Sarguja Brahma Kumaris Collaborate with District Police for De-Addiction Campaign

Sarguja ( Chhattisgarh ): Under its de-addiction campaign, the Sarguja police collaborated with Brahma Kumaris and Sai Baba Aadarsh Mahavidyalaya, to hold a program.  The Chief Guest on this occasion was Amit Tukaram Kamble, SP Surguja. Special Guests included Vivek Shukla, ASP; Pushkar Sharma, SP; BK Vidya, In-charge of Brahma Kumaris in the area; Mangal Pandey, Social Worker; Rajesh Srivastava of Shri Sai Baba Aadarsh Mahavidyalaya; and Saraswati Tiwari from Gayatri Shaktipeeth.

Amit Tukaram Kamble, SP, and Chief Guest said that drug addiction harms both the health and character of man. It leads to crime in the society.  Youngsters are very prone to it. They should instead contribute to social and nation-building activities.

BK Vidya, In-charge of Brahma Kumaris in Surguja,  inspired youngsters to focus on character building.  If they remain connected with spiritual knowledge,  they will never lose direction in life. Rajyoga increases will power and can help to get rid of drug addiction.

Vivek Shukla, ASP, spoke about the de-addiction campaign of the Surguja police.  He informed the audience that the police will run this campaign with active help of social organizations such as Brahma Kumaris.

Rajesh Srivastava of Shri Sai Baba Aadarsh Mahavidyalaya,  while praising the work of Brahma Kumaris, said that this Organization has been trying to better the society with Rajyoga for many years now. He guided everyone in taking a pledge to stay away from drug addiction.

Police personnel, Teachers of Shri Sai Baba Aadarsh Mahavidyalaya, and about 300 students attended this program.

News in Hindi:

गुजा पुलिस द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान नवा बिहान एवं साईं बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तथा ब्रह्माकुमारीज अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा अतिथि ब्रह्माकुमारी सरगुजा संभाग की संचालिका बीके विद्या दीदी समाजसेवी श्री मंगल पांडे साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव गायत्री शक्तिपीठ के सरस्वती तिवारी द्वारा मां सरस्वती एवं साईं नाथ के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कामले ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता बल्कि चरित्र दोष भी उत्पन्न करता है नशा समाज में कई अपराधों को भी जन्म देता है व्यक्ति को लक्ष्य से भटका देता है युवा वर्ग में जिज्ञासा एवं उत्साह अधिक होता है इसलिए यह उम्र काफी संवेदनशील होता है युवाओं को समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान करने हेतु आह्वान किया। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सरगुजा संभाग की सेवा संचालिका विद्या बहन ने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से युवाओं को व्यक्तित्व विकास निर्माण करने हेतु जोर दिया एवं उन्होंने कहा युवा शिक्षा के साथ साथ संस्कार एवं अध्यात्म से जुड़े रहेंगे तो उनके जीवन में कभी भटकाव नहीं आएगा तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकेंगे नशा के नुकसान के प्रति सदा जागरूक रहें तो ही हम नशे से मुक्त रह सकते हैं राजयोग के द्वारा हमारे अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति पैदा होती है जिससे नशा से सहज मुक्ति मिलती है विशेश अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला जी ने सरगुजा पुलिस द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे नवा बिहान अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया पूरे सरगुजा जिले के शहरी एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में निरंतर सरगुजा पुलिस एवं समाज के अन्य संगठनों तथा ब्रह्माकुमारीज के समन्वय से यह अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य ने ब्रह्माकुमारीज की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था बहुत वर्षों से आध्यात्मिकता एवं नशा मुक्त समाज बनाने के लिए राज योग की शिक्षा द्वारा बेहतर कार्य कर रही है। प्राचार्य महोदय के द्वारा नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया इस कार्यक्रम में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के शिक्षकों तथा करीब 300 छात्र उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter