“Say No to Drugs, Yes to Life” : Marathon Cyclothon in Mumbai

Gamdevi, Mumbai ( Maharashtra ): Narcotics Control Bureau, Bharat Sanskar, Mumbai Zonal Unit, Nashabandi Mandal, Maharashtra State organized Marathon Cyclothon in Mumbai on the occasion of World De-addiction Day and Amrit Mahotsav.  This rally started from Azad Maidan and reached upto Ballard Pier.
In the above program, students of Social Justice and Special Assistance Department, Salaam Mumbai, Brahma Kumaris and many other colleges participated.  Amit Ghavte, Regional Director, Narcotics Control Bureau, Dr. Rajan Velukar, President, Nashabandi Board, Varsha Vilas etc. were present in this program.  About two thousand beneficiaries participated in this program.
 Varsha Vilas  thanked everyone and inspired all the participants present to be free from drugs and suggested everyone to do more and more such programs.
 BK Asha appreciated Varsha’s program and assured that the organization would definitely participate in all the programs and inspired everyone to learn Raja Yoga to be free from drugs.
News in Hindi:
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) भारत संस्कार, मुम्बई ज़ोनल यूनिट, नशाबंदी मंडळ, महाराष्ट्र राज्य द्वारा विश्व नशामुक्ति दिन तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मुम्बई में मैराथन सैकलथान का आयोजन किया गया था। यह रैली आज़ाद मैदान से लेकर फ़्लोरा फाउंटेन, काला घोड़ा, गेट वे ऑफ इंडिया, से बलार्ड पियर तक पहुची।
उपरोक्त कार्यक्रम में सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग सलाम मुम्बई, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा कई महाविद्यालयों के छात्रों ने सहभाग लिया था। इस कार्यक्रम में अमित घावटे, क्षेत्रीय निर्देशक, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, डॉ. राजन वेलुकर, अध्यक्ष, नशाबंदी मंडल, श्रीमती वर्ष विलास आदि उपस्थित थी। करीबन 2 हज़ार लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभाग लिया।
आदरणीय वर्षा विलास जी ने सभी को  धन्यवाद दिया। तथा उपस्थीत सभी सहभागियों को नशीले पदार्थों से मुक्त होने की प्रेरणा दी तथा सभी को इस  प्रकार के ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करने का सुझाव दिया।  मंच पर उपास्थित अतिथिगणों ने इस बात पर जोर दिया की किस प्रकार से नशीले पदार्थ जीवन को हानिकारक होते है तथा परिवार को उजाड़ देते है।
आदरणीय ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने वर्षा जी के कार्यक्रम की सराहना की तथा आश्वासन दिया की संस्था उनके सभी कार्यक्रमों में अवश्य सहभाग लेगी तथा सभी को नशीले पदार्थो से मुक्त होने के लिए राजयोग सीखने की प्रेरणा दी।

Subscribe Newsletter