Sadabad Brahma Kumaris Inspire Youth for Positive Transformation

Sadabad ( Uttar Pradesh ): A ten-day ‘Yearly Mentor Practice’ was held at the Madan Marriage Home in Mai Gaon by Anchal and Sanch Samitis, under their ‘Ekal Campaign’. Many youth attended this event to train themselves for bringing positive change in society.  Brahma Kumaris were invited as Chief Guest for an Ekal Abhiyan or Campaign.

BK Bhavna, In-charge of Brahma Kumaris in Sadabad, while addressing the gathering, said that the youth today have forgotten their traditional moral values and digressed from the path. We need to reconnect with our traditional values. We must respect our parents and elders.  Only then can we build a Golden Bharat. The Brahma Kumaris Organization is working for the past 86 years to make Bharat the World Teacher again.  It is working all over the world to give a new direction to society.
Shyamveer Singh, Chief Representative of Tasinga Gram Panchayat, said that the initiatives taken to strengthen our ancient Indian culture of ‘Sanatan Dharma’ (the Ancient religion), are appreciable. If we all join hands to do this noble work, surely a positive transformation will come in society.
Ms. Vimlesh, Head of this Ekal Campaign, said that they greatly appreciate the way in which the Brahma Kumaris sisters encouraged them by coming here and sharing spiritual knowledge. The sacrifice and penance of the Brahma Kumaris sisters are great,  because of which they are reaching the masses and trying to bring positive transformation.
Ms. Yashoda, Head of Primary Education; Mr. Veerpal, Head of Gram Swaraj Yojna; Mr. Gopal, Ms. Sapna, and Ms. Chanchal, Heads of Sanch Samiti, also expressed their good wishes for this initiative.
News in Hindi:
अंचल समिति व संच समिति द्वाराआयोजित एकल अभियान के अंतर्गत  मई गाँव के “मदन मोहन मैरिज होम”, में दस दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास चल रहा है । जहाँ अनेकों युवा  समाज को सकारात्मक ऊर्जा देने एक परिवर्तन लाने के लिए प्रशिक्षण ले रहे है।
एकल अभियान की ओर से आज कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था को मुख्य अतिथि के रूप में ससम्मान आमन्त्रित किया गया । कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज संस्था सादाबाद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहिन जी ने सभा को संबोधन करते हुए  कहा कि वर्तमान समय आज का युवा अपने प्राचीन नैतिक मूल्यों की संस्कृति को भूलता जा रहा है, जिस कारण अपने पथ से भटक गया है अभी समय की आवश्यकता है कि हम अपने नैतिक मूल्यों को जाने अपने माता पिता और बड़ो का सदैव सम्मान करें  तभी हम सभी मिलकर एक स्वर्णिम भारत की ,स्वर्णिम समाज की स्थापना कर सकते है। ब्रह्माकुमारी संस्था पिछले 86 वर्षो से भारत को पुनः विश्व गुरु  बनाने व समाज को एक नई दिशा देने का कार्य विश्व्यापी स्तर पर कर रही है।
तसिंगा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिध भ्राता श्यामवीर सिह जी ने कहा आप  सभी मिलकर अपने प्राचीन सनातन धर्म की संस्कृति को बढ़ाने का कार्य कर रहे है जो सराहनीय है।  हम सभी मिलकर यह श्रेष्ठ कार्य करेंगे तो समाज मे निश्चित ही एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
 अभियान प्रमुख बहिन विमलेश जी ने कहा ब्रह्माकुमारी बहिनो ने यहाँ आकर हमारा जो उमंग उत्साह बढ़ाया, हमे जो आध्यात्मिक शिक्षाए व प्रेरणाएँ दी वह बहुत सराहनीय है। वास्तव में इन ब्रह्माकुमारी दीदियों की त्याग और तपस्या महान है जो परमार्थ जन जन तक पहुँचकर समाज मे बदलाव लाने का प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा प्रमुख बहिन यशोदा जी, ग्राम स्वराज योजना प्रमुख भ्राता वीरपाल जी,संच प्रमुख गोपाल जी, संच प्रमुख बहिन सपना जी,संच प्रमुख बहिन चंचल जी  आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

Subscribe Newsletter