SDM of Sadar, Agra appreciates Brahma Kumaris

Agra ( Uttar Pradesh ) : Rajyoga meditation exhibition was organized at New Suraksha Vihar Itaura fair which was inaugurated by Saint of Itaura temple Bhagwati Sharan Tyagi; President of temple Manmohan Goyal and S.I, Kakua, Amit Singh.

The fair was inaugurated by Additional Commissioner of Police, Keshav Chaudhry; Sub Divisional Magistrate ( S.D.M.) Sadar, Parikshit Khatana  and Police Station Officer, Malpura, Tejvir Singh. All the guests were welcomed by Brahma Kumaris with divine message and gifts.

After witnessing the exhibition, the Additional Commissioner of Police, S.D.M and Saint han Kant were happy to learn that Brahma Kumaris are doing the work of world transformation with true identity of the self and knowledge of the Supreme Soul. They highly appreciated the sisters who gave the divine message.

BK  Rekha, BK Savitri, BK Nanhi, BK Archna and BK Rajbir participated in the exhibition and spread the divine message among the masses. They shared the secret of Shiv Shakti Navratri and gave invitation for Rajyoga meditation course and visit to Mount Abu.

News in Hindi:

आगरा, UP : (ब्रह्मकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूजियम) नवरात्रि के पावन अवसर पर न्यू सुरक्षा विहार इटौरा मेले में राजयोग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन इटौरा मंदिर (महंत) भगवती शरण त्यागी,(अध्यक्ष) मनमोहन गोयल,तथा (एस.आई.) ककुआ अमित सिंह के द्वारा किया गया।

मेले का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि (अपर पुलिस आयुक्त) केशव चौधरी, (एस.डी.एम. सदर) महोदय परिक्षित खटाना,मलपुरा, थाना प्रभारी तेजवीर सिंह इन सभी अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा किया गया साथ ही ईश्वरीय संदेश और सौगात भी भेंट की गई।

राजयोग प्रदर्शनी को देखकर अपर पुलिस आयुक्त श्री केशव चौधरी जी ने, एसडीएम जी ने, मंहत श्री कृष्णकांत जी ने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा किए जा रहे स्व की वास्तविक पहचान तथा परमात्मा के ज्ञान द्वारा विश्व परिवर्तन का कार्य चल रहा है यह सुनकर उन्हें आश्चर्यचकित हुए और बहुत खुशी हुई, परमात्मा संदेश देने वाली बहनों की बहुत सराहना की।

ब्रम्हाकुमारी रेखा बहन, बी.के. सावित्री बहन बी.के. नन्ही बहन, बी.के अर्चना बहन, बी.के. राजबीर भाई आदि बहनों ने प्रदर्शनी में भाग लिया और जन-जन को ईश्वर यह संदेश दिया। शिव शक्ति नवरात्रि का रहस्य बताया साथ ही बहने ने राजयोग मेडिटेशन कोर्स का निमंत्रण तथा माउंट आबू का निमंत्रण दिया।

Subscribe Newsletter