Seminar on Soil Conversation on World Soil Day in Bali

Bali (Rajasthan) : On World Soil day Brahma Kumaris organised a seminar on Soil Conservation in which peasant leaders of Bali Natharam Siravi, Kesharam Mali, Mularam Siravi unanimously emphasized on Organic farming and appreciated the beautiful initiative taken by Brahma Kumaris. Adding further the Municipal Chairperson mentioned that BK sisters are doing the job which should have been done by all of us.

Inaugurating the programme, with candle lighting Rajyogini BK Sneha spoke on how to increase the fertility of the soil and how to practice Yoga for better life and better lifestyle. BK Deepti sang a song in the glory of Mother Earth, expressed gratitude to all guests and guided all to take the pledge.

News in Hindi:

बाली(राजस्थान): ब्रह्माकुमारी केंद्र में मनाया मृदा दिवस , मिट्टी के संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन जिस में बाली शहर के किसान नेता ने भाग लिया नथाराम सीरवी, केशाराम माली,मूलाराम सीरवी जी ,जिस में सब ने मिल कर जैविक खेती करने पर जोर डाला और ब्रह्माकुमारी द्वारा की सुंदर पहल की सराहना की ,साथ मे नगरपालिका अध्यक्ष ने भी कहाँ जो काम हम सब को करना चाहिये वो बहने कर रही हैं कार्यक्रम की शुरुवात दीप जला के की बी के स्नेहा बहन ने मिट्टी को और कैसे उपजाऊ बनाये उसके बारे में बताया साथ ही कैसे हम योग के प्रयोग जीवन और जीवनशैली को श्रेष्ठ बना सकते है बहन बी के दीप्ती ने कविता गा कर माँ धरती की महिमा की सभी मेहमानों का धन्यवाद किया सब से प्रतिज्ञा भी करवाई।

Subscribe Newsletter