Rally for Shiv Jayanti Festival in Roorkee

Roorkee ( Uttarakhand ): The Brahma Kumaris of the Roorkee Centre organised rallies in connection with the Shivratri festival.

To celebrate Maha Shivratri in Roorkee, rallies were taken out from different areas by the Brahma Kumaris with an aim of delivering the Divine Message of God’s Descension on Earth to restore Happiness, Health and Peace in the World. Before commencing the Rallies, Shivdhwaj, the symbolic Flag of God Shiva, was hoisted by BK Gita, Centre in Charge.

The first of them was flagged off by local Councillor Rajeswari Kashyap and Senior Physician Dr. Vinay Gupta from Aadarsh Nagar, another was signaled by Former Scientist of CBRI, Mr. Gopal Raju from Vaishali Mandap in Ram Nagar, and one from the Centre of the Brahma Kumaris in South Civil Lines by Dr. Navneet Sharma, local Councillor. All these rallies passing through different routes finally ended at their Centre in Mahaveer Enclave.

Devotees of Shiva and Members of the Brahma Kumaris in large numbers took part in the rallies with great spirits, carrying placards of Divine Messages, distributing pamphlet containing the true Knowledge of Shiva and Shivratri.

BK Gita enlightened the public about the organization, how it is performing the greatest service of God in the World by imparting Spiritual Knowledge and creating a new Mankind of Noble Character. She inspired everyone to determine to let go their weaknesses and inner flaws.

These processions were led by sisters BK Priyanka, BK Rekha, BK Sapna, BK Poonam Sharma and brothers BK Krishna Chhabra, BK Shiva Kumar, BK Gopal Narsan, BK Bhoopal Singh, BK Kalyan Singh, BK Krupal Singh, BK Rajesh Sharma, BK Radha Raman, BK Laxman, BK Satish, BK Anil Kumar and many others to make the event lively.

News in Hindi:

शिव जयन्ती के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज ने निकाली शोभायात्राएं ,शिव ध्वज लहराकर किया यात्राओं का शुभारंभ ।
रूडकी : प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रूडकी सेवा केन्द्र के तत्वावधान में शिव जयन्ती के उपलक्ष्य में रूडकी नगर के मौहल्ला आदर्श नगर, रामनगर के वैशाली मंडप व दक्षिण सिविल लाइन्स की ब्रह्माकुमारीज पाठशाला से शिव शोभा यात्राओं का शुभारंभ शिव ध्वज लहराकर किया गया। सबसे पहले आदर्श नगर में रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता की उपस्थिति में स्थानीय पार्षद राजेश्वरी कश्यप व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनय गुप्ता ने ,रामनगर वैशाली मंडप से सीबीआरआई के पूर्व वैज्ञानिक गोपाल राजू ने तथा दक्षिण सिविल लाइन्स में स्थानीय पार्षद डॉ नवनीत शर्मा ने शिव ध्वज लहराकर शोभायात्रा की शुरुआत की। जिसमें बडी सख्ंया में शिवभक्तों ने हाथो में सदसन्देश की तख्तियां व ध्वज झण्डियां लेकर यात्रा की शोभा बढाई।इस अवसर पर संस्था से जुड़े भाई बहनों ने भगवान शिव का सच्चा ज्ञान यात्रा के दौरान आम लोगो को पम्पलेट के माध्यम से दिया।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता ने इस अवसर पर कहा कि ब्रहमाकुमारीज सस्ंथा विश्वभर में अध्यात्मिक ज्ञान देकर जनजन का चरित्र निर्माण कर रही है। जो परमात्मा की सबसे बडी सेवा
है। उन्होने सभी से अपने अन्दर की बुराई छोडने का सकंल्प लेने का आव्हान किया।
शोभायात्रा में परमात्मा शिव के सन्देश भी प्रदर्शित किए गए और शिवरात्रि का अध्यात्मिक महत्च समझाया गया।ये शोभायात्राएं अपने अपने गंतव्य से चलकर शांति,सदभाव व आध्यात्मिक सन्देश लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र महावीर एन्क्लेव पहुंच कर समाप्त हुई। जिसमे बीके प्रियंका, बीके शिव कुमार, बीके कृष्ण छाबड़ा, श्रीगोपाल नारसन, भोपाल सिंह, कल्याण सिंह, राजेश शर्मा, कृपाल सिंह, पूनम शर्मा, राधा रमण, लक्ष्मण, सतीश, अनिल कुमार, रेखा, सपना आदि शामिल रहे।

Subscribe Newsletter