Sanskrit Education Minister Visits Bharatpur Center, Praises Brahma Kumaris

Bharatpur (Rajasthan):  Brahma Kumaris of Bharatpur celebrated the 14th memorial day of respected Rajyogini Dr. Dadi Prakashmani ji as “World Brotherhood Day. The chief guest of the program was Mr. Subhash Garg, Minister of State for Sanskrit Education and Technology, Government of Rajasthan, Chief Spokesperson; Senior Rajyoga teacher BK Babita, co-in-charge Bharatpur, Chairman, and respected Rajyogini BK Kavita, Joint Incharge Agra Subzone, District in-charge Bharatpur. Honorable Guest Prem Chand Vairawal IAS, Divisional Commissioner, Bharatpur. Special guests Sudhir Bansal, retired district traffic officer, Bharatpur;  Anurag Garg, district president, Bharatpur; and Jugalkishore Saini, District President, Saini Samaj Bharatpur, were present in the program.

The program commenced in God’s memory with a song “Hum Hai Kahani Dadi Ki Deen Hai Unki Nishani” by BK Geeta.

The Chief Guest, Mr. Subhash Garg, Minister of State for Sanskrit Education and Technology, Government of Rajasthan, said that Dadi ji is still providing her services to the world through her divine light. Brahma Kumaris are working to solve the biggest problem of the world, i.e. to bring in peace, love, harmony, brotherhood, and also showing a ray of light for development. Subhash Garg also said that he had learned from respected Dadi that, before doing any work, we should remember God for two minutes, and decide what I am going to do, whether it is right or wrong.

Senior Rajyoga teacher BK Babita, co-in-charge Bharatpur, said that Dadi Prakashmani ji, who gave her whole life in Brahma Kumaris, played an important role in developing the organization from a small plant to a banyan tree.  Even today Dadi ji is illuminating the whole world through her spiritual light. Dadi ji gave eminence status to women; while lighting up the lives of lakhs of people, she received reverence as Dadi of the world, and we take a firm resolution to eventually be like such a Dadi ji.

Rajyogini BK Kavita, joint in-charge Agra subzone, district in-charge Bharatpur said that Dadi ji used to keep the balance of love and law. Dadi was the epitome of forgiveness, she was also a good administrator. Dadi ji came to the organization at the age of 15 and while engaged in the spiritual form in the organization, she developed an army of 70,000 dedicated teacher sisters, Dadi ji established 18 divisions working in every field, Dadi ji touched the hearts of all classes of people with the nature of her precious spiritual education. Dadi ji, through her divine plan, had the Diamond Hall built without any pillar in just 5 months, which is Asia’s number one hall built in about 1 lakh square feet. Dadi ji was resplendent in the spiritual realm like Kohinoor. That’s why Dadi ji’s day is celebrated as “World Brotherhood Day” all over the world.

Honorable guest P.C. Verwal IAS, Divisional Commissioner, Bharatpur, said that the tribute to Dadi ji will be when we live with love with everyone, help everyone, not hurt, and walk on the path shown by her.

Special guest Sudhir Bansal, retired district traffic officer, Bharatpur, and Anurag Garg, district president, Agrawal Mahasabha Bharatpur, also offered their words with regard to Dadi ji.

Mrs. Manju Singhal, BK Prem also presented a self-composed poem to Dadi ji.

Firstly, all the guests on stage were welcomed by tilak, badges, and bouquets.

At the end of the program, all the guest presented floral bouquets and wreaths in front of Dadi ji’s potrait.

Divisional commissioner Prem Chand Verwal was honored with a shawl by respected BK Kavita.

Everyone were given divine gifts. The song “Dadi Hamari Dadi” was presented by BK Praveena with a skillful stage movement. BK Jugalkishore expressed his gratitude to all.

BK Geeta, BK Pavan, BK Yogita, BK Sanskriti, BK Bhagwan Singh, BK Ranveer, BK Tejram, Mitthan, Omprakash, Bhojpal, BK Kiran, etc., were present on the occasion.

———————————————————————————————–

News in Hindi:

भरतपुरप्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भरतपुर सेवा केंद्र पर आदरणीय राजयोगिनी डॉ दादी प्रकाशमणि जी की 14 वीं पुण्य तिथिविश्व बंधुत्व दिवसके रूप में मनाई गई। इस कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि भ्राता डॉ सुभाष गर्ग जी , संस्कृत शिक्षा एवं तकनीकी राज्य मंत्री , राजस्थान सरकार, मुख्य बक्ता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.बबीता दीदी , सह प्रभारी भरतपुर,अध्यक्षता आदरणीय राजयोगिनी  ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी,सयुंक्त प्रभारी आगरा सबजोन, जिला प्रभारी भरतपुर  सम्मानित अतिथि आदरणीय भ्राता प्रेम चंद वैरवाल I. A. S.,संभागीय आयुक्त ,भरतपुर। विशिष्ट  अतिथि भ्राता सुधीर बंसल, रिटायर्ड जिला यातायात अधिकारी,भरतपुर,विशिष्ट अतिथि भ्राता अनुराग गर्ग जी, जिला अध्यक्ष,अग्रवाल महासभा भरतपुर। भ्राता जुगलकिशोर सैनी जी ,जिला अध्यक्ष सैनी समाज भरतपुर की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ ब्रह्माकुमारी गीता बहिन नेहम है कहानी दादियों की देन है उनकी निशानियाँसे हुई l

दादीजी आज भी अपनी दिव्य ज्योति के माध्यम से संसार को अपनी सेवायें दे रही है।  ब्रह्माकुमारी संस्था विश्व की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करने का कार्य कर रही है वह है शांति ,प्रेम सदभाव ,भाईचारा लाने का यह संस्था विकास के लिए प्रकाश की एक किरण दिखा रही है। कोई भी कार्य करने से पहले दो मिनट परमात्मा का ध्यान करके ही  निर्णय लें जो मै करने जा रहा हूँ वह सही है या गलत है ये मैने आदरणीय  दीदी से सीखा है।  ये उदगार मुख्य अतिथि भ्राता डॉ सुभाष गर्ग जी , संस्कृत शिक्षा एवं तकनीकी राज्य मंत्री , राजस्थान सरकार, ने श्रद्धा सुमन के रूप में व्यक्त किये।

मुख़्य बक्ता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.बबीता दीदी, सह प्रभारी भरतपुर  ने कहा की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में पूरी जीवन देने वाली दादी प्रकाशमणि जी ने इस संस्था को नन्हे से पौधे से वटबृक्ष बनाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई,दादी प्रकाशमणि जी  आज भी उनका आध्यात्मिक प्रकाश सारी  दुनिया को प्रकाशित कर रहा है।  दादीजी ने महिलाओं को पूरा दर्जा दिलाया ,लाखों लोगों की जिंदगी को उजाला करती हुई उन्हें विश्व की दादी का सम्मान मिला ऐसी दादी के समान बनने  का हम दृड संकल्प लेते है।

अध्यक्षीय उद्वोदन देते हुए  आदरणीय राजयोगिनी  ब्रह्माकुमारी कविता दीदी,सयुंक्त प्रभारी आगरा सबजोन , जिला प्रभारी भरतपुर नेकहा दादी जी लव और लॉ का बैलेंस रखती थी दादीजी क्षमा की प्रतिमूर्ति थी, तो एक गुड एडमिनिस्ट्रेटर भी थी दादीजी 15 वर्ष की आयु में संस्था में आये और उन्होंने संस्था में आत्मिक रूप में कार्य करते हुए 70 हजार समर्पित टीचर बहिनों की फौज तैयार की दादीजी ने हर क्षेत्र में कार्य करते हुए 18 प्रभागों की स्थापना की,दादीजी ने अपनी अनमोल आध्यात्मिक शिक्षा के स्वरूप से सभी वर्ग के लोगों के हृदय को स्पर्श किया दादीजी ने  अपने दिव्य प्लान के द्वारा विना  पिलर का डायमंड हॉल मात्र 5 माह में तैयार  करवाया जो लगभग 1 लाख स्क्वायर फ़ीट में बना एशिया का नंबर वन हॉल है। दादीजी जी कोहिनूर की तरह आध्यात्मिक क्षेत्र में देदीप्यमान थी। इसलिए दादीजी केपावन दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया जाता है। सम्मानित अतिथि भ्राता पी. सी. वेरवाल IAS,संभागीय आयुक्त, भरतपुर ने कहा कि दादी मां को श्रद्धांजलि यही होंगी कि हम सबके साथ प्रेम से रहेंगे ,सबकी मदद करेंगे ,किसी को भी दुःख नहीं देंगे, उनके बताये मार्ग पर चले l

विशिष्ट अतिथि भ्राता  सुधीर बंसल जी  रिटायर्ड जिला यातायात अधिकारी ,भरतपुर ,एवं  विशिष्ट अतिथि भ्राता अनुराग गर्ग जी , जिला  अध्यक्ष , अग्रवाल महासभा भरतपुर ने भी दादीजी के प्रति अपने शब्द सुमन अर्पित किये।

श्रीमती मंजू सिंघल ,प्रेम बहिन  ने भी स्व रचित कविता दादीजी के प्रति प्रस्तुत की।

कार्यक्रम से पूर्व सभी  मंचासीन अतिथियों को  तिलक ,बैज ,गुलदस्ता के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के द्वारा दादीजी के चित्र के समक्ष श्रद्धांजलि पुष्प गुच्छो, माल्यार्पण कर दी गई l संभागीय आयुक्त भ्राता प्रेम चंद वेरवाल जी को भी आदरणीय कविता दीदी के द्वारा शाल पहनाकर प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।

एवं सभी को ईश्वरीय सौगात ,प्रसाद ,साहित्य प्रदान किया गया , ब्रह्मा कुमारी प्रवीणा बहिन के द्वारा  ”दादी हमारी दादी ”  गीत की प्रस्तुति दी गई एवं कुशल मंच संचलन किया l

ब्रह्माकुमार जुगलकिशोर भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी गीता बहिन ,पावन बहिन ,योगिता बहिन ,संस्कृति बहिन ,भ्राता भगवान् सिंह  जी ,भ्राता रणवीर ,भ्राता तेजराम भाई, मिट्ठन ,ओमप्रकाश  ,भोजपाल,किरण बहिन आदि उपस्तिथ रहे।

Subscribe Newsletter