Roopvas Brahma Kumaris Honor and Felicitate Doctors as Corona Warriors

Roopvas, Bharatpur ( Rajasthan ): The Roopvas center of the Brahma Kumaris in the Bharatpur district of Rajasthan honored local doctors as Corona Warriors, for their selfless services to the nation in this difficult time.

The Brahma Kumaris sisters of the area went to the Community Health Center in Roopvas, to encourage and felicitate the doctors on duty there. BK Yogita, BK Gita and BK Mithan honored the doctors with flowers and Godly gifts. They expressed their gratitude for the doctors working around the clock for the people.

Dr. Sanjay Yadav, Medical Officer Incharge, said that this gesture by the Brahma Kumaris sisters has increased their strength and morale. The Brahma Kumaris Organization is contributing by giving positive vibrations of health and healing to the world through Rajayoga Meditation.

BK Praveena, Senior Rajyoga Teacher,  said that in these challenging times, our Corona Warriors — such as doctors, cleaners, NGOs, and Police and Media Personnel — are working selflessly for the society.  It is our moral duty to express our gratitude towards them. We must obey the lockdown rules fully. Most important is to maintain a right thinking attitude.  Internal cleanliness is as important as external cleanliness.

Dr. Om Bharati, Senior Medical Officer, said that to deal successfully with the coronavirus pandemic,  in addition to the government and the administration,  every citizen should dutifully follow the norms of prevention.

On this occasion, Dr. Ajay Gupta, Dr. Satyendra Singh, Dr. Jyoti Mittal, Shri Krishna Chawdhary and the entire staff of the Community Health Center were present.

News in Hindi:

रूपवास:  ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया दिन रात एक करके अपनी सेवाएं दे रहे सभी डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ का सम्मान

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जगनेर रोड़ रूपवास द्वारा आज कोरोना योद्धाओ डॉक्टरो का सम्मान किया गया । ब्रह्माकुमारी बहनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूपवास पर जाकर दिन रात एक करके अपनी सेवाएं दे रहे सभी डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ को उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से ब्रह्माकुमारी योगिता बहन, बी.के गीता बहन जी, मिट्ठन भाई जी आदि ने इस वैश्विक महामारी मे अपनी सेवाएं दे रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को हृदय की गहराइयों से एवं पुष्पों द्वारा स्वागत एवं सम्मानित करते हूए सेनेटाइजर, प्रसाद एवं ईश्वरीय सौगात भेंट की और सभी को उनकी बेमिसाल सेवाओं के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा .संजय यादव जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों का हमारे प्रति उत्साहवर्धन करना हमें इस कोरोना की लड़ाई उमंग देता है और हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है । इसके अलावा ब्रह्माकुमारीज संस्था का भी अविस्मरणीय योगदान है जो सारे विश्व को इस महामारी से लड़ने के लिए शांति के प्रकंपन चारो ओर फैला रहे है ।

इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. प्रवीणा बहन ने कहा कि आज पूरे विश्व मे कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी फैली हुयीं ओऱ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में  हमारे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, एनजीओ,पुलिस कर्मी, मीडिया,कर्मी रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान ह्रदय की गहराइयों से किया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वैश्विक बीमारी से बचाव के लिए हम सबको को लॉक डॉउन का पालन करना चाहिए और अपने घर पर ही रहे ,स्वस्थ रहे। आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण बात है , कोरोना वायरस को ब्रेकडाउन करना है और यह हम करेंगे। कोरोना वायरस के बचाव के लिए हाथ धोना है, दूर रहना है, घर साफ रखना है। यह तो बहुत जरूरी है ही लेकिन, इन सब में सबसे ऊपर है कि हमें सही सोचना है। हम घर को साफ कर लेंगे, लेकिन अगर उस घर में घबराहट, चिंता और डर होगा तो हम उसे साफ नहीं कह सकते हैं। उसमें जो भी प्रवेश करेगा, उस पर भी उसका असर पड़ेगा। इसलिए अपने करने की लिस्ट में, अपनी सावधानी की लिस्ट में ‘थिंक राइट’ को सबसे ऊपर रखें। संकट में निडर और निर्भय होना हमारी जिम्मेवारी है ।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा .ओम भारती जी ने कहा इस महामारी के युद्ध में शाशन , प्रशाशन के साथ साथ हम सर्वजनों की पूर्ण जिम्मेवारी बनती है कि सभी नियमो का पालन करें मास्क का प्रयोग करें , घर से बाहर ना निकले ।
कार्यक्रम मे समस्त स्टफ एवम ब्रह्माकुमारी बहनों नए तालियाँ बजाकर कोरोना की लड़ाई मे सबका उमंग उत्साह बढ़ाया ।

इस अवसर पर डा.अजय गुप्ता , डा.सत्येंद्र सिंह , डा.ज्योति मित्तल , श्रीकृष्ण चौधरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Subscribe Newsletter