Rakhi Celebrations Organized in “Om Shanti Oldage Home”

Bhilwara ( Rajasthan ): Under the auspices of the Brahma Kumaris, Rakhi celebrations were organized in “Om Shanti Oldage Home” at Harni Mahadev.  BK Taruna spoke about “Happiness: The Art of Living” and also taught the right method of meditation. She said that we should be free from the waste thoughts in our minds. In order to do this, she asked each one to focus on the Divine. She further spread the message to “Love the hater” too. Circumstances come, but in every circumstance we have a positive solution. A practical meditation session was conducted in which everyone enjoyed deep peace. A Rakhi ceremony was also celebrated which brought lots of happiness, and around 30 elders participated in the program.

ओम शांति व्रधार्श्रम’ में प्रवचन व् रक्षाबंधन कार्यक्रम

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विध्यालय के तत्वावधान में हरणी महादेव स्थित ‘ओम शांति व्रधार्श्रम’ में प्रवचन व् रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत ब्रह्माकुमारी तरुणा बहन नें ‘ खुशनुमः जीवन जीने की कला’ व् ध्यान की सही विधि बताई| तरुणा बहन नें कहा की हमारे मन में हर समय जो अंतर्द्वंद चलता रहता है उससे मुक्त बनें | इसके लिए मन को परमात्मा में लगायें तथा अपने  हर श्वास, हर संकल्प को सफल करें | नफरत करने वाले से भी प्रेम करें | परिस्थितियाँ तो आनी ही है किन्तु हमें हर परिस्थिति में मन को शांत रखना सीखना है | परमात्मा की स्मृति व् परमात्मा में मन को लगाने से ही मन की शांति प्राप्त होगी | उन्होंने कुछ समय के लिए राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया व् सभी नें गहन शांति की अनुभूति की | तत्पश्चात सभी को राखी बाँधी व् उनका मुख मीठा करवाया | कार्यक्रम में 30 वृद्ध लोग व् 10 कर्मचारी उपस्थित थे |

Subscribe Newsletter