Self Transformation leads to World Transformation : Brahma Kumaris Kadma

Kadma (Haryana): Overall development of society and nation is possible with spiritual values, only then we can make India golden, this exhortation from Brahma Kumaris International Headquarters in Mount Abu, “Azadi ke Amrit Mahotsav se swarnim bharat ki aur (From the nectar festival of freedom to the golden India.)” BK Vasudha, the director of Brahma Kumarisof Zhojhu – Kadma, expressed it while addressing the people at the local service center Kadma by joining the program online.

It is worth mentioning that throughout the year by the Brahma Kumaris and the Ministry of Culture and Tourism, Government of India, My India, Swachh Bharat, self-reliant farmers, women – flag bearers of new India, the power of peace, youth exhibition bus campaign, Undiscovered India – cycle rally for heritage sites of India,  ‘Ek Bharat – Shreshtha Bharat’ and Safe India ‘Road Safety’ motorbike campaign, Swachh Bharat campaigns were inaugurated by the Prime Minister of India, Narendra Modi, by joining online in which various Brahma Kumaris service centers in India were also connected online.

A program was also organized in the Brahma Kumaris service center Kadma. On this occasion, Brahma Kumari Vasudha sister said that if we want to make India a world guru, then we have to promote and spread Indian culture by connecting with ancient traditions because our culture was full of human values, moral and spiritual, in which we are blind to materiality. We may have forgotten in the race, we have to look within ourselves, because world change is possible only through self-transformation.

BK Vasudha said that if we are celebrating the nectar festival of freedom, then we also have to make our rural area healthy, clean and pure. He said that India lives in villages, for the all-round development of the village, along with cleanliness, it is very important for the farmers to be self-sufficient and move towards natural farming. The Brahma Kumaris sister appealed to the Government of India to actively participate in the joint campaigns and made a determination that we too would make the rural environment pure, excellent and make India golden by our words and deeds.

Everyone took a determination to make India golden by lighting the lamp. On this occasion social worker Ashok Thalor, Mahesh Fauji, Sube Swami, BJP Mandal President Hanuman Sharma, Kuldeep Shastri, Ashok Sharma, Krishna Kumar, and Master Vinod Sangwan, etc., were present.

News in Hindi:

आध्यात्मिक मूल्यों से समाज व राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है तभी हम भारत देश को स्वर्णिम बना सकते हैं यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में आयोजित  “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर स्थानीय सेवाकेंद्र कादमा में लोगों को संबोधित करते हुए झोझू – कादमा क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारी संस्थान तथा भारत सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष भर मेरा भारत स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर किसान, महिलाएं- नए भारत की ध्वज वाहक, शांति की शक्ति युवा प्रदर्शनी बस अभियान, अनदेखा भारत- भारत के विरासत स्थलों के लिए साइकिल रैली, ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ और सुरक्षित भारत ‘सड़क सुरक्षा’ मोटरबाइक अभियान, स्वच्छ भारत अभियानों क आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर का उद्घाटन ऑनलाइन जुड़कर किया जिसमें भारत देश विभिन्न ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र भी ऑनलाइन जुड़े इसी कड़ी में ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र कादमा में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा की हम अगर भारत देश को पुनः विश्व गुरु बनाना चाहते हैं तो हमें भारतीय संस्कृति का प्राचीन परंपराओं से जुड़कर प्रचार और प्रसार करना होगा क्योंकि हमारी संस्कृति मानवीय मूल्यों नैतिक और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण थी जिसको हम भौतिकता की अंधी दौड़ में भूल गए आ जाओ सकता हमें खुद में झांकने की है क्योंकि स्वपरिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन संभव है। वसुधा बहन ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो हमें भी अपने ग्रामीण आंचल को स्वस्थ, स्वच्छ व शुद्ध पवित्र बनाना होगा। उन्होंने कहा भारत गांवों में बसता है गांव के सर्वांगीण विकास के लिए स्वच्छता के साथ-साथ किसानों का आत्मनिर्भर होना प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ना बहुत आवश्यक है। ब्रह्माकुमारी बहन ने भारत सरकार तथा ब्रह्मा कुमारीज संस्थान के संयुक्त अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए दृढ़ संकल्प दिलाया कि हम भी अपने मन वचन कर्म से ग्रामीण वातावरण को शुद्ध, श्रेष्ठ बना भारत देश को स्वर्णिम अवश्य बनाएंगे

उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री जी को ऑनलाइन सुना और दीप प्रज्वलन कर भारत को स्वर्णिम बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।

इस अवसर पर समाजसेवी अशोक थालौर, महेश फौजी, सुबे स्वामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान शर्मा, कुलदीप शास्त्री, अशोक शर्मा, कृष्ण कुमार, मास्टर विनोद सांगवान, आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

 

Subscribe Newsletter