Remembering The Great Spiritual Leader Dadi Janki

Bharatpur ( Rajasthan ): To commemorate the first Ascension Anniversary of the Former Chief Administrator of Brahma Kumaris Dadi Janki who took the Indian Culture of Ancient Rajyoga to the Global Level, the Brahma Kumaris Bharatpur held a ceremonial program at their service center Vishwa Shanti Bhawan.

On this occasion, Chief Guest Additional District Collector Bina Mahawar, Administration Bharatpur; Keynote Speaker BK Amar Singh, Advocate; Jugal Kishore Saini, President, Saini Community; Suresh Sen, President, Sen Community, and Dr. Meenakshi Gupta, Director City Hospital, Bharatpur, were present. The ceremony was also attended by BK Om Prakash Sharma, BK Narendra Gupta, Dr. Archana Singh, Usha Arora, Shiv Kumar Vashisht, Amit Gupta, BK Jai Singh, BK Sanskriti, and others. District In-Charge Brahma Kumaris Bharatpur and Co-Incharge Brahma Kumaris Agra Subzone BK Kavita presided over the ceremony.

All the guests were welcomed with tilak, badge, and bouquet. BK Kanak immersed everyone in divinity by singing a Godly song.

Paying tribute to Dadi with loving words, Additional District Collector Bina Mahawar said, “Dadi Janki was honored with the prestigious title of ‘The Most Stable Mind in the World’. The passing of Dadi is an irreplaceable loss to the whole world. Through her elevated thoughts and divine deeds, she touched the hearts and souls of millions in 140 countries around the globe. She will always be remembered for all her spiritual contributions of showering everyone with sacred love and guiding them towards the light of God.”

District In-Charge Brahma Kumaris Bharatpur, BK Kavita shared: “Dadi Janki established the Brahma Kumaris on the world stage. She was a great spiritual leader with a meditative personality. Remembering her unlimited and unbiased vision, she accepted everyone wholeheartedly with not seeing anyone through a limited frame of caste, religion, or creed, but through their originality as a divine soul. Dadi Janki took the Indian culture and spiritual knowledge to the global level. After touching 104 years of her life, it was the day of March 27, 2020, when she left her mortal coil and ascended to the angelic world taking God’s lap. Dedicating ourselves completely to inculcating Dadi’s teaching in our practical life will be the true tribute to her.”

Senior Rajyogi BK Amar shined a light on the greatness of Dadi’s personality, saying “Dadi Janki came to the Brahma Kumaris Institution merely at the age of 18. Then, she dedicated the rest of her life in serving humanity globally. She always cherished solitude by deeply meditating and studying Godly versions. I pay my respectful tribute to Dadi Janki – The World’s Dadi.”

In the end, all the esteemed guests together paid their floral tributes to Dadi Janki, and all guests were presented with spiritual literature and toli ( holy sweet ). BK Ranveer thanked everyone. BK Geeta managed the stage efficiently and concluded the ceremony by singing a song dedicated to God.

News in Hindi:

भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर पर ब्रह्मा कुमारीज  की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ. दादी जानकी जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बीना महावर अतिरिक्त जिला कलेक्टर,  प्रशासन भरतपुर, मुख्य वक्ता भ्राता ब्रह्माकुमार अमर सिंह एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि भ्राता जुगल किशोर सैनी जिला अध्यक्ष,सैनी समाज भरतपुर, भ्राता सुरेश सेन, जिला अध्यक्ष सेन समाज एवं श्रीमती डॉ मीनाक्षी गुप्ता डायरेक्टर सिटी हॉस्पिटल भरतपुर मुख्य रूप से उपस्थित थे तथा अध्यक्षता आगरा सबजोन सह प्रभारी एवं भरतपुर जिला प्रभारी  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी ने कीl
सभी अतिथियों को तिलक, बैज एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गयाl ब्रम्हाकुमारी कनक बहन जी ने ईश्वरीय स्मृति का गीत ‘प्रभु चिंतन करो प्रभु प्यारों ‘प्रस्तुत कर ईश्वरीय स्मृति में स्थित कियाl
“दादी जी को ‘मोस्ट स्टेबल माइंड लेडी इन द वर्ल्ड’ खिताब प्राप्त था l दादी जानकी जी का जाना संपूर्ण विश्व के लिए अपूरणीय क्षति हैl दादी जी ने विश्व के 140 देशों में करोड़ों आत्माओं को मन वचन कर्म से विनम्रता सिखलाई है  l इसके लिए वे सदा याद की जाती रहेंगी “उक्त विचार श्रीमती बीना महावर अतिरिक्त जिला कलेक्टर  प्रशासन भरतपुर ने अपने वक्तव्य मेंमुख्य अतिथि के रूप मैं  प्रस्तुत किए l
” दादी जी इस ईश्वरीय विश्वविद्यालय को विश्व पटल पर स्थापित करने वाली थीl दादी जी में अध्यात्म की पराकाष्ठा थी एवं वे 24 घंटे ईश्वर के ध्यान मैं रहती थी l दादी जी को कोई जाति, धर्म, संप्रदाय पराया नहीं लगता था lवे सभी को हृदय से स्नेह प्यार देते थे l 27 मार्च 2020 को दादी जी ने  104 वर्ष की आयु में अपनी पुरानी देह का त्याग कर ईश्वरीय गोद ली l हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम दादी जी की शिक्षाओं को धारण कर उनके द्वारा स्थापित यज्ञ को आगे बढ़ाने में अपना तन मन धन समर्पित करें lदादी जी ने भारत की संस्कृति और परा विद्या के ज्ञान को विश्व के धरातल पर पहुंचाया” l उक्त विचार राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी आगरा सब जॉन सह प्रभारी, भरतपुर जिला प्रभारी ने अपने वक्तव्य में कहे l
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में भ्राता जुगल किशोर सैनी, जिला अध्यक्ष सैनी समाज भरतपुर, भ्रा.सुरेश सेन, जिला अध्यक्ष सेन समाज भरतपुर, श्रीमती डॉ मीनाक्षी गुप्ता, डायरेक्टर सिटी हॉस्पिटल  सभी ने भी दादी जी के प्रति अपनी पुष्पांजलि अर्पित की  l
मुख्य बक्ता के रूप मैं  दादी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए  वरिष्ठ राज योगी भ्रा. ब्र. कु. अमर भाई ने कहा की 18 वर्ष की आयु में दादी जी संस्थान में आई थी और अपना संपूर्ण जीवन विश्व सेवा के लिए समर्पित कर दिया l वे गहन साधना करती और एकांत में बैठकर अध्ययन करती थी lइसी आधार से संपूर्ण विश्व में सबसे स्थिर मन वाली महिला विज्ञान द्वारा घोषित की गई l ऐसी विश्व की दादीजी को मेरा शत-शत नमन l
अंत में सभी अतिथियों ने मिलकर दादी जी को पुष्पांजलि श्रद्धांजलि दी lऔर सभी अतिथियों को ईश्वरीय साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया गया l ब्रह्मा कुमार रणवीर भाई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l कुशल मंच संचालन ब्रम्हाकुमारी गीता बहन ने किया एवं ईश्वरीय स्मृति के गीत’ दादी हमारी दादी ओ प्यारी दादी’ के साथ समापन किया गया l
इस कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमार ओम प्रकाश शर्मा, ब्रह्माकुमार नरेंद्र गुप्ता, डॉ अर्चना सिंह, उषा अरोड़ा,शिव कुमार वशिष्ठ, भ्राता अमित गुप्ता, ब्रह्माकुमार जय सिंह, ब्रम्हाकुमारी संस्कृति बहन,ब्रह्माकुमारी जागृति बहन,एवं अन्य भाई-बहन मौजूद थे l

Subscribe Newsletter