“Rajyoga of Brahma Kumaris is the way to attain peace” : Member of Parliament Krupal Tumane

‘The Centre for Peace’ – Rajyoga Meditation Hall inaugurated in Kamthi

Kamthi ( Maharashtra ) : New Sadbhawna Bhawan, a Rajyoga Meditation Hall was inaugurated under Ranala branch of Brahma Kumaris by Member of Parliament Krupal Tumane; MLA Tek Chand Savarkar; BK Rajni, BK Sarla, BK Ratanmala; BK Dev Kumar; Former MLA Devraj Rarke; Municipal Councillor Parinita Phuke; Village Panchayat Head Ranala, Pankaj Sawle  and many from different cities were present in the inaugural function.

Honourable Chandrashekhar Bawankule, Chief of BJP, Maharashtra, while congratulating everyone on the inauguration said that the organization has been working to establish peace in the world for the last several years. He thanked the organization for motivating the society for charitable work.

Chairperson of Agriculture and Rural Development Wing BK Sarla while extending her blessings said that world needs affection and strength today and also goodwill to enhance world unity, which the souls will experience at this place.

BK Mohini, Additional Chief of the Brahma Kumaris  from America, gave a video greeting message that many souls will come to the Rajyoga Centre through spiritual attraction and claim their inheritance of happiness and peace. She gave good wishes that all souls would achieve success by receiving blessings.

Extending his best wishes and praising the activities of the Brahma Kumaris, Member of Parliament Krupal Tumane said that the way to attain peace is the Rajyoga of Brahma Kumaris.

BK Premlata, in-charge service centre welcomed everyone. BK Rakhi from Bilaspur conducted the stage very nicely. Little girls enthralled the people with a dance performance.

Dr. Ajay Singh Rajput, Director of Organic Farming Training Centre of Govt. of India, while saluting the women power, honoured BK Sarla with a memento for her excellent work in the field of agriculture and congratulated the Brahma Kumari family. All members of village Panchayat and thousands brothers and sisters from Gondia, Nagpur, Vardha and other regions attended the function and accepted Brahma Bhojan in the end.

News In Hindi

ब्रह्मा कुमारी के राज योग मेडीटेशन हॉल का उद्घाटन – समाज के लिये शांति का केंद्र: बावनकुळे
———–
कामठी:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाखा रनाला में न्यू सद्भावना भवन के राजयोग मेडिटेशन हॉल का उद्घाटन माउंट आबू से आये हुए राज योगिनी ब्र.कु. सरला दिदिजी के हस्ते हुआ| इस समय सांसद कृपाल तुमाने, विधायक टेकचंद सावरकर,ब्र.कु रजनी दिदी, ब्र.कु रत्नमाला दिदी, माऊंट अबू के देवकुमार भाई, पूर्व आमदार देवरावजी रड़के ,नगर सेविका सौ. परिणीता फुके,रनाला ग्राम पंचायत सरपंच पंकज साबळे तथा विभिन्न शहरो से पाधारे ब्रह्मा कुमार भाई बहनो की उपस्थिती मे उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ| कार्यक्रम मे महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख माननीय चंद्रशेखरजी बावनकुळे ने उद्घाटन प्रसंग पर सभी को शुभकामनाये देते हुए कहा की विश्व मे शांति स्थापन करणे का कार्य संस्था पिछले कई सालो से कर रही है समाज को सत्कार्य के लिये प्रेरित करने के लिए संस्था का धन्यवाद किया |
कार्यक्रम मे माउंट आबु से आये कृषी व ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा राज योगिनी ब्रह्माकुमारी सरला दीदिजी ने अपने आशीर्वाचन सुनाते हुए कहा के विश्व को वर्तमान समय स्नेह और शक्ति की आवश्यकता आहे और साथी साथ विश्व एकता को बढाने के लिए सद्भावना की जरुरत है जो की यहा से आत्माए अनुभव करेगी इन शबदों मे शुभकामनाये दी |
पश्चिमे देशो (अमेरिका) के प्रमुख और ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी मोहिनी दिदीजि ने व्हिडिओ शुभकामना संदेश दिया की राज योग केंद्र में रुहानी आकर्षण से बहुत आत्मा आयेंगे और अपना सुख- शांती वर्सा लेगी और सभी आत्माओं के द्वारा दुआए प्राप्त होकर सफलता प्राप्त होते रहेगी ऐसी शुभकामना दी|
शांति मिलने का मार्ग ब्रह्मा कुमारी का राजयोग बताते हुये विद्यालय की गतीविधियों की सरहाना कर सांसद श्री कृपाल तुमाने अपनी शुभकामना दी|
कार्यक्रम सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने सभी का स्वागत सन्मान किया| बिलासपुर से आयी ब्रह्मकुमारी राखी दिदीने कार्यक्रम का समा बांधते हुए बहुत सुंदर मंच संचालन किया| कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए छोटी छोटी कुमारियों ने डान्स प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया|
भारत सरकार के जैविक खेती प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर डॉ. अजयसिंह राजपूत सर ने मातृशक्ती को वंदन करते हुए खेति क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य के लिये राज योगिनी ब्र. कु. सरला दिदिजि को स्मृतिचिन्ह देकर सन्मानीत किया| और सभी ब्रह्मा कुमारिज परीवार को बधाई दीं|
कार्यक्रम मे विषेश अतिथी के रूप में विधायक श्री टेकचंद सावरकर,सभी ग्राम पंचायत सदस्य, गोंदिया ,नागपूर,वर्धा तथा विदर्भ क्षेत्र से हजारों भाई बहने कार्यक्रम मे शामिल हूये और कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया|

Subscribe Newsletter