन सानिध्य में आगामी दिनों में आध्यात्मिक रहस्य का प्रकटीकरण, ज्ञानयेग, कर्म, अकर्म विकर्म का बोध, प्रह्लाद प्रसंग, कर्मयोग, परमसत्य का बोध, विराट स्वरूप दर्शन, विभूति योग, सृष्टि का अनादि सत्य, कल्पतरू कथा, राजयोग भक्ति योग, सुवमा चरित्र आदि श्रवण कराया गया ।

नौ जुलाई को जीवन जीने हेतु संपूर्ण विधि बताई गई। हवन, सहस्त्रधरा, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया जाएग। कथाप्रांगण अग्रसेन भवन में श्रावण मास के उपलक्ष्य में द्वादश ज्योतिलिंग की मनोरम झांकी भी लगाई गई।

Subscribe Newsletter