Sarangpur Brahma Kumaris Felicitate Farmers on National Farmers Day

Sarangpur, Rajgarh (Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Babadlya Village in Sarangpur, Rajgarh, held a program on National Farmers Day.  A live Tableau of Mother Earth along with a rally was taken around to give the message of sustainable organic yogic farming.

Dharmendra Verma, District Head of Labor Union; Santosh Upadhyay,  Agriculture Extention Officer; Dharam Singh, Block Technical Manager; Ghanshyam Vishwakarma, Agriculture Development Officer (ADO); Mod Singh, Sarpanch; Badrilal Patel; Bhoni Singh Patel; Rameshchandra, Teacher;  BK Bhagyalakshmi, In-charge of local Brahma Kumaris; BK Preeti and others inaugurated this program with a candle-lighting ceremony.

BK Bhagya Lakshmi, while addressing the farmers said that Organic Yogic Farming is a spiritual technique of farming devoid of harmful chemicals and using the power of yoga. Many farmers have adopted it to give a new dimension to Agriculture.

The Agriculture Extension Officer and Block Technical Manager also apprised the audience about organic methods to prepare manure. Other guests also expressed their good wishes.

A short play depicting farmers’ woes, their emancipation and awareness was also enacted.  BK Neeraj made the farmers pledge to live a peaceful and beautiful life with Organic Yogic Farming.  Dance performances were also held. BK Bhagya Lakshmi felicitated those farmers who have quit addiction (drinking, smoking, etc). BK Preeti coordinated this program.  BK Vidyadhar gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:
जय किसान,जय जवान,जय ईमान-ब्रह्माकुमारीज
स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा किसान दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम बाबडल्या में कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें धरती माता की सुंदर चैतन्य झांकी एवम रैली निकालकर किसानों को सशक्त,समृद्ध और उन्नत बनाने के लिये जैविक एवम यौगिक खेती का महत्व समझाया गया।कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भ्राता धर्मेंद्र जी वर्मा,कृषि विस्तार अधिकारी भ्राता संतोष जी उपाध्याय,ब्लॉक तकनीकि प्रबंधक भ्राता धर्म सिंह जी, ए. डी. ओ घनश्याम जी विश्वकर्मा,सरपंच मोडसिंह जी,पटेल बद्रीलाल जी,पटेल भोनी सिंह जी, अध्यापक रमेशचंद्र जी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी,ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी एवं अन्य ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीदी ने किसान भाइयों के लिए ब्रह्माकुमारीज के शाश्वत यौगिक खेती प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि यह खेती की आध्यात्मिक तकनीकि है जिसमे बिना हानिकारक रसायनों के परमात्म शक्तियों से बीजोपचार और फसल को योग के प्रयोग से अच्छी तरह लाभ का जरिया बना सकते हैं।कई किसानों ने इसका अनुभव कर खेती को नया आयाम दिया है।जैविक खाद से बिना हानि के स्वाथ्यमूलक फसल प्राप्ति हो सकती है।कृषि विस्तार अधिकारी एवम प्रबंधक महोदय ने भी जैविक खेती के लिए खाद बनाने के तरीकों और व्यवस्थापन की विधियों से ग्रामवासियों को अवगत कराया।कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाये अर्पित कीं।लघु नाटिका के माध्यम से वर्तमान में किसानों को हो रही परेशानी,उनकी स्थिति में सुधार ,आत्मविश्वास और जागृति के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा सुंदर नाटक प्रस्तुति हुई,जिसको दर्शको ने खूब सराहा।ब्रह्माकुमार नीरज भाई ने किसानों को सुखशांति संपन्न जीवन और योगिक खेती के सुंदर प्रयोग हेतु संकल्प कराया।कार्यक्रम में सुंदर नृत्य प्रस्तुति भी हुई साथ ही दीदी ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।व्यसन और गुटका,तम्बाकू,बीड़ी आदि छोंड़ने वाले किसान भाइयों को माला पहनाकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को भी सौगात से सम्मानित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने किया।आभार भ्राता विद्याधर जी द्वारा किया गया।प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर संस्था के बहन भाई एवम ग्राम के किसान बंधु,गणमान्य एवम वरिष्ट जन उपस्थित रहे।

 

Subscribe Newsletter