Rally for Weeklong World Environment Day Celebrations by Brahma Kumaris, Rajgarh

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Rajgarh kickstarted its programs for observing a weeklong “World Environment Day” celebration with a rally which shared the message of environment protection. At its inauguration, the head of the agricultural science center Mr. Akhilesh Shrivastava, Panchayat CEO Mr. BP Tiwari, BK Chhotelal from Mount Abu and In charge of the local Brahma Kumaris center BK Madhu were present.

Addressing the gathering, Mr. Akhilesh Shrivastava said that we should avoid planting Eucalyptus trees as these consume a lot of water and are more suitable for marshy areas. We must all plant trees and look after them well. Mr. Tiwari said that the Peepal Tree is a good choice as it gives out oxygen twenty four hours a day.

BK Chhotelal informed the audience of the custom of planting thirty thousand trees every year by the Brahma Kumaris and protecting them as well. BK Madhu expressed gratitude towards all for participating in this initiative. Rajayoga meditation with commentary was practiced for the benefit of all. A pledge was taken to plant more trees to safeguard the environment. Slogans for environment protection were raised.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीस के द्वारा साप्ताहिक विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के उद्देश्य से मंगल भवन परिसर में “विश्व पर्यावरण दिवस” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रेली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मंगल भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ,जनपद पंचायत, सी.ई.ओ., बी.पी. तिवारी जी, माउंट आबू से पधारे हुए छोटेलाल भाई जी, ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रभारी ब्रह्माकुमारी कुमारी मधु, ब्रह्माकुमारी नम्रता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कृषि विज्ञान केंद्रि के अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमें इकवलीपटीस के पेड़ लगाने से बचना है क्योंकि वे पानी को बहुत ज्यादा अवशोषित करते हैं। वे पेड़ दलदली क्षेत्रों से निजात पाने के लिए लगाए जाते हैं । उन्होंने कहा कि हम पौधे लगाएं पर उन्हें संरक्षित जरूर करें। जनपद पंचायत सी.ई.ओ., बी.पी.तिवारी जी ने कहा कि हमें पीपल के वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि वे पेड़ 24 घंटे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। जिससे स्वास्थ्य को ठीक रखने में मदद मिलेगी । ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे तपस्वी राजयोगी ब्रह्माकुमार छोटेलाल भाई जी ने संस्था के मुख्यालय माउंट आबू की गतिविधि बताते हुए कहा कि प्रतिवर्ष वहां 30,000 पौधे लगाए जाते हैं और उन्हें संरक्षित किया जाता है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मधु ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कुमारी वर्षा ने पर्यावरण को संरक्षित करने के विषय को लेकर “संसार हो हरा-भरा, झूमेगी ये वसुंधरा” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने राजयोग कॉमेंट्री के द्वारा सभी के साथ मिलकर प्रकृति के तत्वों को पवित्रता के प्रकंपन प्रवाहित किए। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने सभी से प्रकृति को संरक्षित करने, पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा कराई। साथ ही साथ सभी से पर्यावरण संरक्षण के नारे लगवाए। अंत में ब्रह्माकुमारी मधु ने अतिथियों को संस्था द्वारा प्रकाशित होने वाली पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया।

Subscribe Newsletter