Sadabad Brahma Kumaris Felicitate Sarpanches and Farmers

Sadabad ( Uttar Pradesh ): Some 51 sarpanches from 51 village panchayats, Chief Guests, and Farmers attended the grand program organized by the Brahma Kumaris of Shiv Shakti Bhawan in Sadabad on the occasion of Farmers Day.

Rishi Jaiswal, Member of Krishi Smriddhi Aayog of U. P; Kirti Singh, Tehsildar;  Dharmendra Gautam, V. P. of Kisan Morcha of BJP; BK Bhavna, Senior Rajyoga Teacher; Vijay Gautam from the Agriculture Department; Gendalal Rawat, Social Worker; Shyamveer Singh, Gram Pradhan Representative from Tasinga Village; Yogesh Sarswat of the Agriculture Department; and Ranveer Singh, Village Head of Mai village, were the Chief Guests on this occasion.  The program started with a candle-lighting ceremony.  All the Chief Guests were honored on behalf of the Brahma Kumaris,  along with 5 Farmers, practicing organic farming for years.

Rishi Jaiswal, Member of Krishi Smriddhi Aayog of U. P., in his address said that this initiative of the Brahma Kumaris to encourage farmers and promote organic yogic farming is very appreciable.  He has seen this type of farming being done on a large scale in Madhuban, Mount Abu, the International headquarters of Brahma Kumaris.  Chemical use in agriculture is becoming poisonous.  We should learn how to produce pure food through yoga from the Brahma Kumaris.

BK Bhavna, Senior Rajyoga Teacher,  said that our traditional yogic farming can keep us healthy.  It is said that food determines the mind.  If we produce food in remembrance of God, doubtless it will be very pure. Rajyoga is the science of connecting the soul with the Supreme Soul. Brahma Kumaris teach Rajyoga free of cost.  It makes life happy and stress-free.

Kirti Singh, Tehsildar,  said that BK sisters hold camps in villages to empower innocent farmers with spirituality so that they can lead a stress-free life. She urged the village panchayat heads to solve all the farmers’ disputes responsibly.

Dharmendra Gautam,  V. P. of Kisan Morcha BJP, said that Bharat is a country of farmers.  Farmers are the food givers. If he practices organic Yogic Farming, he will get many blessings.

Many other guests also expressed their good wishes at this program.

दाबाद(उ. प्र.): ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किसानों को सशक्त बनाने एवं यौगिक खेती को बढ़ावा देने का  प्रयास किया जा रहा है:- रिसी जैसवाल

राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में आज ब्रह्माकुमारीज़ “शिव शक्ति भवन” सादाबाद  में  क्षेत्र की 51 ग्राम पंचायतों के 51  ग्राम प्रधानों एवं मुख्य मेहमानों और किसानों के मध्य भव्य कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ” आओ गोकुल गाँव बनायें” सुंदर गीत के साथ शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि सम्रद्धि आयोग उ. प्र. सदस्य रिसी जैसवाल जी, व तहसीलदार महोदया बहन कीर्ति सिंह जी, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा  धर्मेंद्र गौतम जी,  वरिष्ठ राज योग शिक्षिका बी.के. भावना बहिन जी, कृषि विभाग से विजय गौतम जी, समाजसेवी गेंदालाल रावत जी, तसिंगा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतीनिधि श्यामवीर सिंह जी, कृषि विभाग से योगेश सारस्वत जी, मई गांव के प्रधान रनवीर सिंह जी, आदि सभी ने दीप प्रज्वलन  किया।
कार्यक्रम में आये सभी मुख्य मेहमानों एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से  स्वाफा और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
एवं पाँच किसान भाई जो कई वर्षो से परम्परागत जैविक खेती कर रहे है। उन किसान भाइयों का विशेष सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि सम्रद्धि आयोग उ. प्र. सदस्य रिसी जैसवाल जी,ने अपने उदबोधन में किसान एवंग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किसानों को सशक्त बनाने एवं यौगिक खेती को बढ़ावा देने का जो प्रयास किया जा रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है।  मैंने खुद धरातल पर माउंट आबू मुख्यालय में जाकर देखा कि कैसे बहुत बड़े स्तर पर यौगिक खेती की जा रही है।  वर्तमान समय की रासायनिक खेती विषैली बनती जा रही है । हम सभी को सीखना चाहिए ब्रह्माकुमारीज़ से कि योग के प्रयोग से शुद्व अन्न कैसे उपजाए।आज यह संस्था समाजहित के लिए विश्व्यापी स्तर पर जो कार्य कर रही है वह प्रसंशनीय है।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहिनजी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारी परम्परागत योगिक खेती ही हमे स्वस्थ बनाती है। कहते है कि जैसा खाएंगे अन्न, वैसा बनेगा मन । अन्न का मन पर विशेष प्रभाव पड़ता। जब हम भोजन बनाते या  अन्न उपजाते है ,अगर उसमे परमात्मा की याद जुड़ जाए तो निश्चित ही वह अन्न शुद्ध होगा और फसल की अच्छी पैदावार होगी। उसके लिए हमे राजयोग सीखना अति आवश्यक है । राजयोग अर्थात आत्मा का परमात्मा से कनेक्शन जोड़ना है। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा यह राजयोग निशुल्क सिखाया जाता है। राजयोग से जीवन तनावमुक्त व खुशनुमा रहता है।
तहसीलदार महोदया बहन कीर्ति सिंह जी,ने कहा हम सभी कहीं न कहीं गांव से जुड़े हुए है। गावो में अक्सर करके छोटी छोटी बातों पर विवाद हो जाते है जो बाद में बड़ा रूप ले लेते है। हम सभी को,विशेष कर प्रधानों की क्योकि ग्राम प्रधान अपने यहाँ के स्थानीय है वो अपना कार्य जिम्मेदारी पूर्वक करे भोले भाले किसानों की समस्याओं का समाधान करें तो निश्चत ही सारे विवाद समाप्त हो जाएंगे। ब्रह्माकुमारी बहने भी गांव में जाकर भोले भाले किसानों को अध्यात्म के द्वारा तनावमुक्त खुशनुमा जीवन के लिए छोटे छोटे शिविर लगाते है।
भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष भ्राता धर्मेंद्र गौतम जी ने कहा ये भारत देश किसानों का देश है।किसान इस देश का अन्नदाता है यदि किसान इस यह योगिक खेती करता है तो उसे  अनेको दुआएं, भाईचारा ,सुख शांति प्राप्त होती है। वैसे तो किसानों की हालत अच्छी नही है लेकिन फिर भी योगिक खेती करने से हमारी स्थिति सुद्रण होती है।
कार्यक्रम में दाऊजी से ब्रह्माकुमारी सीमा बहिन जी, कृषि विभाग से विजय गौतम जी, समाजसेवी गेंदालाल रावत जी, तसिंगा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतीनिधि श्यामवीर सिंह जी, कृषि विभाग से योगेश सारस्वत जी, मई गांव के प्रधान रनवीर सिंहजी, चितावर गांव के प्रधान आकाश कुमार जी, कुरसन्डा गांव के प्रधान विजयभान सिंह जी, महमूदपुर से प्रधान हरपाल सिंह जी, चिरावली से प्रधान मानसिंह जी, नगला बनारसी से प्रधान रमेश चंद्र जी, करसोरा से प्रधान सुरेंद्र सिंह जी, बरोस से प्रधान राकेश जी, छावा से प्रधान पूरन सिंह जी, मन्स्या से प्रधान कन्हिया लाल जी, धानोटी से प्रधान नीरज कुमार जी आदि  मेहमानों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेको किसान भाई एवं 51 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter