Screening of Movie “God of Gods” by TV and Film Actors in Malad

Malad (Mumbai): A screening of the Movie “God of Gods” was recently presented in Malad, Mumbai, where it was viewed by more than 900 people.

A candle lighting was done by Dr. Shyam Agrawal, well-known Eye Surgeon and Social Activist; Dr. Anil Suchak; Vikram Makandar, TV & Film Actor; Ashish Juneja, TV Actor;  Hrishikesh Pandey, TV Actor; Aruna Raje, Director; Yajuvendra Singh, TV Actor; Jaynarayan Agarwal, CMD, Jaipan Group; Laxmi Narayan, Music Director; Sooraj Thappar, TV Actor; Padmashri Dr. Soma Ghosh, Classical Singer; Rajendra Gupta, TV Actor; Dr. Mahendra Agarwal, Dentist; Adv. Nirmesh Prajapati, Public Prosecutor; Abhijit Rane, Leader, Dhadak Kamgar Sena; Jacob, PVR Cinema Manager; Ajinkya, PVR Cinema Senior Manager and other distinguished guests.

BK Kunti shared the background of having such a film made by the Brahma Kumaris to give the introduction of the Supreme Soul who is the Father of all souls.
After the screening of the movie all the guests shared feedback and good wishes for the film and appreciated the work being done by the Brahma Kumaris.
Before the movie screening, a Murli (God’s versions) class was arranged in the theater in two halls.
This programme was organized by all Malad Centers under the supervision of BK Kunti supported by BK Shobha, BK Neeraja, BK Meena and BK Sanjay .
News in Hindi:
मालाड (मुंबई) : ‘गॉड ऑफ़ गॉड्स ‘ इस सिनेमा का प्रक्षेपण मलाड में किया गया। ९०० से भी अधिक
लोगो ने इसका अवलोकन किया। इस सिनेमा का अवलोकन करने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।दीप प्रज्वलन के लिए डॉ. श्याम अग्रवाल, सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक तथा समाज सेवक, डॉ अनिल सूचक, विक्रम मकंदर टी.वी.  एवं फिल्म अभिनेता; आशीष जुनेजा, टी.वी. अभिनेता; हृषिकेश पांडे, टी.वी. अभिनेता; अरुण  राजे, संचालिका; यजुवेंद्र सींग, टी.वी. अभिनेता; जयनारायण अग्रवाल चीफ
मैनेजिंग डायरेक्टर, जयपान ग्रुप; लक्ष्मी नारायण, म्यूजिक डायरेक्टर; सूरज थापर, टी.वी. अभिनेता; पद्मश्री डॉ सोम घोष, शास्त्रीय संगीत गायक; राजेंद्र गुप्ता, टी.वी. अभिनेता; डॉ महेंद्र अग्रवाल, दन्त चिकित्सक; सार्वजनिक अभियोक्ता (वकील) निर्मेश प्रजापति; नेता, अभिजीत राणे; धाड़क कामगार, सेना; जेकब, पी वी आर सिनेमा संचालक; अजिंक्य पी वी आर सिनेमा वरिष्ठ संचालक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बी.के. कुंती ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा निर्मित इस फिल्म के बारे में बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य
है सर्व आत्माओं के पिता परमात्मा का परिचय सबको देना।

फिल्म का अवलोकन करने के पश्चात् सभी मान्यवरों ने अपना अभिप्राय सुनाया तथा फिल्म के लिए
शुभकामनाये दी। ब्रह्मकुमारियों द्वारा निर्मित इस फिल्म की सभी ने सराहना की।

फिल्म के प्रक्षेपण के पहले सिनेमागृह के दो कमरों में मुरली (परमात्मा के महावाक्य) का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम का आयोजन बी.के. कुंती के मार्गदर्शन पर तथा बी.के. शोभा, बी.के. नीरजा, बी.के. मीणा और बी.के. संजय के सहयोग से, मलाड के सभी सेवाकेन्द्रों की तरफ से किया गया था।

Subscribe Newsletter