Remembering People losing lives in Accidents

Bhopal ( Madhya Pradesh ): Many people lose their life due to accidents every day. By chance if they survive most of them suffer from disabilities. Most of the accidents are caused due to addiction. Many times accidents are caused because of mental stress among drivers. In many instances it is observed that lack of proper maintenance of vehicles also causes accidents. Whatever be the reason, the people inside the vehicle or the people on the road become victim of such lapses. Therefore it is time to pay attention, so that the death toll due to frequent accidents could be minimized.

The Transport Wing of Brahma Kumaris host special awareness programs. Drivers are trained on how to be free from addiction and  stress. Through various training programs, workshops, campaigns, etc., consistently people are made aware of traffic regulations.

The above statement was made by BK Dr. Reena on the occasion of observation of World remembrance day for road accident victims arranged at Brahma Kumaris, Rohit Nagar.

Owing to the gravity of the situation and urgency of global commitment to address the cause, the Road Safety wing in coordination with the World Health Organization observes this world memorial day in the memory of road accident victims on the third Sunday of November each year. The day announced by the United Nations coincides with the  international meditation day observed by Brahma Kumaris on the third Sunday of every month in which lakhs (hundreds of thousands) of BKs join the Rajyoga meditation program from their respective places worldwide for global peace.

Homage was paid to accident victims by mass candle lighting and two minutes silence was observed for peace to the departed souls.

At the end of the program BK Dr. Reena guided all in reading an oath that they would observe traffic rules scrupulously.

News in Hindi:

नशा एवं तनाव सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारणबी. के. डॉ. रीना सड़क यातायात से पीड़ितों के लिए विश्व स्मृति दिवस का आयोजन सड़क पर फूलों से भावभीनी श्रद्धांजलि लिखकर एवं सैकड़ों दीप जलाकर दी सच्ची श्रद्धांजलि,  यातायात नियमों के पालन हेतु लिया दृढ़ संकल्प

रोहित नगर, भोपाल : सड़क दुर्घटना के कारण प्रतिदिन अनेकों लोग प्रतिदिन अपनी जान गवा देते हैं। यदि किसी कारणवश वे बच जाते हैं तो ज्यादातर लोगों में अपंगता आ जाती है। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं नशे के कारण होती हैं। कई बार चालक के मन में तनाव होना भी दुर्घटना का प्रमुख कारण बनता है। अनेक घटनाओं में यह देखा गया है कि वाहन का सही तरीके से रखरखाव ना होना भी दुर्घटना का कारण बनता है। लेकिन कारण कोई भी हो वाहन में बैठे हुए व्यक्तियों को या कई बार सड़क पर चलने वाले व्यक्तियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । अतः इन सब बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे कि सड़क दुर्घटना के द्वारा लगातार बढ़ने वाली मौतों के आंकड़ों को कम किया जा सके।

ब्रह्माकुमारीज़ के अंतर्गत सड़क परिवहन विभाग द्वारा इस हेतु विशेष सेवाएं की जा रही हैं। वाहन चलाते समय चालक नशे से कैसे दूर रहें, उनके मन का तनाव दूर करने का क्या तरीका है, इन सब के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही यातायात के नियमों की भी जानकारी दी जाती है। इस हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम,  वर्कशॉप, अभियान आदि के माध्यम से लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है।

उक्त विचार यातायात से पीड़ितों के लिए विश्व स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ रोहित नगर में आयोजित कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. डॉ. रीना बहन ने व्यक्त किये।

सड़क दुर्घटना की गंभीरता और वैश्विक कार्यवाही की जरूरत को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के सड़क सुरक्षा संगठन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ समन्वय में हर वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को सड़क यातायात से पीड़ितों के लिए विश्व स्मृति दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिन ब्रह्माकुमारीज़ के मासिक अंतर्राष्ट्रीय मेडिटेशन समय से मेल खाता है। हर महीने के तीसरे रविवार को विश्व भर में ब्रह्माकुमारीज़ के लाखों विद्यार्थी अपने संबंधित क्षेत्र में सायं 6.30 से 7.30 समय में विश्व शांति के लिए सामूहिक रूप से राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हैं।

इसी अवसर पर आज ब्रह्माकुमारीज़ रोहित नगर सेवाकेंद्र पर सड़क यातायात से पीड़ितों के लिए विश्व स्मृति दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन कर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पीड़ितों की आत्मा की शान्ति हेतु      2 मिनट का मौन रखा गया।  इस हेतु सड़क में पीड़ितों की याद में फूलों से श्रद्धांजलि के शब्द लिखे गए। सैकड़ों भाई बहनों द्वारा दीप जलाकर उन्हें स्नेहपूर्ण भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ।

अंत में बी.के. डॉ. रीना दीदी द्वारा सभी को यातायात नियमों के पालन की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

 

Subscribe Newsletter