Sadulpur MLA Addresses International Yoga Day Program in Jaipur

Jaipur ( Rajasthan ): Brahma Kumaris Raja Park led the 7th International Yoga Day celebrations by organizing a program at its service center located in Jaipur, Rajasthan.

Krishna Poonia, Sadulpur MLA; Professor Ankesh Singh, Dean, SR Rajasthan Ayurved University, and Principal Health Welfare Institute of Naturopathy and Yogic Science, Jaipur; and BJP worker Deepika Rathod were present in the program.

While explaining in detail the importance of yoga, Jaipur Subzone Incharge BK Poonam shared: “Along with wholesome pure vegetarian food for our body, physical exercise and positive thinking is also needed for mental rest.”

MLA Krishna Poonia said, “We should give one hour to physical exercise for our body.”  Adding to this, he also shared his personal experience.

Dr. Prof. Ankesh Singh shared that yoga in itself is a science that brings holistic health.

Following Covid-19 protocols, Pragyan RAS Academy Principal, Yoga Trainer Dr. K K Rathod, Manish Bishnoi, and Priyanka Bishnoi conducted a group yoga session, which involved demonstrating various yoga postures with the active participation of all present.

A guided Raja Yoga meditation was done by BK Pooja.

News in Hindi:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क सेवा केंद्र पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर सब जॉन इंचार्ज आदरणीय बी के पूनम दीदी ने योगा एवं योग के महत्व को विस्तार से बताया । साथ ही कहा कि शरीर को शुद्ध सात्विक शाकाहारी भोजन चाहिए उन्होंने कहा कि हमें फिजिकल एक्सरसाइज एवं पॉजिटिव थिंकिंग का मेंटल रेस्ट चाहिए । कार्यक्रम में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया , प्रोफेसर अंकेश सिंह डीन एसआर राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, प्रिंसिपल स्वास्थ्य कल्याण इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस जयपुर और भाजपा कार्यकर्ता दीपिका राठौड़ उपस्थित हुए । विधायक कृष्णा पूनियां ने कहा हमें अपने शरीर के लिए फिजिकल एक्सरसाइज में एक घंटा देना ही चाहिए इसके साथ ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया । डॉक्टर अंकेश सिंह ने बताया कि योग अपने आप में ऐसा विज्ञान है जो अपने को संपूर्ण रूप से स्वस्थ करता है । बी के पूजा द्वारा गाइडेड मेडिटेशन करवाई गई । प्रज्ञान आर ए एस एकेडमी की प्रिंसिपल, योगा ट्रेनर डा. के के राठौड़ और मनीष बिश्नोई, प्रियंका बिश्नोई ने शारीरिक व्यायाम करवाएं |

 

Subscribe Newsletter