Saints Conference and Fifth Memorial Day Program in Dehradun

Dehradun ( Uttarakhand ): Swami Ganeshnath Yogi Ji Maharaj,(President – Pir Prem Nath Dham Ashram, Haridwar), attended and addressed the saint conference and fifth memorial day of Rajayogini BK Prem saying that she was the epitome of kindness and compassion.  Her life is an example for all of us.
Mahamandaleshwar Swami 1008 Someshvaranand Giri Ji Maharaj (Shri Shankaracharya Ashram, Haridwar) said that Rajayogini BK Prem was like his mother, she has changed the thinking of human beings, which has brought a revolution of thought in the whole world.
Swami Parmanand Das Ji Maharaj (Madhuban Ashram, Hare Krishna, Rishikesh) said that a spiritual revolution has come out from the Brahma Kumaris who are giving the message of love, compassion and peace to the whole world.
 Mahamandaleshwar Swami Santoshanand Dev Ji Maharaj (President- Avadhoot Mandal Ashram, Haridwar) said that every year on the day of Rakshabandhan, he is still remembering and experiencing that love of Rajayogini BK Prem.
Yogi Akhileshanand Ji Maharaj (Ramta Yogi) Swami Rammuni Ji Maharaj (President – Sant Mandal Ashram, Haridwar) Mahant Shambhu Das Ji Maharaj (President – Manas Mandir Haridwar) Dr. Swami Amritanand Giri Ji Maharaj, and many saints paid homage to  BK Sister Prem.
News in Hindi:
देहरादून मे  आदरणीय प्रेम बहन जी के पाँचवा स्मृति दिवस एवं सन्त सम्मेलन मे आए  स्वामी गणेशनाथ योगी जी महाराज, (अध्यक्ष – पीर प्रेम नाथ धाम आश्रम, हरिद्वार ) ने कहा कि प्रेम बहन जी दया एवं करुणा  की प्रतिमूर्ति था | उनका जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय है.
महामंडलेश्वर स्वामी 1008  सोमेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ( श्री शंकराचार्य आश्रम, हरिद्वार ) ने कहा की प्रेम बहन जी मेरे माँ  समान थी , उन्होंने मनुष्यों  की सोच को बदला  है जिससे पूरे विश्व मे विचार क्रांति आई है
स्वामी परमानन्द दास जी महाराज ( मधुबन आश्रम, हरे कृष्णा, ऋषिकेश ) ने कहा की ब्रह्मा कुमारी संस्था से एक आध्यात्मिक क्रांति निकल चुकी है जो सारे संसार को प्रेम दया करुणा और शांति का संदेश दे रही हैं.
महामंडलेश्वर स्वामी संतोषनन्द  देव जी महाराज ( अध्यक्ष- अवधूत मण्डल आश्रम, हरिद्वार )  ने कहा की आदरणीय प्रेम दीदी से हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन सन्त गोष्ठी मे राखी बँधवाते थे उनका वह वात्सल्य मुझे आज भी याद आ  रहा है मेरे मन मस्तिष्क पर उनके प्रेम की अमिट छाप है |
योगी अखिलेशानन्द जी महाराज ( रमता योगी ) स्वामी राममुनि जी महाराज (अध्यक्ष – सन्त मण्डल आश्रम, हरिद्वार )  महंत शम्भू दास जी महाराज (अध्यक्ष – मानस मन्दिर हरिद्वार ) डॉ  स्वामी अमृतानन्द गिरी जी महाराज, इन सभी संतों ने आदरणीय प्रेम बहन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये |

Subscribe Newsletter