“Self Empowerment for Empowering Nation” Security Personnel Campaign by Brahma Kumaris Bharatpur

Bharatpur ( Rajasthan ): The Security Service Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation’s Campaign ‘Self Empowerment for Empowering The Nation‘, from Delhi to Ahmedabad, reached the Vishwa Shanti Bhawan center in Bharatpur.  Retired Colonel Omveer and Colonel Tejram welcomed it with flowers.  Campaign leader BK Asmita along with members BK Meenakshi, Retired Colonel BK R. M. Singh, and BK Ham Singh, held programs at different venues, speaking on topics like self-empowerment,  stress-free lifestyle,  inner power through Rajayoga, and developing sweetness in relationships.  The venues were the Police Training School at Bansi Khurd in Bharatpur, NCC, MSJ College, 7th RAC Battalion Bharatpur, Central Jail Sewar, and Technology Park Sewar.

BK Kavita, Joint In-charge of Brahma Kumaris in Agra Subzone and In-charge in Bharatpur, explained the aims and objectives of this campaign.  She said that the aim of this campaign is to self-empower the security forces.  Because of the conditions in the society, many people are becoming victims of stress, depression and anxiety.  We wish to keep the brave security personnel away from such ailments so that they can do their duty well.

BK Asmita from Pali said that we should maintain our morale even in difficult situations.  If we can maintain our calm even after wrong treatment, than we are really powerful from within. Meditation is the battery charger for the soul.

BK Meenakshi said that problems in life are actually for self transformation. We should remember that responsibility can be discharged without stress as well. Meditation is a good way to ensure this.

Retired Colonel BK R. M. Singh said that if we have been introduced to the Supreme Soul, it is easy to remember Him. BK Hem from Mount Abu said that we must focus on the present and make it Supreme.  Good thoughts today will result in a bright future tomorrow.

Brajesh Chaudhary,  Commandent Police Training School Bansi; Devendra Bishnoi, IPS, SP Bharatpur; Brajesh Upadhyay, IPS, CO, Bharatpur Rural; Vivek Sharma, Principal, MSJ College Bharatpur; Alok Sharma, Director, Shri Haridutt Group of Institutes, Sewar; Rakesh Faujdar, Social Worker; Dr. Sudarshana Solanki, Senior Health Officer; and Abhishek Sharma, DSP, Jails in Sewar, Hotilal Karya of 7th RAC, also expressed their good wishes for this initiative.

News in Hindi:

भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के सुरक्षा सेवा प्रभाग की ओर से आयोजित ”स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र – सशक्तिकरण ” दिल्ली से अहमदाबाद तक जाने वाला अभियान स्थानीय सेवाकेंद्र विश्व शांति भवन पर पहुँचा जहाँ पर रिटायर्ड कर्नल ओमवीर ,कर्नल भ्राता तेजराम के द्वारा अभियान यात्रियों का पुष्पों से स्वागत किया गया।अभियान की ग्रुप लीडर ब्र. कु. अस्मिता बहिन ,अभियान यात्री ब्र. कु.मीनाक्षी बहिन ,भ्राता रिटार्ड कर्नल ब्र. कु.आर.ऍम . सिंह ,भ्राता ब्र. कु. हैम सिंह आदि ने विभिन्न टॉपिक्स पर सेल्फ एम्पॉवरमेंट ,तनाव मुक्त जीवन शैली, राजयोग द्वारा आंतरिक सशक्तिकरण ,सम्बन्धों में मधुरता आदि के माध्यम से जगह जगह जैसे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बांसी खुर्द भरतपुर ,एन सी सी, एम् एस जे कॉलेज भरतपुर ,7thRAC बटालियन भरतपुर , सेंट्रल जेल सेवर भरतपुर,टेक्नोलॉजी पार्क सेवर आदि स्थानों पर प्रोग्राम आयोजित किये गए।

राजयोगिनी ब्र.कु.कविता दीदी सह प्रभारी आगरा सबजोन ,जिला प्रभारी भरतपुर ने अभियान का लक्ष्य बताते हुए कहा की इस अभियान का लक्ष्य सुरक्षा बलों को आंतरिक रूप से सशक्त करने का है। आंतरिक सशक्तिरण ही वर्तमान समय की अनेक चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने की सहज विधि है। समाज की बदलती परिस्थतियों के कारण अनेक मनुष्य चिंता ,तनाव और डिप्रेशन के शिकार बनते जा रहे।

अभियान का लक्ष्य है कि देश के बहादुर सिपाही ऐसी नकारात्मकता से दूर रहें ,उनके जीवन में सुख शांति रहे जिस कारण देश की महान सुरक्षा का कर्तव्य नई ऊर्जा के साथ निभा सके।

ग्रुप इंचार्ज सेवाकेंद्र रानी (पाली )से पधारी ब्र. कु. अस्मिता बहिन ने अपने बक्तव्य में बताया की कठिन से कठिन परिस्थति में भी हम अपना मनोबल बनायें रखें और हम उस परिस्ति का मुकाबला मुस्कराते हुए करें। यदि किसी के गलत व्यवहार के वाद भी आप शांत है तो आप शक्तिशाली है यदि क्रोध में आकर गलत व्यवहार करें तो वह शक्ति हीन है। जैसे मोबाइल को चार्ज करने के लिए पॉवर की आवश्यकता होती है उसी प्रकार आत्मा को चार्ज करने के लिए मैडिटेशन की आवश्यकता है।

अभियान यात्री दिल्ली से पधारी ब्र. कु.मीनाक्षी बहिन ने अपने वक्तव्य में बताया की यदि जीवन में चिंताएं बढ़ती है तो वह हमारे जीवन में परिवर्तन चाहती है हमें अपनी लाइफ में स्ट्रैस हो रहा है तो इगनोर नहीं करना चाहिए अपनी लाइफ स्टाइल में परिवर्तन करना चाहिए। हमें अपने चिंतन में सदा ही यह रखना है की तनाव के विना भी जिम्मेदारी निभाई जा सकती है जिसके लिए मैडिटेशन बहुत अच्छा टूल है जिससे सभी मानसिक बीमारियां दूर हो जाती है।

रिटार्ड कर्नल ब्र. कु.आर.ऍम . सिंह जी ने बताया जब किसी व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से परिचय होता है तो याद करना सहज है ऐसे ही यदि परमात्मा का परिचय हो तो उसे याद करना भी सहज हो जाता है जैसे हम यहाँ वैठकर हम अपने सम्बन्धियाँ को व घर याद कर सकते है तो हम अपने परमात्मा को भी याद कर सकते है।

माउन्ट आबू से पधारे भ्राता हैम सिंह जी ने बताया की हमें पास्ट को भूल कर वर्तमान को श्रेष्ट बनाना है जो बीत चूका उससे शिक्षा लेकर आगे के लिए सभी के प्रति मन में शुभ भावनाएं रखनी है और सुबह उठते ही अपने मन में श्रेष्ट संकल्प लेने है जैसे हमारे संकल्प होंगे वैसा ही हमारा भविष्य बनेगा।

भ्राता ब्रजेश चौधरी ,कमांडेंट ,पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बांसी ,भ्राता देवेंद्र बिश्नोई IPS, पुलिस अधीक्षक, भरतपुर,भ्राता ब्रजेश उपाध्याय IPS,CO, ग्रामीण भरतपुर ,भ्राता विवेक शर्मा , प्रिंसिपल ऍम एस जे कॉलेज ,भरतपुर ,कर्नल हरवीर सिंह NCC यूनिट, MSJ कॉलेज भरतपुर ,भ्राता आलोक शर्मा ,डायरेक्टर श्री हरिदत्त ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट सेवर ,भ्राता राकेश फौजदार, समाजसेवी,
डॉ सुदर्शना सोलंकी,वरिष्ठ चिकत्सा अधिकारी,भ्राता अभिषेक शर्मा उप अधीक्षक ,सेवर जेल भ्राता होतीलाल कार्य वाहक दंड पालक 7th RAC ने भी अपनी शुभकामनायें दी एवं अभियान यात्रियों का सॉल ,मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया एवं पुनः ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने की अपील की
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहिन एवं ब्रह्माकुमारी गीता बहिन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया। इस कार्यक्रम में लगभग हजारों भाई बहिनों ने भाग लिया।

इस अवसर पर भ्राता ब्र. कु.जुगलकिशोर सैनी ,ब्र. कु.पावन बहिन ,ब्र. कु.योगिता बहिन ,जागृति बहिन प्रेम ,किरण ,जगदीशजोशी ,भ्राता अतरसिंह ,भ्राता डॉ महेश गुप्ता ,अशोक गुप्ता ,हरकेश ,जितेंद्र ,जगदीश ,नबाव सिंह ,गीधारीलाल ,राकेश फौजदार ,महेंद्र ,आदि उपस्थित रहे। अभियान यात्रियों को सभी स्थानों पर पुष्प मलाएं,शाल मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया एवं पुनः ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने की अपील की l

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहिन भरतपुर ब्रह्माकुमारी गीता बहिन,एवं ब्रह्माकुमारी योगिता बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया। इस कार्यक्रम में लगभग हजारों भाई बहिनों ने भाग लिया l

सभी यात्रियों को विश्व शांति भवन से रूहानी सेना नायको के ख़िताब से नबाज कर अगले पड़ाव जयपुर के लिए भाव भीनी विदाई के साथ रवानगी राजयोगिनी कविता दीदी के द्वारा दी गईं l

Subscribe Newsletter