Rakhi and Independence Day Celebrations at Shahkot Punjab

Shahkot ( Punjab ): Rakhi and Independence Day celebrations were organized at Brahma Kumaris Center Shahkot in which the Shahkot city head, the chief guest Satish Rehan hoisted the tricolor flag (trianga) on this special occasion.

BK Raj Philor, President of Navyug Sasthan Baksis Matharu, Arora Maha Sabha President Parveen Grover, Aam Aadmi Party’s urban chief Manoj Arora and other institutions participated with enthusiasm.

On this special occasion, the head of the city, Satish while glorifying the BK organization and the sisters, said that today even though I do not have time, I listened to the program for two hours.

The reason I heard is our President, Droupadi Murmu, who struggled so much in life and has seen sorrow, but the practice of Rajyoga and the love and nurture of BK sisters filled her life with happiness and peace.

BK Raj of Philor Center, while highlighting the importance of Rakhi to everyone on this special occasion, said that we are all children of God but due to not knowing our true nature, we have forgotten our true relation with God.

Center In-charge BK Tulsi shared with everyone the spiritual significance of Independence Day. All city residents and participants received Godly gifts. Chief of the city Satish, the chief of Navyug Sanstha, and the members of the Aam Aadmi Party were tied Godly rakhi.

News in Hindi:

सब सेन्टर शाहकोट से आज राखी और स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें शाहकोट शहर के प्रधान सतीश रेहान जी मुख अतिथि के रूप में आएं जिनके द्वारा तिरंगा फहराया गया इस ख़ास अवसर पर राज दीदी फिलोर, नवयुग सास्थान के प्रधान बकसिस मठरु,अरोड़ा महा सभा के प्रधान परवीन ग्रोवर, आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान मनोज अरोड़ा तथा अन्य सस्थान से उमंग उल्लास आय हुई थे

इस ख़ास अवसर पर शहर के प्रधान सतीश भाई जी सस्था और बहनों की  महिमा करते हुए कहा कि आज मेरे पास समय ना भी होते हुए भी मैं आज दो घण्टे का प्रोग्राम को पूरा सुना

क्यो सुना उसका कारण है हमारी अभी के बने राष्ट्रपति दरोपती मूर्मो जी जिनो ने आपने जीवन में इतना सगर्ष किया और दुख देखा लेकिन राजयोग के निमत अभ्यास और आप बहनों के सनेह और पालना ने उनके जीवन को सुख शान्ति से भर दिया।

फिलोर सेंटर के राज दीदी जी ने इस ख़ास अवसर पर सभी को राखी का महत्व  पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी इश्वर की सन्तान है लेकिन आपने वास्तविक सवरुप को न जानने के कारण आत्मा रूप में टीका,परमात्मा के साथ का संबंध सब भूल गए हैं।

सेन्टर इंचार्ज तुलसी दीदी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के आदियात्मिक रहस से अवगत करवाया आए हुए शहर के प्रधान सतीश भाई, नवयुग ससथा के प्रधान बक्सिश भाई और आम आदमी पार्टी के मेम्बर्स को ईश्वरीय सौगात भेट की ओर आय हुए सभी ब्राह्मण कुलभूषण और अन्य शहर निवासियों को राखी बांधी गई तिरंगा फहराया गया

Subscribe Newsletter