Rajyoga Workshop For Administrators By Brahma Kumaris Nagaur

Nagaur( Rajasthan): The Administrative Wing of Rajyoga Education And Research Foundation,  in collaboration with Brahma Kumaris of Nagaur, held a grand inauguration of ‘Azadi ka Amrit Mahotsav ‘ Project with a Rajyoga workshop for administrators at their service center.  This workshop was inaugurated with a candle lighting ceremony.  It was attended by many administrative officers of Nagaur, along with many prominent citizens.

BK Dr. Reena, while speaking on this occasion,  said that positive thinking should be given importance in daily life.  It will increase the work efficiency of administrators,  who face stressful situations in their daily routine.  Positive thinking increases decision making capacity,  which gets affected due to inner weaknesses.  It keeps both mind and body healthy.  It helps us to transform ourselves accordingly in changing situations.  She stressed the importance of adopting spirituality in life to the attendees.

BK Harish, Headquarters Coordinator of Administrative Wing from Mount Abu,  said that positive mindset is required for good results.  It helps satisfying everyone in public dealing.  Negative thinking creates stress and decreases work efficiency. One should cultivate the habit of highlighting the positive aspects of every situation.  Rajayoga makes the mind powerful.  He apprised the audience about the activities of the Brahma Kumaris in detail. Nationwide programs are being held under the Azadi ka Amrit Mahotsav Project of Brahma Kumaris.  He invited everyone to visit Mount Abu.  We can solve every problem in life with a positive mindset.

BK Basu coordinated this program.  BK Anita,  Incharge of the local Brahma Kumaris,  urged everyone to adopt spirituality in their lives.  She expressed gratitude towards everyone who attended this event. BK  Sheetal offered Godly gifts to all.

News in Hindi:

दैनिक दिनचर्या में सकारात्मक सोच को प्राथमिकता देने की जरूरत है। इससे प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य क्षमता में इजाफा होने के साथ बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकाले जा रहे प्रशासक सेवा प्रभाग का अभियान नागौर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभागार में  आयोजित कार्यशाला के दौरान  *बी.के .डॉ. रीना दीदी जी* ने यह बात कही।
इस दौरान *बी.के. डॉ. रीना दीदी* ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में रहते हुए कई मर्तबा दबाव महसूस होता है। वहीं कई मर्तबा निर्णय को लेकर असमंजस की स्थिति होती है। ऐसे में सकारात्मक सोच के माध्यम से स्वयं निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आतंरिक कमजोरियों के कारण कार्य एवं निर्णय प्रभावित होते हैं। सकारात्मक सोच तन और मन दोनो को स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह सोच न केवल जीवन को संतुलित रखने में मदद करती है, बल्कि रोजमर्रा के अनुभव को सुखद बना देती है। उन्होंने कहा कि इससे जीवन में किसी भी बदलाव के साथ खुद को भी बदलने में मदद मिलती है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से जीवन में आध्यात्म से जुड़ने की जरूरत जताई।
*माउंट आबू से पधारे प्रशासक सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक ब्रह्माकुमार राजयोगी भ्राता हरीश जी ने* ने कहा कि बेहतरीन परिणाम के लिए जीवन में सकारात्मक सोच जरूरी है। प्रशासनिक सेवा के दौरान अधिकारियों का आमजन से सीधा संपर्क रहता है। आपने कहा कि सकारात्मक सोच रखते हुए अपने पास आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को संतोषजनक जबाव देने का प्रयास करें। अगर कोई कार्य संभव नहीं है तो भी संबंधित व्यक्ति को संतोषजनक जबाव देते हुए आश्वस्त करें। उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच रखने से तनाव के साथ संबंधित व्यक्ति की कार्य क्षमता प्रभावित होती है। जबकि सकारात्मक सोच की बदौलत जीवन के हर क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम मिलते है। आपने कहा कि हम हम अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखेंगे तो उसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग खुश रहते है वे अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखते है। उन्होंने कार्यशालामें उपस्थित सभी से आग्रह करते हुऐ कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक पहलुओं पर जोर देने की वर्तमान में नितांत आवश्यकता है। भाईसाहब ने कहा कि राजयोग को अपनाने से मन को शक्ति मिलती है। उन्होंने राजयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी कार्य हो उसको मुस्करातें हुए संपादित करें।
*माउंट आबू प्रशासनिक विभाग के हरीश भाई जी* ने ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संगठन एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के जरिए मनुष्य के जीवन में आने वाली हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। आपने सभी को माउंट आबू का भी निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन *ब्रह्माकुमारी बसु बहन जी* ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नागौर शहर के कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
सेवाकेंद्र प्रभारी *बीके अनिता दीदी जी* ने सभी को ईश्वरीय संदेश देते हुए आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने का आह्वान किया दीदी जी ने उपस्थित सभी का कार्यक्रम में उपस्थित सभी का सबका स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के पश्चात *राजयोगिनी बी.के. शीतल दीदी जी* ने सभी को ईश्वरीय सौगात भेंट की।

Subscribe Newsletter