“Self Reliance in Changing Situations” Online Webinar by Bhinmal Brahma Kumaris

Bhinmal ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Bhinmal in Rajasthan, in collaboration with the Youth Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation, held an online Webinar on the topic “Self Reliance In Changing Situations.”

Dr. Vivek Modi, Motivational Speaker and Trainer from Hyderabad, while expressing his views, said that the Indian Youth is not used to taking their own decisions, due to over protection by their families. They must learn to be self reliant.

BK Kruti, National coordinator of the Youth Wing, said that there are many challenges in front of the youth today. To be self reliant, they must find their own way and be devoted and patient in their efforts.

Dr. Shailendra Gehlot, Professor of Sociology in Jodhpur University and Co-ordinator of NSS, said that self reliance comes to the rescue in tough situations. But the youth should not become self centered.  Understanding their social responsibility is also important.

Dr. Ujjwal Kapadnis from Malegaon shared his experience of holding many camps for diabetics. He said that change in lifestyle is a must to fight any disease. He urged the youth to practice Rajyaoga for a positive and powerful life.

Ms. Abha Singh from Jaipur urged the youth to understand the science of vibrations to construct a positive environment around them. They should strive to be positive and honest.

BK Jignesh, Rajayoga center coordinator from Sweden, said that the youth should choose their company carefully. They should not waste their time and energy to please others.

Dr. Rajesh from Nasik guided everyone in practicing Rajyoga Meditation. BK Geeta from Bhinmal coordinated this session and BK Jeetu, member of the Youth Wing from Mount Abu, hosted this Webinar.

News in Hindi:

ब्रह्मा कुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की यूथ विंग  द्वारा  विशेष युवाओं के लिए ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था बदलती हुई परिस्थितियों में आत्मनिर्भरता वेबीनार के वक्ता
(१) डॉक्टर विवेक जी मोदी जोकि मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर हैदराबाद स्थित है उन्होंने अपनी बात बताई कि भारतीय परिवारों में बचपन से बच्चों को परिवार का सुरक्षा मिलने की वजह से वे स्वयं का निर्णय जल्दी नहीं ले पाते हैं आज की परिस्थिति में हर युवा को निर्णय लेने की क्षमता अपनानी होगी एवं आत्म विश्वासी बनना होगा उन्होंने वर्तमान जगत को परिवर्तनशील एवं बदलती हुई जटिल बातों में हमें गाइड करने वाला बताया है जिसका उन्होंने शार्ट फॉर्म कहां V- volatile,U- uncertain, C-complex,A-ambics VOlCA.(वोलका वर्ल्ड)
(२) ब्रह्माकुमारीज की यूथ विंग की नेशनल कोऑर्डिनेटर बी के कृति बहन जी ने कहा कि आज के समय में हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां है इस बदलाव को हमें स्वीकार करना होगा नहीं तो आंतरिक संघर्ष युवा को आगे बढ़ने नहीं देगा आत्मनिर्भर बनने के लिए उन्होंने एक मंत्र दिया कि अपना रास्ता खुद बनाओ श्रद्धा को जीवन में स्थान दो एवं रिजल्ट मिलने तक धैर्य को अपनाएं रखो ।
(३)  डॉक्टर शैलेंद्र गहलोत वक्ता थे जोकि जोधपुर यूनिवर्सिटी के सोशियोलॉजी के प्रोफेसर हैं जिला जोधपुर के एन एस एस के कोऑर्डिनेटर भी है उन्होंने कहा आत्मनिर्भरता ही समस्याओं में व्यक्ति की सहायक होती है परंतु युवा को आत्म केंद्रित नहीं बनना चाहिए सामाजिक जिम्मेदारियों को भी समझना जरूरी है।
 (४) डॉ उज्जवल कपड़नीस मालेगाव से जुड़े थे उन्होंने अपने डायबिटीज शिविरों के आयोजन के अनुभव से बताया कि जीवन शैली में परिवर्तन ही कोई भी बीमारी से या समस्या से लडने में सहायक होता है। आपने युवाओं को में को सकारात्मक और शक्तिशाली बनाने के लिए राजयोग वा अध्यात्म की जानकारी लेने का आग्रह किया।
(५)बहन आभा सिंह (जयपुर) ने युवाओं को पॉजिटिव पर्सन बनाना  कंपटीशन न करके परफेक्शन लाना ऑनेस्ट बनना और साथ ही साथ वाइब्रेशन साइंस को समझते हुए अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा बना के रखना एवं अन्य की सकारात्मक ऊर्जा को रिसीव करने वाला बनने की बात कही।
(६) स्वीडन से राजयोग सेंटर को ऑर्डिनेटर एवं यूथ विंग को यू एन में प्रतिनिधित्व करने वाले बी के जिग्नेश ने कहा कि हमारा इन्नर बीइंग परफेक्ट होना चाहिए, जैसे हमारा प्रोफ़ाइल परफेक्ट रखते है। युवाओं को अपने संग का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए। किसी को खुश करने के लिए अपनी शक्ति या स्वामां को खोना नहीं चाहिए।

Webinaar में डॉ राजेश ( नासिक) ने राजयोग अभ्यास कराया, बी के गीता बहन ,भीनमाल ने को ऑर्डिनेशन किया। माउंट आबू यूथ विंग सदस्य बी के जीतू भाई ने webinar  होस्ट  किया।

Subscribe Newsletter