Rupbas Brahma Kumaris Call for Organic Yogic Farming at National Farmers Day Function

Rupbas ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Rupbas in the Bharatpur district held a program on National Farmers Day. Held at the Vinayak Nagar service center,  it was attended by Rajyogini BK Babita, In-charge of Brahma Kumaris in Rupbas; Rajyogini BK Kavita, In-charge of Brahma Kumaris in Bharatpur and Joint In-charge of Agra Sub Zone; Veer Bahadur Singh, Sarpanch of Chakora Gram Panchayat; Sunil, Member of Panchayat Mandal Samiti, Rakesh Batra; Harbhan Singh, Farmer Leader; and Jagdish Joshi, Retired Former Panchayat Prasar Officer.

BK Babita, In-charge of Brahma Kumaris in Rupbas, said that Farmers are the pride of our Nation. They do the work of turning soil to gold. If we do farming in remembrance of God, then doubtlessly we will be prosperous.

Special Guests Veer Bahadur Singh, Rakesh Batra, Sunil Singh, Harbhan Singh, Jagdish Joshi, and Girvar Singh also expressed their good wishes.  They said that use of chemical fertilizers and pesticides has taken away the soil’s richness.  We need to adopt sustainable organic Yogic Farming practices.

BK Kavita, Joint In-charge of Brahma Kumaris in Agra Subzone,  demonstrated how to use Rajyoga in Organic Yogic Farming.

BK Geeta, Chief Speaker and In-charge of Brahma Kumaris in Bhusawar, in her address urged everyone to join in improving the condition of Farming and farmers. We need to ignite the inner power of farmers again.  We need to adopt those farming practices that were used in ancient India to produce pure food. We need to make Bharat great again and get rid of diseases due to toxic food production.

Farmers were felicitated with Tilak and badges at this program.  Chanchal and Anu performed a dance and skit. Brahma Bhojan or consecrated food was offered to all. Many farming families from Bharatpur attended this program.  BK Praveena coordinated this program.  BK Mithun gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:

रूपबास (भरतपुर) _आज यहां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद् विनायक नगर रूपबास की ओर से राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन आगरा सब जोन सह प्रभारी साथ ही भरतपुर सेवा केंद्र प्रभारी आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता बहन जी, रूपबास सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता बहन जी,चकोरा ग्राम पंचायत के सरपंच भ्राता वीर बहादुर सिंह जी, पंचायत मंडल समिति सदस्य भ्राता सुनील जी, भ्राता राकेश बात्रा जी, किसान नेता भ्राता हरभान सिंह जी, रिटायर्ड पूर्व पंचायत प्रसार अधिकारी भ्राता जगदीश जोशी जी , की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
“है किसान वहीं अन्न दूत जो जगजीवन का दाता है” l किसान हमारे देश की शान है मिट्टी से सोना उपजाने का कार्य किसान करता है l हम परमात्मा का स्मरण करते हुए कृषि के कार्य की शुरुआत करें और साथ ही व्यसनों से मुक्त होकर खेती करेंगे तो निश्चित रूप से ही वही धरती हमें सोना उगलेगी l जिसके लिए कहा गया मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोतीl”उक्त विचार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता बहन जी ने अपने वक्तव्य में प्रस्तुत किए l
कार्यक्रम के अंतर्गत विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित भ्राता वीर बहादुर सिंह जी, भ्राता राकेश बत्रा जी, भ्राता सुनील सिंह जी , भ्राता हरभान सिंह जी ,भ्राता जगदीश जोशी जी, भ्राता गिरवर सिंह जी ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम विभिन्न प्रकार के रासायनिक खादों का प्रयोग करते हैं ,जिससे भूमि की उर्वरता नष्ट होती जा रही है और भूमि बंजर होती जा रही है और साथ ही उससे जो अन्य पैदा हो रहा है उससेे भी अनेक बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है इसलिए हम सभी जैविक योगिक खेती का प्रयोग करें जिससे हम आने वाले समय में बीमारियों से बचे रहें l
आगरा सबजोन सह प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता बहन जी ने शाश्वत योगिक खेती के बारे में बताते हुए राजयोग के अभ्यास के द्वारा हम किस प्रकार से सास्वत योगिक खेती का उत्पादन करें उसके लिए राजयोग का अभ्यास कराया l
” आओ मिलकर दशा सुधारें खेती और किसान की यह पीढ़ी है भारत मां के गौरव के निर्माण की “जय जवान जय किसान का नारा देते हुए किसानों के अंदर छुपी हुई आत्मशक्ति को पुनः जागृत करना है l साथ-साथ पूर्व में की जाने वाली खेती की तरफ भी ध्यान देना है कि पूर्व में किस प्रकार से खेती की जाती थी जब धरती शुद्ध अन्न पैदा करती थी आज हमने विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ और कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग करके भूमि की उर्वरता को खत्म कर दिया है अब हमें पुनःजहरीले दवाइयों का प्रयोग ना करके अपनी पुरातन संस्कृति को लेकर आना जिससे भारत भूमि देवभूमि बने जिस के लिए शाश्वत योगिक खेती को करना अति आवश्यक है जिससे यह है भारत भूमि देव भूमि महान भूमि बने और बीमारियों का सदा सदा के लिए खात्मा होl उक्त विचार मुख्य वक्ता के रूप मे भुसावर उपकेन्द्र प्रभारी ब्र कु गीता बहिन जी ने अपने वक्तव्य के द्वारा प्रस्तुत किए l
सभी किसान भाइयों का तिलक बैज साफा माला के द्वारा स्वागत किया गया एवं उनके स्वागत में कुमारी मुस्कान कुमारी चंचल ने दिव्य नृत्य प्रस्तुत किए और राष्ट्रीय किसान पर्व के उपलक्ष में कुमार ब्रम्हाकुमारी अनु बहना ने अपने चंद पंक्तियों के माध्यम से लघु नाटिका प्रस्तुत कीl
अंत में सभी को राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसानों का सम्मान करते हुए अन्नदाता कहे जाने वाले किसान भाइयों को ब्रह्मा भोजन स्वीकार कराया गया एवं ईश्वरीय साहित्य और सौगात भी भेंट की गई l
इस कार्यक्रम में विभिन्न गांव से और भरतपुर से ब्रह्मा कुमार ब्र कु रणवीर भाई ब्रह्मा कुमार भगवान सिंह भाई ब्रह्मा कुमार अतर सिंह भाई शिवकुमार भाई एवं कृषक परिवारों से माताएं उपस्थित हुए l
कुशल मंच संचालन राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रवीणा दीदी ने किया और धन्यवाद ब्रह्मा कुमार मिथुन भाई ने किया

Subscribe Newsletter