‘Self-Reliant Farmer’ Campaign Launched in Mullanpur

Mullanpur ( Punjab ): Brahma Kumaris in collaboration with the Agriculture and Rural Development wing (Rajayoga Education and Research Foundation) launched a ‘Atmanirbhar Kisan Abhiyan’ (Self-reliant farmer campaign) under the program ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ by hoisting the flag of God Shiva  at the Brahma Kumaris Centre in Mullanpur, Ludhiana. Sarpanch and farmers from nearby villages took part in this event. Special Guests Manjit Singh, Chairman, Market Committee, and Telu Ram Bansal, Nagar Council President, Mullanpur, were present.

A drama ‘Prakriti ke paanch tatva’ (Five elements of nature) was performed by Brahma Kumaris, in which it showed how the five elements of nature have been harmed by humans for their selfishness and what steps should be taken by humanity to correct it. All the participants were apprised about the work being done by the organization under ‘Atam-nirbhar Kisan Abhiyan’ and the positive results of sustainable yogic farming.

A practical experience of meditation was also given to all the participants. Sarpanchs and farmers presented their views and expressed their gratitude to the Brahma Kumaris organization.

News in Hindi:

 ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा मुल्लांपुर मेंआत्मनिर्भर किसान अभियानका प्रक्षेपण

पंजाब राज्य के ज़िला लुधियाना में स्थित ब्रह्माकुमारी के मुल्लांपुर केंद्र में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग (आर ई आर एफ) द्वारा ‘आज़ादी के अमृत महोत्स्व’ प्रोग्राम के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर किसान अभियान’ का प्रक्षेपण शिव परमात्मा के ध्वज आरोहण द्वारा किया गया।  इस कार्यक्रम में नज़दीक के गावों से सरपंचो और किसान भाईओं ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि श्री मनजीत सिंह, चेयरमैन मार्केट कमेटी एवं श्री. तेलू राम बांसल, नगर परिषद अध्यक्ष मुल्लांपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था की और से ‘प्रकृति के पांच तत्व’ प्रस्तुति द्वारा ये दर्शाया गया की कैसे मनुष्यों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति के पांचो तत्वों को हानि पहुंचाई गयी है और अब इसको सही करने हेतु मनुष्य को कोनसे कदम उठाने चाहिए।  संस्था द्वारा ‘आत्मनिर्भर किसान अभियान’ के अंतर्गत होने वाले कार्यों और शाश्वत योगिक खेती के सकारात्मक परिणामों के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।  सभी प्रतिभागियों को मैडिटेशन का प्रैक्टिकल अनुभव भी करवाया गया । सरपंचो और किसान भाईओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये और ब्रह्माकुमारी संस्था का आभार व्यक्त किया। सभी प्रतिभागियों को टोली के रूप में परमात्म पार्षद वितरण किया गया।

 

Subscribe Newsletter