‘Self Reliant Farmer’ Campaign Program By Brahma Kumaris Bhanwartal

Bhanwartal, Jabalpur ( Madhya Pradesh ): The Rural Development Wing of RERF,  in collaboration with Brahma Kumaris of Bhanwartal, held a program for ‘Self Reliant Farmer’ Campaign.  This initiative is being run under the Azadi ka Amrit Mahotsav Project of Brahma Kumaris.

BK Bhavna, while speaking on this occasion,  said that inner power is the basis  of being self reliant. Pure food leads to a pure mind, and only a pure mind can have thoughts of Supreme creation.  She said that the farmer can become self reliant by recognizing the soul conscious nature of being and igniting his inner hidden powers. By being filled with spiritual values,  he can lend his contribution to the making of an ideal world.

K. K. Aggrawal,  Divisional President of Bharat Krishak Samaj, said that the need of the hour is to combine new scientific methods with ancient wisdom of farming. We must save our ancient farming techniques.

Dr. Brajesh Arjariya, Board Member and Agriculture Advisor, said that today we need to use organic methods and water conservation techniques to produce food.

BK Varsha talked about the main objectives of this campaign. She said that this campaign will move through the villages and create mass awareness about Organic Yogic Farming and empower farmers spirituallly through Rajyoga Meditation.  Yogic Farming means doing agriculture while being connected with God. This will have a definite purifying effect on the produce.

BK Naresh Shrivas recited a poem on Self Reliant Farmer.  BK Rahat, BK Mahi and BK Bhumika performed the welcome dance. BK Sandeep Beohar and BK Santosh Chakraborty gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:

किसानों के जीवन में आध्यात्मिकता से आत्म निर्भरता

आत्मिक शक्ति ही आत्म-निर्भरता की उड़ान का आधार।

शुद्ध अन्न ही शुद्ध मन का निर्माण करता है और शुद्ध मन के द्वारा ही श्रेष्ठ सृजन की परिकल्पना साकार रूप ले सकती है,उपरोक्त उदगार  बी के भावना दीदी ने  आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर योजना के अंतर्गत संस्था के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा आयोजित  “आत्म निर्भर किसान अभियान” के अंतर्गत  प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भंवरताल के सभागार में व्यक्त किये,आपने कहा कि आत्म निर्भर किसान तभी हो सकता है जब वह आत्मा की शक्ति को जान ले अर्थात अपने अंदर निहित मूल्यों की स्मृति से वह पुनः स्वयम को मूल्यनिष्ठ बनाकर समाज के श्रेष्ठ सृजन में अपनी सहभागिता दे सकता है।आपने कहा कि अत्यधिक रासायनिक खाद के उपयोग के कारण धरती माता का हृदय  भी विदीर्ण होता जा रहा है।के. के.अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष  भारत कृषक समाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज आवश्यकता है पुनः वैज्ञानिक पद्धति के साथ प्राचीन प्रयोगों के द्वारा कृषि कार्य मे परिवर्तन करने की,तथा प्राचीन कृषि परंपरा को जीवित रखने की,आपने बताया कि हजारों किसान भाई आपके सानिध्य में गाये आधारित कृषि पद्धति को अपना कर रासायनिक खाद का कम से कम प्रयोग कर खेती कर रहे है।डॉ ब्रजेश अरजरिया बोर्ड मेम्बर एवम कृषि सलाहकार ने कहा कि आज हमे कृषि कार्य मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाकर उसके साधनों  पर आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग जैवविविधता,जल व्यवस्थापन की सही पद्धति के द्वारा ही हम सात्विक पौस्टिक एवम गुण वर्धक अन्न का उत्पादन कर सकते है।बी के वर्षा बहिन ने अभियान के विषय मे प्रकाश डाला आपने बताया कि यह अभियान गाँव गाँव भ्रमण करता हुआ किसान भाइयों को रासायनिक खाद रहित कृषि करने एवं  स्वयम को आध्यात्मिकरूप से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करेगा।आपने कहा कि राजयोग एक ऐसी औषधि है कि वह हमारे मन की बीमारियों को दूर कर उसे उमंग उत्साह और पवित्रता से भरपूर कर देती है आपने किसान भाइयों को योगिक खेती करने का आह्वान किया आपने बताया कि योगिक खेती अर्थात परमात्मा की याद में रहकर कृषि कार्य करना जिससे उसका प्रभाव फसलो पर भी पड़े ताकि उसका उपभोग करने पर हमारा मन भी शुद्ध और शांत रह सके।बी के नरेश श्रीवास ने आत्म निर्भर किसान  विषय पर कविता का वाचन किया,बहन राहत,माही,भूमिका ने स्वागत नृत्य एवम आभार बी के सन्दीप ब्यौहार ने और संचालन बी के संतोष चक्रबर्ती ने किया।

Subscribe Newsletter