Self- management training in Indian Army College of Material Management

Jabalpur ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris of Katanga Colony organized a two day self- management camp at the auditorium of Army College of Material Management, Jabalpur. Separate sessions of lectures were conducted among which the first day was conducted for the trainees and staff members while the second day session was conducted for the family members connected to the college.

Commanding officer Lt.General Rakesh Kapoor shared his good wishes for the programme. Retired Lt.Col BK Vikash Rao Chauhan, BK Binita and BK Aarti addressed the participants in separate sessions. About three hundred personnel of the Indian army along with their family members were benefitted by the camp.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र के द्वारा जबलपुर स्थित भारतीय सेना के कॉलेज ऑफ़ मटेरियल मेनेजमेंट के सभागार में दो दिवसीय स्व प्रबंधन शिवीर का आयोजन किया. पहले दिन कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ तथा दुसरे दिन कॉलेज से जुड़े हुए परिवारों के लिए व्याख्यान आयोजित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर जी ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभ कामनाये प्रदान करी. कार्यकम के दौरान भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेट कर्नल बी के विकास राव चौहान , बी के विनीता बहन और बी के आरती बहन ने अलग अलग सत्रों में उपस्थित जनों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 300 आर्मी पर्सन और उनके परिवार जनों ने उठाया|

Subscribe Newsletter