Sadabad Brahma Kumaris Encourage and Felicitate District Corona Warriors

Sadabad ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Sadabad in the Hathras district of Uttar Pradesh encouraged and felicitated the Corona Warriors in their area. Corona Warriors are the people offering essential services to the public, while putting themselves at risk. These included the administrative officials, Police Personnel,  Nagar Panchayat Workers and Journalists. The Brahma Kumaris sisters went to their offices to felicitate them for their efforts.

Rakesh Kumar, Deputy Collector, speaking on this occasion said that this encouragement by the Brahma Kumaris sisters gives them strength and acts as a morale booster to do more work. Deputy District Revenue Officer, Santosh Kumar, was also honored.

BK Bhavna, Incharge of Sadabad Brahma Kumaris service center, said that our doctors, cleaners, NGOs, Police and media personnel are working day and night in the coronavirus pandemic to provide us with essential services. We must all understand our civic responsibility and stay indoors.  Keeping our thoughts positive is also our responsibility. “Thinking Right” should be on top of our safety list in this pandemic.

Ravikant Aggrawal, Head of Nagar Panchayat, said that in addition to the administration, it is the citizen’s duty to observe all safety norms and stay safe.

BK Verma, General Secretary of Udyog Vyapar Mandal of Uttar Pradesh, said that the efforts of all these Corona Warriors are highly appreciable.  The efforts of BK sisters for giving positive vibrations to all are also noteworthy.

News in Hindi:

सादाबाद:  हमारी सोच से शरीर की हर कोशिका होती है प्रभावित, कोरोना में बार-बार हाथों को धोने के साथ ही ‘थिंक राइट’ भी हो अनिवार्य – बी.के.भावना बहिन

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सादाबाद द्वारा आज कोरोना योद्धाओं प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस , नगर पंचायत कर्मचारियों , पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने नगर पंचायत कार्यालय , उपजिलाधिकारी कार्यालय , कोतवाली कार्यालय आदि में जाकर सभी अधिकारियो को उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों का हमारे प्रति उत्साहवर्धन करना हमें इस कोरोना की लड़ाई उमंग देता है और हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है ।
नायब साहब संतोष कुमार जी का भी सम्मान किया गया ।

इस अवसर बहन सादाबाद प्रभारी बी.के. भावना बहन ने कहा कि आज पूरे विश्व मे कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी फैली हुयीं ओऱ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में  हमारे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, एनजीओ,पुलिस कर्मी, मीडिया,कर्मी रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान ह्रदय की गहराइयों से किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वैश्विक बीमारी से बचाव के लिए हम सबको को लॉक डॉउन का पालन करना चाहिए और अपने घर पर ही रहे ,स्वस्थ रहे। आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण बात है , कोरोना वायरस को ब्रेकडाउन करना है और यह हम करेंगे। कोरोना वायरस के बचाव के लिए हाथ धोना है, दूर रहना है, घर साफ रखना है। यह तो बहुत जरूरी है ही लेकिन, इन सब में सबसे ऊपर है कि हमें सही सोचना है। हम घर को साफ कर लेंगे, लेकिन अगर उस घर में घबराहट, चिंता और डर होगा तो हम उसे साफ नहीं कह सकते हैं। उसमें जो भी प्रवेश करेगा, उस पर भी उसका असर पड़ेगा। इसलिए अपने करने की लिस्ट में, अपनी सावधानी की लिस्ट में ‘थिंक राइट’ को सबसे ऊपर रखें। संकट में निडर और निर्भय होना हमारी जिम्मेवारी है ।

नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत अग्रवाल जी ने इस महामारी के युद्ध में साशन , प्रशाशन के साथ साथ हम सर्वजनों की पूर्ण जिम्मेवारी बनती है कि सभी नियमो का पालन करें मास्क का प्रयोग करें , घर से बाहर ना निकले ।

इस अवसर पर उ.प्र.उधोग व्यापार मंडल महामंत्री बी.के.वर्मा जी ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुऐ कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों का कोरोना योद्धाओं का कार्य बहुत ही सराहनीय है । इसके अलावा ब्रह्माकुमारीज संस्था का भी अविस्मरणीय योगदान है जो सारे विश्व को इस महामारी से लड़ने के लिए शांति के प्रकंपन चारो ओर फैला रहे है ।
कोतवाली कार्यालय पर भी ब्रह्माकुमारीज द्वारा सभी अधिकारियों पुलिस उपाधीक्षक योगेश कुमार जी , प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र जी , वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार जी , सिटी इंचार्ज डिप्टी सिंह , आदि अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
दिन रात एक करके, अपनी जान की परवाह किये बगेर हर पल की सारी सूचनाएं हम तक पहुचा रहे मीडियाकर्मी बंधुओ का ब्रह्माकुमारीज द्वारा सम्मानित किया गया ।

Subscribe Newsletter