Seven-day camp on ‘Easy Rajayoga for Healthy and Happy life’

Dhamtari ( Chhattisgarh ): Seven-day camp was organized by Brahma Kumaris, for a healthy and happy life. The Camp was inaugurated in the presence of BK Aditi, Honorable guest Mohan Lalwani, Chairman, Chhattisgarh Divyang Jan Board Advisor, Government of Chhattisgarh, Ramu Rohra,  Anand Pawar, BK Sarita and BK Deepti, Delhi.

Bk Aditi who arrived from Mount Abu, Gyan Sarovar as the keynote speaker, gave tips for peace of mind and conducted very beautiful meditation. She said that no one can snatch our smile unless one wants to. Unrest, disease, tension comes when there is lack of peace. Meditation cures all diseases.

Bk Sarita said that the camp will be held from 7 to 8 in the morning and 7 to 8 in the evening everyday at Hardiha Sahu Samaj Bhavan. The program was coordinated by Kamini Kaushik.

News In Hindi:

धमतरी : बुराई और बीमारी एक जैसी है ,एक शरीर को होती है ,एक मन को होती है |
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित 7 दिवसीय शिविर स्वस्थ एवम खुशनुमा जीवन के लिए सहज राजयोग का आज प्रात:कालीन सत्र का शुभारम्भ शिविर की प्रमुख वक्ता सुप्रसिद्ध मैडिटेशन एवम मोटीवेशनल ट्रेनर ब्रह्माकुमारी अदिति दीदी के सानिध्य में माननीय अतिथि भ्राता मोहन लालवानी जी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ दिव्यांग जन बोर्ड सलाहकार ,छत्तीसगढ़ शासन, भ्राता रामू रोहरा जी प्रदेश महामंत्री ,बीजेपी, भ्राता आनंद पवार जी सक्रिय नेता कांग्रेस , ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ,ब्रह्माकुमारी दीप्ती दीदी दिल्ली की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर हुवा |
सभी अतिथियों ने अदिति दीदी का छत्तीसगढ़ प्रथम आगमन पर दिल से स्वागत किया और शहरवासीयों से पुरे शिविर का लाभ उठाने के लिए अपील की | सरिता दीदी ने शिविर में पहुंचे शहरवासीयों का सुबह सुबह ठंडी में भी पहुँचने के लिए स्वागत एवम धन्यवाद किया |
मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू ज्ञान सरोवर से पहुंची अदिति दीदी ने बहुत ही सुंदर मैडिटेशन कराते हुए मन की शांति के लिए टिप्स दिए | जब तक हम न चाहे हमारी मुस्कराहट कोइ छीन नहीं सकता | बुराई और बीमारी एक जैसी है ,एक शरीर को होती है ,एक मन को होती है | दुनिया में सभी अच्छे है | अन्धकार कब आता है जब प्रकाश की कमी होती है | अशांति ,रोग ,टेंशन तब आता है जब शांति की कमी होती है | जब शक्ति की कमी आती है तब कमजोरी आती है | मन की बीमारी कैसे ठीक हो इसके लिए आपने बहुत सुन्दर टिप्स दिए | सारे रोगों का इलाज मैडिटेशन | सभी से आपने पूछा मन कैसे दिखता है | मन आत्मा की एक शक्ति है |
सरिता दीदी ने कहा यह शिविर 2 जनवरी से 8 जनवरी तक हरदिहा साहू समाज भवन में प्रतिदिन सुबह 7 से 8 एवम संध्या 7 से 8 बजे तक होगा | कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने किया |

Subscribe Newsletter