Seminar for Advocates by Brahma Kumaris Gwalior

Gwalior ( Madhya Pradesh ): A program was organized by the Jurist wing of the Rajyoga Education and Research Foundation, on the theme  “Role of Jurists in the establishment of Golden India”.

The program was attended by former government advocate PD Aggarwal, Senior advocate RC Bansal, BK Gupta, BK Adarsh, BK Prahlad.

BK Prahlad, while introducing the Brahma Kumaris, explained in detail about the jurisprudence wing  and advised everyone to be happy, stay positive and earn blessings along with money.

RC Bansal said that we all advocates should always try to support the truth.

PD Aggarwal credited all the achievements and progress of his life to the teachings of Brahma Kumaris and said that one can bring golden age only when one tries to change oneself .

The program was efficiently conducted by BK Prahlad and vote of thanks to the audience was given by BK Gupta.

Senior Advocate Mahesh Haswani, Advocate Chain Singh Rajput (Former Assistant Secretary High Court Bar Association) Advocate Shyam Kishore Mishra (Former Executive Member Advocates Association MP), including Advocate VK Agarwal, Anirudh Vyas, Dushyant Sikarwar, Rajesh Mittal, also attended the program. Many advocates like Dharmendra Jain, Prashant Chauhan, Mahesh Sihare etc. were also present.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज के न्याय विद प्रभाग द्वारा अधिवक्ताओं के लिए संगोष्ठी आयोजित

ग्वालियर : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के न्यायविद प्रभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया │

जिसका विषय था “स्वर्णिम भारत की स्थापना में न्यायविदों की भूमिका” 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शासकीय अधिवक्ता भ्राता पी डी अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता भ्राता आर सी बंसल, भ्राता बी के गुप्ता, ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी (संस्था प्रमुख लश्कर ग्वालियर), ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई  उपस्थित थे │

कार्यक्रम में बी के प्रहलाद ने संस्था का परिचय देते हुए संस्थान के न्यायविद प्रभाग के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सभी को खुश रहने और सकारात्मक रहने के लिए बातें कहीं और बताया कि पैसो के साथ दुयाएँ भी कमायें │

कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता भ्राता आर सी बंसल ने कहा कि हम सब एडवोकेट भाईओं को सत्य का साथ देने का सदैव प्रयास करना  चाहिए │

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि घर परिवार में रहते हुए एवं अपने कार्य स्थल पर कार्य को करते हुए सुख शांति की अनुभूति हो उसके लिए हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिए, राजयोग ध्यान उसका सबसे अच्छा उपाय है │ बाहर की परिस्थिति का प्रभाव मुझ पर न पड़े हमें आन्तरिक गुणों और शक्तियों से मजबूत होने के लिए अपने लिए थोडा समय निकलना चाहिए इसके साथ ही दीदी ने ध्यान के बारे में बताते हुए सभी को राजयोग ध्यान का अनुभव भी कराया तत्पश्चात सभी को दीदी जी के द्वारा दुपट्टा ओढाकर, माला पहनाकर, प्रसाद एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया │

पूर्व शासकीय अधिवक्ता भ्राता पी डी अग्रवाल ने उनके जीवन की सभी उपलब्धियों एवं प्रगति का श्रेय ब्रह्माकुमारीज संस्थान की शिक्षाओं को दिया और कहा कि हम स्वर्णिम युग तभी ला सकते है जब हम स्वयं को बदलने का प्रयास करें │

कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के प्रहलाद भाई ने किया तथा आभार बी के गुप्ता जी द्वारा किया गया │

इसके साथ ही कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट महेश हासवानी, एडवोकेट चैन सिंह राजपूत (पूर्व सहसचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन) एडवोकेट श्याम किशोर मिश्रा (पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अभिभाषक संघ मꓸप्रꓸ),  सहित एड्बोकेट व्ही के अग्रवाल, अनिरुद्ध वैस, दुष्यंत सिकरवार, राजेश मित्तल, धर्मेन्द्र जैन, प्रशांत चौहान, महेश सिहारे आदि अनेकानेक एडवोकेट उपस्थित रहे │

साथ ही संस्थान से विजेंद्र, दिनेश, पवन, सुरभि, आशीष, संजय, दीपा, माधवी, गीता, आर एस वर्मा  सहित अनेकानेक सेवाधारी उपस्थित रहे  │

 

Subscribe Newsletter